Ad

Tag: Delhi Police

पोलिस ने राहुल गांधी की जाँच को रूटीन सिक्योरिटी जांच कहा,कांग्रेस ने जासूसी बता गृहमंत्री का पुतला फूँका

[नई दिल्ली]पोलिस ने राहुल गांधी की जाँच को रूटीन सिक्योरिटी जांच कहा,कांग्रेस ने जासूसी बता गृहमंत्री का पुतला फूँकापोलिस कमिशनर बस्सी ने राहुल गांधी के घर पर पोलिस की पूछताछ को रूटीन सिक्योरिटी जांच बताया |गौरतलब है कि राहुल गांधी छुट्टियों पर हैं
कांग्रेस ने इसे जासूसी बता कर ग्रहमंत्री का पुतला फूँका
कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी कराने का आरोप लगाया जबकि दिल्ली पोलिस ने इसे रूटीन जाँच बताया है
जानकरी के अनुसार आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के घर जाकर दिल्ली पोलिस ने पूछ ताछ की
दिल्ली पुलिस की एक टीम पूछताछ करने के लिए आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची |बताया गया है कि यह पूछताछ कुछ पोलिस कर्मियों द्वारा राहुल गांधी के बारे में कथित तौर पर जानकारी मांगने से संबंधित थी ये पोलिस कर्मी राहुल गांधी के निवास पर गए थे
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त : जतिन नरवाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम राहुल गांधी के तुगलक मार्ग स्थित आवास पर इस मामले और घटनाक्रम को लेकर पूछताछ के लिए पहुंची थी। |आक्रोशित कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला भी फूंका
पोलिस कमिशनर बी एस बस्सी ने मीडिया के समक्ष किसी भी प्रकार की जासूसी से इंकार करते हुए बताया कि यह केवल रूटीन जाँच थी और सुरक्षा के मध्यनजर ऐसा किया जाता रहा है राहुल के आलावा भी अनेकों नेताओं के निवास पर जा कर पूछताछ की गई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मंदिर मार्ग पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। वाल्मीकि बस्ती जाते हुए उन्होंने सरकारी काफिले को मंदिर मार्ग पुलिस थाने पर रोकने के लिए कहा। वहां पर गंदगी देखकर प्रधानमंत्री ने स्वयं झाडू उठाकर सफाई की। पुलिस अधिकारी यह देखकर उनकी ओर दौड़े। प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि बस्ती जाने से पूर्व पुलिस अधिकारियों से साफ-सफाई रखने के लिए कहा। जिसके पश्चात पोलिस कर्मी भी सफाई करते देखे गए
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi cleaning the premises of Mandir Marg Police Station during his surprise visit, in New Delhi on October 02, 2014.

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help
-Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today met the family of dowry victim, late Neha Yadav, who had succumbed to her burn injuries on July 2.
AAP Top Brass Leader met Neha’s Father Birender Yadav and assured all possible help to the family in their fight for justice. Neha’s father told Arvind Kejriwal that Neha’s in-laws were forcing them to vacate the house in Indra Park, Sagarpur, West Delhi, where Neha and her two children, [1]10 year old daughter Khushi and[2] six year old sonRohit were staying with her.
Neha’s family also told that Neha’s in-laws are also issuing threats and the police were not taking any action.
Arvind Kejriwal and Sanjay Singh told the family that party leader and former Delhi minister Rakhi Birla would follow up the case and would ensure stern police action against the culprits.
After this meeting, Rakhi Birla took Neha’s family to the DCP (West) Suman Goyal’s office. In their meeting with the DCP, Neha’s family complained about inaction of local police officials. The DCP assured of prompt action in the case. Rakhi demanded that the investigation be concluded as soon as possible and a chargesheet be filed against the culprits.
She also demanded that Neha’s family be given due protection.
photo Source :AAP

Z category of security Episode,Is A Mischievious Minting Of Controversies: AAP Party

