Ad

Tag: Delhi elections

“आप” पार्टी ने दिल्ली में अपनी धमक से “झाड़ू” कल्चर के अस्तित्व को खतरे में डाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविन्द केजरीवाल ने कमाल कर ही दिया|दिल्ली में एक साथ झाड़ू लगा कर बाहुबली+धनबलि+दुष्प्रचारी कांग्रेस+भाजपा+सपा+बसपा+जे डी[यूं]आदि आदि को ईमान दारी से २८ सीटों से किनारे[Trash] कर दिया |ओये अब २०१४ में देश भर के लिए होने वाले चुनावों में वैकल्पिक राजनीती खड़ी करके दिखा देंगे

झल्ला

ओहो भापा जी फिर तो बधाईयां +मुबारकां दे नाल ढेरों सारी कांग्रेचुलेशनास |लेकिन आप जी की इस जीत से बेचारे झाड़ू बनाने और लगाने वालों की शामत आ सकती है |हारी हुई पार्टियां झाड़ू संस्कृति को देश से गायब[ERASE]करने को तुल जाएंगी इसीलिए झल्ले विचारानुसार कृपया करके झाड़ू बनाने और लगाने वालों को इनके कहर से बचाने के लिए लाल किला /राम लीला ग्राउंड पर एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन [Precautionary]कर ही डालो

Vijendra Gupta will contest from New Delhi Against Chief Minister Smt. Sheila Dikshit and Arvind Kejriwal

Bharatiya Janata Party[B J P] Declared list of [62] candidates for General Elections to the Legislative Assembly of Delhi. met today under The Central Election Committee Declared List Of Candidates For third States ie Delhi today
List Of Candidates for Mizoram And Madhya Pradesh [2nd list]have also been declared.
The Central Election Committee ,Meeting Under The Presidentship of Shri Rajnath Singh, was attended by L.K. Advani + Dr. Murali Manohar Joshi + M. Venkaiah Naidu + Nitin Gadkari + Smt. Sushma Swaraj + Arun Jaitley and all the members of the Central Election Committee of the BJP.
The committee has decided the 62 names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Delhi.Few Are Given Below:
[40]=Ex State President Vijendra Gupta will contest from New Delhi In A Triangle Fight Against Chief Minister Smt. Sheila Dikshit and Arvind Kejriwal
[21] One Muslim Candidate Moh. Nizamuddin, Advocate has been given ticket from Matia Mahal
[50]Ajay Malhotra Son Of V K Malhotra has been accommodated in Greater Kailash
[60]The Chief Ministerial Candidate Dr. Harsh Vardhan will contest from=Krishna Nagar

“आप” ने नांगलोई के लिए ५ सम्भावित प्रत्याशिओं के नाम ज़ारी किये

आम आदमी पार्टी [आप]ने नांगलोई विधानसभा की सीट के लिए संभावित ५ प्रत्याशिओं के नाम ज़ारी किये इनका विवरण निम्न है :
[1]नाम – भारती
पता – अम्बिका एन्क्लेव, निहाल विहार, नांगलोई
शिक्षा – MA (Eco), B.ED
आजीविका – परिवार पर आश्रित
[2] नाम – नवीन मेहता
पता – सुंदर विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – स्नातक
आजीविका – ट्रेडिंग एवं भवन निर्माण
[3]नाम – नितिन यादव
पता – भेरा एन्क्लेव, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – B. Engineering (2006, Australia)
आजीविका – नौकरी
[4]नाम – रणबीर सिंह
पता – मिया वाली नगर, पीरा गढ़ी, नई दिल्ली
शिक्षा – हायर सेकेंड्री
आजीविका – किराया
[5]नाम – राजिंदर सिंह पवार
पता – ज्वाला हेडी मार्किट, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – मैट्रिक
आजीविका – एक ज्वैलरी की दुकान है और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है

पोस्टर फाड़ कर शाहिद कपूर हिट नहीं हुए, “आप”ने भी अपने पोस्टर बचाने केलिए हाई कोर्ट में फरयाद डाल दी

पोस्टर फाड़ कर निकले बॉलीवुडी शाहिद कपूर बेशक हिट नहीं हुए शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली में अपने चुनावी पोस्टर लगाने +बचाने की मुहीम शुरू कर दी है इसके लिए पार्टी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है| माननीय कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पोलिस+दिल्ली की सरकार और इलेक्शन कमीशन को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है|इस केस की नेक्स्ट हियरिंग के लिए १५ नवम्बर की तारीख लग गई है|
“आप” पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में निजी सम्पत्तियों पर लगे “आप” पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और इन्हें लगाने से मनाही की जा रही है|ऐसा इलेक्शन कमीशन के आदेशों पर हो रहा है| पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता पर कुठाराघात बताया है|

भाजपा ने दिल्ली विधानसभा के लिए डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना ही दिया

