Ad

Tag: delhi govt.

केजरीवाल जी!आटा फ्री में दो और भुस्सी चोकर की कीमत बैंक खाते में डालो

झल्लीगल्लां
दिल्लीआपपार्टी का चेयर लीडर
cartoon cheeyar leader aap partyओए झल्लेया! ये केंद्र की सरकार हमे कुछ करने ही नही दे रही।हसाडे कर्मठ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बकायदा प्रेसकॉन्फ्रेंस करकेकेंद्र सरकार पर ‘घर-घर राशन’ योजना रोकने का आरोप लगा दिया है
केजरीवाल साहब ने एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि इस योजना को लागू करने की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं और अगले हफ्ते से इसे लागू किया जाना था लेकिन दो दिन पहले केंद्र सरकार ने योजना पर रोक लगा दी।
ओए देश 75 साल से राशन माफिया के चंगुल में है और गरीबों के लिए कागज़ों पर राशन जारी होता है।और केंद्र में मोदी सरकार इस बुराई को दूर नही करने दे रही।
ओए !कोरोना काल में यह योजना सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू होनी चाहिए, क्योंकि राशन की दुकानें ‘सुपरस्प्रेडर’ (महामारी के अत्यधिक प्रसार वाली जगह) हैं।
झल्ला
चतुर सुजाण जी
गेंहू के बजाय आटा दे रहे हो।2 ₹ पिसाई वसूल रहे हो।यदि जनता का भला करना चाहते हो तो फ्री में आटा वितरित करो और आटा पिसाई से जो भुस्सी चोकर निकलेगी उसकी कीमत भी लाभार्थी केबैंक खाते में डलवा दो तो कोई आदर्श बात बने।

दिल्ली,पँजांब सरकारें (अ)विश्वसनीयता के चलते विदेशी टीके नही ले पाए

झल्लीगल्लां
नवयुवक
ओए झल्लेया! हसाडे नाल ये क्या मख़ौल हो रहा है ? केंद्र टीके नही दे रही और मोडर्ना फाइजर जैसी व्यवसायिक कम्पनियां भी राज्यों को टीके नहीबेच रही।कहती हैं कि सीधे केंद्र सरकार से ही सौदा करेंगी।ऐसे तो हमे टीके लगण से रहे ।महामारी जाणे से रही।
झल्ला
झल्ला
यारा!ये दिल्ली,पँजांब,राजस्थान वाले कुछ ज्यादा ही चतुराई दिखा रहे हैं।लगता है कमीशनखोरी के चक्कर मे पहले केंद्र के टीकाकरण अभियान का विरोध किया फिर विदेशों से सीधे आयात करने का जुगाड़ लगाया मगर विदेशों में अपनी प्रश्नवाचक विश्वसनीयता के चलते औंधे मुंह गिरे।माया मिली ना राम।मुझे विश्वास है कि टीके लगेंगे और सबको लगेंगे।

कोरोना के भमबड़भूसे से त्रस्त सियासतदां मुल्क को लॉक डाउन की गदिघेड़ में डाल रहे

झल्लीगल्लां
चिन्तितनागरिक
Corona Lock Downओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है? सियासतदां तो हसाडे सोण मुल्क को किस गदिगेड़ में डाले जा रहे हैं??
पहले कहते तो कि लॉकडाउन नही लगेगा ,और अब दिल्ली,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,पंजाब ,राजस्थान आदि में किसी न किसी छद्म नाम से 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया।ओये मजदूर बेचारे फिर पलायन को मजबूर होने लग गए
झल्ला
भापाझल्ला जी! कोरोना किसी के भी काबू में नही आ रहा शायद इसीलिए भम्भडभूसे में डाले रखना चाहते हैं।

Delhi to Live with Lockdown Till May 17

( Delhi,May 9) Delhi to Live with Lockdown Till May 17
Chief Minister Arvind Kejriwal said on Sunday that ongoing lockdown in Delhi will be extended for another week up to May 17 morning and Metro train services will be halted during the period,
He said although COVID-19 cases have come down in the last few days, but any slackness would squander the gains achieved so far in the current wave of the pandemic.
The Delhi government had been forced to impose lockdown amid a steep rise in COVID-19 cases on April 20.