While Rebutted Z category of security Episode, AAP Party Has Called It mischievious and misleading news
The Aam Aadmi Party (AAP) takes strong exception to mischievious and misleading news reports in a section of the media that its party convenor Arvind Kejriwal had accepted Z category of security when he was the chief minister of Delhi.
It is shocking that the said report attributed to unnamed sources has disregarded facts and relied on fiction apparently at the behest of Ministry of Home Affairs and Delhi Police.
In A Press Release It Is Stated ” Arvind Kejriwal has consistently refused to accept any such category of security since he became the chief minister on December 28, 2013, and his written statements have been in public domain as well as with the top Police brass.
The AAP condemns repeated attempts by a section of the media, including some newspapers and TV channels to run stories with the sole intention of twisting facts to mint unnecessary controversies with the sole intention of diverting attention from the pro-people issues being raised by the party leadership.”The AAP has now demanded that the Indian Express which has claimed Arvind Kejriwal accepted Z category of security should put in public domain the letter of acceptance to substantiate its claim, since the fact is that whenever the central government or Delhi Police made the offer to Kejriwal, he repeatedly put it on record that he did not require any such security.
The said story which refers to home ministry and Delhi Police also raises an important question about the real intention of these authorities, who have been changing their stand consistently on the issue according to their convenience.
The real intention behind this motivated campaign appears to be highly suspect. By giving credence to unsubstantiated news reports, the MHA and Delhi Police only appear to be encouraging unwanted elements to take advantage of the situation at this delicate timing when the Lok Sabha election campaign is underway.
The AAP Has appealed to its volunteers and the public to ignore such campaigns and continue to focus on the real issues of corruption, communalism, dynastic politics and criminalisation during the coming elections.

दिल्ली में”आप”की सरकार ने अपनी हड़ताल को समाप्त किया

आम आदमी पार्टी के आंदोलन को समाप्त कराने के लिए उपराज्य पाल और “आप” पार्टी ने मध्य मार्ग अपनाते हुए आप पार्टी की मांगे आंशिक रूप से मान ली गई हैं जिसके फलस्वरूप रात्रि पौने आठ बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया | दो पोलिस थाना के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और दो दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है
धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी[ आप] के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में १० प्रदर्शन कारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री [धरना एक्सपर्ट] अरविंद केजरीवाल के धरने के दूसरे दिन आज “आप” टोपी’ लगाए टोलियों में आ रहे उत्साही लोगों के एक समूह धरना स्थल के चारों ओर लगाए गए अवरोधकों को परिचय पत्र दिखाए बगैर पार कर गये इस पर जब तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने का प्रयास किया तो झड़पें भी हुईं लेकिन दूसरे तरफ ऐसे आन्दोलनों से प्रभावशून्य [ immune]हो चुके केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कार्यवाही को जांच रिपोर्ट की प्राप्ति तक टाल दिया | मात्र पांच दिनों के बाद २६ जनवरी के समारोह के मद्दे नजर अरविन्द केजरीवाल ने भी दबाब बनाते हुए अपने रूख से पीछे नहीं हटने का संकेत दिया है और केंद्र से समझौते से इंकार किया और चेतावनी देते हुए कहा कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा इससे गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।दिल्ली के उप राज्य पाल [एल जी] ने गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया
गौरतलब है कि चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठे थे |
दक्षिणी दिल्ली में पिछले सप्ताह कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से इंकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं| ड्यूटी में कथित लापरवाही के कारण दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर इस विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर के 1 बजे तक नार्थ ब्लॉक के निकट के चार मेट्रो स्टेशन भी बंद रखे गए

“आप” जी दिल्ली में शराब माफिआ को क्रेक करने के लिए एक करोड़ के दसवें हिस्से का इनाम भी घोषित कर दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

“आप” पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे केजरीवाल का प्रशासनिक कमाल|ओये अपने चुनावी घोषणा पत्र की दूसरी क्लाज को पूरा करते हुए शराब माफिआ के हाथों शहीद हुए कांस्टेबिल “विनोद” के परिजनों को एक करोड़ रुपयों की सहायता राशि का एलान कर दिया है ओये अब पोलिस वाले भी बदमाशों का मुकाबिला करने के लिए सीना फुला कर आगे जायेंगे

झल्ला

ये राशि अगर लाल फीताशाही में नहीं फंसी तो वाकई हौंसला अफजाई है नहीं तो जग हसाई होगी |खैर इसके लिए बधाई लेकिन झल्लेविचारनुसार अगर इसके अलावा शराब माफिआ गैंग को क्रेक करने के लिए एक करोड़ की राशि का दस प्रतिशत भी घोषित कर दिया जाये तो खजाने पर आने वाले समय में एक करोड़ का भार नहीं पड़ेगा और कांस्टेबिल विनोद जैसी प्रतिभाएं देश सेवा के लिए जीवित रहेंगी

युवा छाया पत्रकार के सभी बलात्कारी गिरफ्तार:पांचवा आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया