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा के लिए चार दिसंबर को होने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया|
डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के फ़ैसले की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला सर्वसम्मति से किया है और इसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल की सहमति शामिल है|
इससे पहले विजय गोएल को प्रबल उम्मीद वार माना जा रहा था ये खबरें भी आ रही थी कि गोयल हर्षवर्धन की उम्मीदवारी को लेकर नाराज़ चल रहे हैं. डॉ. हर्षवर्धन के नाम की घोषणा के बाद संवाददाताओं से विजय गोयल ने कहा, इसका खंडन भी कर दिया |इसके अलावा दौड़ में पिछड़ने वाले गोयल ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड का फैसला अंतिम है और वो इस फैसले से निराश नहीं हैं| उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अपील की कि वो हर्षवर्धन का साथ दें.
डॉ हर्षवर्धन पेशे से नाक कान गला विशेषज्ञ हैं और आम कार्यकर्ताओं के बीच अपनी इमानदारी के लिए लोकप्रिय भी है. इस घोषणा के साथ ही उन्हें अब शीला दीक्षित की अगुवाई वाली कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के रूप में अरविंद केजरीवाल से मिल रही चुनौतियों के अलावा प्याज सहित दूसरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भारी तेजी का सामना भी करना पड़ेगा|

Meeting Of Central Board Of B J P

Meeting Of Central Board Of B J P


लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि, “भाजपा की विजय यात्रा का आरंभ दिल्ली से हुआ था. पहली लोकसभा की सीट हमने दिल्ली में नई दिल्ली की सीट जीती थी.”
“भाजपा की विजय यात्रा का आरंभ दिल्ली से हुआ था. पहली लोकसभा की सीट हमने दिल्ली में नई दिल्ली की सीट जीती थी”
आडवाणी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से लेकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा की ही जीत होगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो फैसला किया है, इसके कल्याणकारी परिणाम देखने को मिलेंगे.
इस बीच आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने तत्काल टिपण्णी करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के दबाब के कारण दिल्ली का चुनाव ईमानदारी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा|
. इसी कारण चुनाव से एक महीने पहले भाजपा को भ्रष्ट नेता बदलना पड़ा है.
उन्होंने हर्षवर्धन को भाजपा का मनमोहन सिंह बताया

“आप” पार्टी ने राजेंदर नगर से विजेंदर गर्ग और मादीपुर से गिरीश सोनी को टिकट दिए

आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली की[१] राजेंदर नगर और [२]मादीपुर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है| राजेंदर नगर से विजेंदर गर्ग (विजय गर्ग) और मादीपुर से गिरीश सोनी को चुनाव टिकट दिए गए हैं |इस सूची के साथ पार्टी ने कुल 56 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है|
[१]राजेंदर नगर से “आप” प्रत्याशी विजेंदर गर्ग पिछले कई सालो से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे और कई अहम पदों पर रहे है| विजेंदर गर्ग अपने परिवार सहित पिछले कई दशकों से समाजसेवा के कार्य करते रहे है. अपने इलाके में समय-समय पर रक्त दान, एड्स जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर भी लगवाते रहे हैं.
[२]मादीपुर से गिरीश सोनी ने 1980 से ‘भारत की जनवादी नौजवान सभा’ के साथ काम किया और मादीपुर के महासचिव के पद पर रहते हुए शिक्षा एवं रोजगार के लिए संघर्षरत आम आदमी की आवाज बने| गिरीश सोनी की समाज में साफ़ छवि है एवं इलाके की समस्याओं के लिए लोगों के साथ मिलकर लड़ते रहे हैं. बिजली-पानी आन्दोलन के दौरान गिरीश सोनी ने घर-घर जाकर लोगों को आन्दोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

दिल्ली विधान सभा के चुनावों में भाजपा ने अपने प्रभारी नितिन गडकरी को एक और सहयोगी दिया

दिल्ली विधान सभा के चुनावों में भाजपा ने अपने प्रभारी नितिन गडकरी को एक और सहयोगी प्रदान किया है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने आर के सिन्हा को नितिन गडकरी का सहायक नियुक्त किया है||गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को दिल्ली विधान सभा के चुनावों का प्रभारी बनाया गया है|क्रिकेटर नव जोत सिंह सिद्धू उनके सहयोगी हैं इसके अलावा अब श्री सिन्हा भी श्री गडकरी को सहयोग प्रदान करेंगे|

