Ad

Tag: DelhiElections

एक माह की”आप”सरकार के कानूनमंत्री जीतेन्द्र तोमर पर चला अदालती हथौड़ा

[नई दिल्ली]एक माह की”आप”सरकार के कानूनमंत्री जीतेन्द्र तोमर पर चला अदालती हथौड़ा
स्वच्छ राजनीती के दावे के साथ सत्तामे आई आम आदमी पार्टी [आप]को आज एक और करारा झटका लगा है|
दिल्ली हाई कोर्ट ने “आप “पार्टी दिल्ली में सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ याचिका वापस लेने से मना कर दिया है।
त्रिनगर से विधायक बने श्री तोमर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर चुनावों में नामांकन भरा था| इन पर स्नातक की फर्जी डिग्री रखने का आरोप है | मात्र एक माह की सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर इस मामले में फंसते दिखाई दे रहे हैं।
हाई कोर्ट ने श्री तोमर और डिग्री दाता विश्वविद्यालय के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
अगर ये आरोप सच साबित हुए तो तोमर नामांकन के दौरान शपथ पत्र में झूठी जानकारी देने के मामले में विधायकपद जाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी जद में आ सकते हैं। दिल्ली बार काउंसिल से उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की जा रही है|

अरविन्द केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत के साथ ही सियासी गलतियों का खाता खोला:वीआईपी सुरक्षा

[नई दिल्ली] अरविंद केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के साथ ही सियासी गलतियां भी करनी शुरू कर दी है|वी आई पी सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करने वाले श्री केजरीवाल ने आज ७० सीटों वाली विधान सभा में ६७ सीटें प्राप्त करके नया रिकॉर्ड बनाया है| आज उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया अब १४ फरवरी को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पदऔर गोपनीयता की शपथ लेनी हैं |
इसी के साथ ही उन्होंने सियासी गलतियों का खाता भी खोल लिया है |
आज उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है,
इस वीआईपी व्यवस्था के अंतर्गत १२ कमांडों 24 घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे| ये सारे कमांडो स्वाचलित बंदूकों से लैस होंगे।बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत उनके घर पर सशस्त्र गॉर्ड तैनात रहेंगे और आंगतुकों को मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजों :डीएफएमडी: से होकर गुजरना पड़ेगा
समाचार एजेंसी भाषा ने विशेष आयुक्त :सुरक्षा: एसबीके सिंह के हवाले से बताया‘‘अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।’’
दूसरी गलती के तौर परकेजरीवाल ने जीत के जश्न में डूबे समर्थकों के समक्ष सत्ता मद का परिचय दिया
शानदार विजय के लिए दिल्ली की जनता को सलाम करते हुए श्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सभी लोगों को आगाह किया कि वे इस जनादेश से ‘‘अहंकार’’ में नहीं आएं वरना पांच साल बाद हमारा वही हश्र होगा जो आज इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा का हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार का स्वभाविक रूप से परिचय भी कराया अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी और पिता को दिया| मालूम हो की श्री केजरीवाल की पत्नी सरकारी अफसर हैं और सरकारी कर्मी के लिए राजनीती में दखल निषेद्ध होता है |बेशक केजरीवाल ने हलके अंदाज में कहा मगर उन्होंने सरकारी कर्मियों को सन्देश देते हुए अपनी पत्नी से कहा की अब वोह खुल कर सामने आ सकती हैं उन्हें सरकार से डरने की जरुरत नहीं है

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी दिल्ली में हार के लिए नेताओं के “आयात” नीति की आलोचना की

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में हार के लिए नेताओं के आयात नीति की आलोचना की |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉ किरण बेदी की हार का सहारा लेकर आखिर कार अपने मन का बोझ भी कम कर ही लिया |
उन्होंने दिल्ली में भाजपा की करारी हार के लिए पैराशूट से नेताओं को उतारे जाने के निर्णय की आलोचना की है|
हरियाणा में भाजपा के नेताओं के अंसंतोष स्वर भी फूटने लग गए हैं
गौरतलब है कि हरियाणा में भी वरिष्ठ एम एल ऐ को सुपरसीडकरके पहली बार एमएलऐ बने श्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य मंत्री बनाया गया है|
|हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री बनाये गए अनिल विज ने दिल्ली की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा है कि “नेता आयात करने की अपेक्षा यदि भाजपा दिल्ली में नेतृत्व निर्माण करने पर बल देती तो दिल्ली में यह हालात नही होते “|गौरतलब है कि दिल्ली में डॉ किरण बेदी सहित आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी+एम एस धीर आदि को भी भाजपा ने चुनाव में उतारा जिसका कार्यकर्ताओं से व्यापक समर्थन नहीं मिला |
अम्बाला के श्री विज चौथी बार एमएलऐ बने हैं|प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार में उन्हें केवल स्वास्थ्य+शिक्षा मंत्रालय से ही संतोष कारण पढ़ा उस समय उन्होंने टिपण्णी की थी कि जहां भी लगा दो वहीं काम करके दिखाऊंगा और उन्होंने अस्पतालों में छापेमारी करके मात्र दो महीनों में ही अपनी छवि चमकाई | इसके बावजूद इनके कामों में रुकावटें डाली जा रही है जिसकी इन्होने शिकायत भी की है |बीते दिनों उन्होंने कार्यक्रमों में शिरकत करने से भी तौबा कर ली |
आज श्री विज ने ट्वीट करके अपनीउपेक्षा के प्रति भड़ास निकाली है और इसके लिए दिल्ली में मिली करारी हार को माध्यम बनाया है |७० सदस्यीय दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी के ६७ विधायक पहुंचे हैं जबकि भाजपा को केवल तीन विधायक ही मिले हैं आप की झाड़ू से उडी धूल में भाजपा के २९ और कांगेस के ८ विधायक भी उड़ गए हैं |