[मुम्बई]: छाया पत्रकार के बलात्कार के पाँचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं| पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जबकि चौथे आरोपी कासिम बंगाली को कल देर रात मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया था| मुंबई में दिन दहाड़े एक युवा फोटो पत्रकार से बर्बर सामूहिक बलात्कार के इस घिनौने मामले में घटना के तीन दिन बाद सभी पांचों आरोपियों की दिखा दी गई है|सूत्रों के अनुसार इस अपराध को मोबाईल पर रिकार्ड भी किया गया था लेकिन पोलिस द्वारा इस मोबाइल की बरामदगी नहीं दिखाई जा सकी है|बताया जा रहा है कि मोबाईल की तलाश जारी है| यह भी ज्ञात हुआ है कि एक आरोपी के परिजन आरोपी को नाबालिग साबित करने के लिए सबूत जुटाने में जुटे हैं|
तीन दिन पूर्व हुई सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है । सड़क से संसद तक इसके विरुद्ध आक्रोश और क्षोभ व्यक्त किया जा रहा है|

“आप” के प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया

आम आदमी पार्टी के शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र सेप्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दंगा भड़काने के आअरोप में दिल्ली पोलिस ने गिरफ्तारकिया |:पार्टी ने पुलिस पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है|
शकूर बस्ती विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। सत्येंद्र जैन मीरा बाग बस्ती में बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों के साथ रिपोर्ट लिखवाने थाने थे। पार्टी प्रवक्ता का आरोप है कि पुलिस अपनी चिर-परिचित कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस मामले को भी राजनैतिक दबाव के चलते रफा-दफा करना चाहती थी। सत्येंद्र जैन और आम अदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया किंतु यह कह कर आरोपी की मदद करने लगी कि अभियुक्त ने बलात्कार नहीं किया बल्कि हाथ से बालिका के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। पुलिस के इस रवैए पर देर शाम। बच्ची के परिजन भड़क गए और इसके बाद मीरा बाग बस्ती के लोगों ने रिंग रोड़ पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और अपराधियों की सांठ-गांठ के चलते बलात्कार की शिकार हुई बच्ची के परिजनों की पुलिस ने निर्मम पिटाई की। बच्ची की बुआ गीता को बलात्कारियों ने पुलिस की मौजूदगी में गैंग रेप की धमकी दी किंतु पुलिस अंत तक बलात्कारियों का ही साथ देती रही। पुलिस ने एक मनघड़ंत मामला बनाते हुए रंजिश स्वरूप आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दंगा भड़काया है।
पीडिता बच्ची के परिवार की मदद के लिए लड़ना किसी भी रूप में दंगा भड़काना नहीं कहा जा सकता। हकीकत यह है कि पीडि़त बच्ची के परिजन और उनकी बस्ती के अन्य लोग पुलिस के रवैए के कारण भड़के।आप पार्टी ने मांग कि है कि गरीब लोगों को भड़काने व हंगामे के लिए उन पुलिस कर्मियों पर मुकद्दमा चलना चाहिए जिनकी अभद्र और असवेंदंनशील टिप्पणियों के चलते जनता ने हंगामा खड़ा किया।
पिछले एक महीने के अन्तराल के दौरान 4 बलात्कार के अलग-अलग मामलों में पीडि़तों की मदद कर रहे आम आदमी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने निर्ममता से पीटा 15 लोगों के हाथ पांव तोड़ डाले। राजनैतिक षड़यंत्र के तहत सुंदरनगरी से आमआदमी पार्टी की उम्मीदवार संतोष कोली को चौपहिया वाहन से टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया जो लग-भग एक महीने से बेहोश हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला पस्त करने की नियत से वार किया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को चेतावनी देना चाहती है कि दिल्ली पुलिस के कंधे पर बंन्दूक रख कर वह पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को अविलंब बन्द करे अन्यथा आम आदमी पार्टी को सरकार की ईंट से ईंट बजाने के लिए सड़कों पर उतरना पडे़गा।
एक अन्य मामले में पिली मिट्टी ( वेलकम थाने ) के पास प्रचार कार्य के लिए गई एक गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे वाहन को क्षति पहुंची है.