“आप” ने दिल्ली की सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी

आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली की सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी जिसमे युवाओं को प्राथमिकता दी गई है|
आप ने सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट में [१]बुराड़ी,[२] द्वारका,[३] गांधीनगर,[४] जनकपुरी,[५] करोलबाग [६]महरौली सीट से प्रत्याशियों के नाम तय किए. इसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस से जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है.
पार्टी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली की बुराड़ी सीट से संजीव झा को प्रत्याशी बनाया है. कानून के विद्यार्थी संजीव झा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए युवा मंच के गठन में अहम भूमिका निभाई है. पार्टी बनने के बाद भी कई जिम्मेदारीपूर्ण दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड कांस्टेबल कृष्ण कुमार राठी को पार्टी ने मुंडका क्षेत्र से पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है.
द्वारका सीट से चुनाव लड़ने का दायित्व रवि सूर्यान को सौंपा गया है. श्री रवि भाजपा के सागरपुर मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ, युवा मोर्चा के अध्यक्ष और फिर भाजपा के दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी भी रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली की गांधीनगर सीट से पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनिल कुमार वाजपेयी को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.
करोलबाग(सु.) सीट से एक युवा समाजसेवी विशेष रवि पार्टी के प्रत्याशी होंगे. विशेष रवि दिल्ली विकास संस्था के सचिव हैं इन्होने गरीब कन्याओं के विवाह के लिए साल में दो बार सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन, किया
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी सीट से राजेश ऋषि को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
महरौली सीट से नरेंद्र सेजवाल को चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

“आप” पार्टी ने पारदर्शिता कायम रखते हुए तीसरी सूची में ९ सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की

दिल्ली की राजनीती में शीला दीक्षित के वर्चस्व को चुनौती देने उतरी आम आदमी पार्टी[आप]ने आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची में नौ सीटों की घोषणा की है|
पार्टी द्वारा जारी विघ्य्प्ती के अनुसार 26/11 हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले एनएसजी कमांडो सुरेंद्र कुमार दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे
26/11 के मुंबई हमले में आतंकियों से लोहा लेने वाले कमांडो सुरेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली कैंट सीट से चुनाव लड़ेंगे. शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के नेतृत्व में कमांडो सुरेंद्र सिंह ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर में हिस्सा लिया और आतंकियों से आमने-सामने की लड़ाई में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सुरेंद्र ने दिल्ली कैंट क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था.
पार्टी ने 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी हिंसा के शिकार परिवार से आने वाले जगदीप सिंह को हरिनगर से प्रत्याशी बनाया है. जगदीप सिंह ने 1984 में हुए कत्लेआम में अपने पिता को गंवाया था.
लक्ष्मीनगर सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वर्तमान पार्षद विनोद कुमार बिन्नी को सौंपी है. बिन्नी लगातार दो बार से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी निगम पार्षद का चुनाव जीते हैं. ये दिल्ली के एकमात्र ऐसे पार्षद हैं जिनके क्षेत्र में नगर निगम के कार्य मोहल्ला सभाओं के माध्यम से जनता द्वारा तय किए जाते हैं.
आम आदमी पार्टी आज नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर रही है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति(पीएसी) ने सोमवार को बैठक कर इन सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट पर चर्चा की और उम्मीदवारों के नाम तय किए. जिन नौ सीटों के लिए नाम घोषित किए जा रहे हैं, वह निम्नवत हैः
[१]बल्लीमारान- फरहाना अंजुम
[२]दिल्ली कैंट- कमांडो सुरेंद्र सिंह
[३]गोकुलपुर(सु,)- देवीदयाल उर्फ पप्पू मूर्तिवाले
[४]हरिनगर- जगदीप सिंह
[५]करावलनगर- कपिल मिश्रा
[६]लक्ष्मीनगर- विनोद कुमार बिन्नी
[७]नरेला- बलजीत सिंह मान
[८]संगम विहार- दिनेश मोहनिया
[९]तिमारपुर- रजनी
इस तीसरी सूची में आरटीआई एक्टिविस्टों और पर्यावरण एक्टिविस्ट को भी शामिल किया गया है. इन नौ प्रत्याशियों में से दो महिलाएं हैं. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 29 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
भारतीय राजनीति में संभवत यह पहली बार हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का नाम, जनता से रायशुमारी और कार्यकर्ताओं की पसंदगी जानने के बाद इतनी पारदर्शिता से तय कर रहा है.

“आप” पार्टी ने चौथी शार्टलिस्ट में छह सीटों के लिए १४ संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

छह सीटों के लिए पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की शॉर्टलिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी[आप]ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चौथी शॉर्टलिस्ट में छह सीटों के लिए १४ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है|. इनमें[१] अंबेडकर नगर, [२]मॉडल टाउन, [३]महरौली, [४]रोहतास नगर,[५] सीलमपुर, [६]शकूरबस्ती शामिल हैं
. इन छह सीटों के लिए कुल 74 आवेदन आए थे. पार्टी के संभावित प्रत्य़ाशियों की इस सूची में सेना से रिटायर्ड लोग, वकील, आर्किटेक्ट, सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों के साथ चर्चा के बाद 14 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किया. पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. 11 अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.