कोरोना संकट को सेना के पाले में डालने को सियासी उधेड़बुन शुरू

झल्लीगल्लां
चिंतितबुद्धिजीवी
ओए झल्लेया!ये क्या भम्बड़भूसे में मुल्क को धकेला जा रहा है।पहले तो सियासतदां मीलों लम्बे दावे करके सत्ता कब्जा लेते हैं फिर जरा सी मुसीबत गले पड़ते ही सेना की मदद की गुहार लगाने लगते है।यहां तक माननीय न्यायालय भी सेना की बात करने लग गए।दिल्ली राज्य और हरयाणा पहले ही हाथ खड़े कर चुके है।
झल्ला
भापा जी!
मुश्किल वक्तों में सेना ने हमेशा मुल्क को उबारा है और कॉरोनानुसरों के वर्तमान संकट में तो सेवानिवर्त डिफेंस डॉक्टर्स ने e संजीवनी पर ओ पी डी भी सम्भाल ली है लेकिन ये कोरोना संकट किसी एक छेत्र में आये भूकम्प/बाढ़ आदि का नही वरण समूचे राष्टीय आपदा का है और पूरे राष्ट्र की कमान आर्मी को देने के दुष्परिणाम भी हो सकते है।इसीलिए विपक्ष+सरकारों और जनता को मिल कर ही कोरोना से मुकाबिला करना होगा ।

केजरीवाल ने दिल्ली में अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन लगाया

(नयी दिल्ली)केजरीवाल ने दिल्ली में अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन लगाया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात को दस बजे से लेकर अगले सोमवार को तड़के पांच बजे तक छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 25,500 के लगभग बनी हुई है तथा स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बहुत बढ़ गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन की बहुत आवश्यकता है।
फ़ाइल फोटो

दिल्ली में अब न्यूनतम 21 वर्ष वाले शराब का सेवन कर सकेंगे

(नई दिल्ली) दिल्ली में शराब सेवन की आयु घटा कर 21 वर्ष हुई
उपमुख्यमंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस को बताया कि शराब माफिया के चंगुल से इस व्यवसाय को बचाने के लिए एक्साइज नीति में व्यापक बदलाव किए गए हैं जिसके अंतर्गत अब दिल्ली राजधानी में शराब की नयी दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी
इसके अलावा प्रदेश सरकार अब राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कोई भी दुकान संचालित नहीं करेगी। शराब के सेवन के लिए न्यूनतम उम्र घटा कर 21 साल की जाएगी :

दिल्ली की सरकार ने “कोरोना” की आपदा को “चलान” अवसर में बदला

#भयभीतदिल्लीवासी
ओए झल्लेया! ये हसाडी सोणी दिल्ली में क्या हो रहा है???
ओए #कॉरोनानुसरों के नाम पर दिल्लीवासियों को लूटा जा रहा है। दो दर्जन स्थानों को पुनः लॉकडाउन कर दिया ।यत्र तत्र सर्वत्र चलान की दस्ती पर्चियां काटी जा रही है ।पांच सौ ₹ से बढ़ा कर जुर्माना दो हजार ₹ कर दिया गया है।इसका ब्यौरा भी कही नही है ।
#झल्ला
भापा जी! आपजी की दिल्ली सरकार ने आपदा को अवसर में बदल लिया है।अभी तक लगभग पांच लाख लोगों के चालान काटे जा चुके हैं ।पांच सौ ₹ प्रति के हिसाब से 25 करोड़ ₹ की वसूली हो चुकी है ।अब दो हजार की वसूली शुरू हो गई है ,है ना आपदा में अवसर??

Manish Sisodia Hospitalised in LNJP Due to COVID-19

(New Delhi) Deputy CM Sisodia hospitalised due to COVID-19
Deputy Chief Minister Manish Sisodia was admitted to the ICU of the Delhi government-run LNJP Hospital on Wednesday due to coronavirus infection, and his condition is stable
The 48-year-old Aam Aadmi Party leader was admitted to the Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital at around 4 PM after he complained of fever and low oxygen level, an official said, adding that he is under observation.
According to officials, Sisodia is being kept in the Intensive Care Unit as a precautionary measure and is on oxygen support.
Sisodia had tested positive for the infection on September 14 and was in home isolation.
He was unable to attend the one-day assembly session on September 14 since he had tested positive.
Sisodia is the second Cabinet minister in the Arvind Kejriwal government to get COVID-19 infection after Health Minister Satyendar Jain.

Delhi Govt Seeks ₹ 5,K Cr from Centre to Pay Salaries

(New Delhi)Delhi Govt Seeks ₹ 5,K Cr from Centre to Pay Salaries
The Delhi government has demanded Rs 5,000 crore assistance from the Centre to be able to pay salaries to its employees, Deputy Chief Minister Manish Sisodia said on Sunday.
Sisodia, who also holds the finance department charge, said the Delhi government requires Rs 3,500 crore per month to pay salaries to its employees and to meet other needs.
“However in past two months, our GST collection has been only Rs 500 crore each month. We need at least Rs 7,000 crore to be able to pay salaries to our employees many of whom are discharging frontline duties against the coronavirus epidemic,” Sisodia said in a press conference.
The Deputy CM said that in a letter to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, he had demanded Rs 5,000 crore from the Centre as Delhi did not get anything from the disaster relief fund that was given to other states.