सेना के मेजर जनरल राजपाल सिंह अपने आवास में मृत मिले :आत्म हत्या की आशंका

:
[दिल्ली ] मेजर जनरल+ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक राजपाल सिंह को रहस्मय परिस्थितियों में द्वारका स्थित अपने आवास में मृत हालत में पाया गया|.भारतीय सेना में भी पीस ट्रांसफर को लेकर सब कुछ ठीक नही है यह बात आज इस वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु ने दोहरा दी है| प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल सिंह बिहार के पटना में [बिहार एवं झारखंड के लिए] नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पोस्टेड थे और दिल्ली में ट्रांसफर चाह रहे थे| आज कल वह छुट्टियों पर दिल्ली आए थे.| महानिदेशक के घर से एक सूइसाइड नोट मिलने की बात भी की जा रही है जिसमे तबादले को लेकर तनाव की बात कही जा रही है| गौरतलब है कि मेजर जनरल झारखंड में एनसीसी के विस्तार के लिए वहां के गवर्नर से जमीन की मांग भी कर रहे थे | इस समय झारखंड-बिहार में पांच ग्रुप हेडक्वार्टर रांची, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में है। पांचों ग्रुप हेडक्वार्टर का संचालन पटना स्थित डायरेक्ट्रेट से होता है।

आम आदमी पार्टी, बर्बरता के खिलाफ, दिल्ली पोलिस को सुप्रीम कोर्ट ले जाएगी

कांग्रेस की बर्बर दिल्ली पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी|
आम आदमी पार्टी [आप]ने आज दिल्ली पोलिस पर कांग्रेस के इशारों पर “आप” पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की है|पार्टी का कहना है कि इस प्रकार की दमनात्मक कार्यवाहियों से आम आदमी पार्टी का मनोबल टूटेगा नहीं वरन और उत्पीडन के विरुद्ध आन्दोलन को और तेज किया जाएगा|
गोकुलपुरी बलात्कार मामले में एफ.आई.आर. की मांग कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरता दिखाकर दिल्ली पुलिस ने गुंडों की तरह व्यवहार किया है. जाहिर है कि यह हरकत आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से बदला लेने के लिए की गई है, क्योंकि पिछले कई महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस को एक्शन लेने पर मजबूर किया है और इसके टालमटोल वाले रवैये की पोल खोली है. आम आदमी पार्टी के इस एक्शन के चलते ही दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को सस्पेंड किया गया है. गोकुलपुरी थाने में निर्दोष लोगों पर लाठियां बरसा रहे पुलिसवाले बार बार कह रहे थे कि आज तो मीडिया यहां नहीं है, अब हमें कैसे सस्पेंड करवाओगे? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं उनमें बीनू , उसका भाई नरेंद्र और उसकी बहन पुष्पा भी शामिल हैं. बीनू वही कार्यकर्ता है जिसे चांटा मारने के बाद एसीपी अहलावत को सस्पेंड किया गया था. बीनू के भाई को तो हंगामा थमने के बाद, गाडी से निकालकर पकड़ा गया और थाने में पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर उस पर तोड़ फोड़ करने का मुकदमा लगाकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने इस कार्रवाई से यह संदेश देने की कोशिश की है कि बलात्कार की घटनाओं पर एफआईआर तक न करने का उसका रवैया जारी रहेगा और अगर कोई उसके खिलाफ बोलेगा तो उसके हाथ पैर तोड़कर तिहाड़ जेल में भिजवा दिया जायेगा. दिल्ली पुलिस के इसी रवैये के चलते आज पूरी दिल्ली में बलात्कारियों के हौसले बुलंद हैं और देश की राजधानी में आज कोई महिला अपने को महफूज़ नहीं समझती.
आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की इस हरकत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी और सुनिश्चित करेगी कि निर्दोष लोगों के हाथ पैर तोडने और उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर तिहाड भेजने की साजिश रचने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जाए. हम इस मामले में दोषी हर पुलिसकर्मी को जेल भिजवा कर रहेंगे ताकि दिल्ली के हर पुलिस वाले को संदेश जा सके कि उसका काम जनता की सेवा करना है, उसके ऊपर लाठियां बरसाना नहीं.
आज से आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस की इस हरकत को लेकर जनता के बीच भी जायेगी. आज से हम पूरी दिल्ली में इसके लिए प्रचार अभियान शुरू कर जनता को संदेश देंगे कि यह कांग्रेस की बर्बर दिल्ली पुलिस है और अगर इसके आतंक से छुटकारा पाना है तो अपराधी और बेईमानों की जगह ईमानदारों को चुनकर सत्ता में लाना होगा.