“आप”पार्टी की दिल्ली फतह पर,बदलाव की आस में,आम जन भी मुस्कुराया

aam aadmi party [मेरठ,दिल्ली ]”आप”पार्टी की दिल्ली फतह पर , बदलाव की आस में, आम जन भी मुस्कुराया दिल्ली फतह पर ‘आप’ कार्यकर्त्ता स्वाभाविक रूप से जश्न में डूबे हैं|नाच गाने से लेकर आतिशबाजी और मिठाई के दौर चल रहे हैं इनकी ख़ुशी देख कर आम जन भी कहीं ना कहीं बदलाव की आस से मुस्कुराता दिख रहा है
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ‘आप’ को मिले स्पष्ट बहुमत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढ़ंग से जश्न मनाया। इस दौरान कमिश्नरी पार्क में आप कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
मेरठ से चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता मेजर [रिटायर्ड]हिमांशू सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है कि जीत सिर्फ सच्चाई व ईमानदारी की होती है। जनता ने भाजपा व कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। दौरान विजयी जुलूस भी निकाला गया ।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुनामी ने भाजपा की हालत भी कांग्रेस जैसी कर दी है
70 सीटों वाले विधानसभा में भाजपा के खाते में विपक्ष के नेता का पद पाने लायक सीटें भी मिलती नजर नहीं आ रही हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ९०% से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है।लगातार जीतते आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए दिल्ली वाटरलू की हार साबित हुई
प्रथम दृष्ट्या भाजप की हार और आप पार्टी की जीत के निम्न मुख्य कारण नजर आते हैं
[१]कांग्रेस का कमजोर प्रचार
भ्र्ष्टाचार के आरोपों से हीनभावना से ग्रसित कांग्रेस द्वारा आम जनता से सीधे संपर्क साधने और सोशल मीडिया में जाने के साहस में कमी रही जिसके फलस्वरूप लड़ाई त्रिकोणीय होने के बजाय आमने सामने की ही हो कर रह गई और नतीजों में यह केवल एक मुखी ही रह गई
[२]स्थानीय नेताओं की अनदेखीaam aadmi party
आप पार्टी के आरोप आक्रमण से घबरा कर भाजपा ने अंतिम १७ दिनों में ऊपर से किरण बेदी को थोंपा इससे स्थानीय नेताओं में नाराजगी पैदा हुई
[३] गौत्र दोष+बच्चों की कसम+भगौड़ा आदि प्रत्येक आरोप को अरविन्द केजरीवाल ने तत्काल अवसर बना कर उपयोग किया
[४]”आप”पार्टी ने अंतिम समय तक अपने मास्टर कार्ड बिजली पानी को नहीं छोड़ा जिसकी काट में भाजपा कहीं खड़ी नहीं दिखाई दी
[५]फ्री वाई फाई+झोपडी के स्थान पर मकान+पोलिस उत्पीड़न से बचाव+शिक्षा में सुधार आदि के नारों को खूब भुनाया गया और भाजपा के इन्ही नारों को हवा में उड़ाय गयाजनता ने भी आप पार्टी के नारों पर ऐतबार किया+
[६]ब्लैक मनी की वापिसी में भाजपा को नाकाम दिखाने में सफलता |प्रधान मंत्री के प्रत्येक के खाते में १५ लाख रुपयों वाले वायदे को जुमला बता कर खूब भुनाया गया
[७] अभी तक लेफ्टिस्ट+जे डी यूं+ टीएमसी+सपा+बसपा में बिखरा हुआ विपक्ष भाजपा के विरोध में एक जुट हुआ
[८] जगदीश मुखी+झा+उपाध्याय +किरण बेदी आदि भाजपा के प्रदेश के नेताओं को भ्र्ष्टाचार और अकर्मण्यता के मुद्दों पर घेरने की रणनीति कामयाब रही
[९]२ करोड़ रुपयों के फंड फ्राड जैसे आरोपों को भी उलटे भाजपा की तरफ ही करने में सफलता मिली
[१०]भाजपा के सॉफ्ट टारगेट बराक ओबामा को भी चुनाव प्रचार का माध्यम बना लिया गया

Trailing Ajay Congratulates Game Changer Arvind And Resigns Congress General Secretaryship

[New Delhi]Ajay Congratulates Arvind And Resigns Congress General Secretaryship
Trailing Congress Chief Ministerial Candidate Ajay maken Congratulated Record Winner Arvind kejriwal And Submitted Resignation From The Post Of Congress GS
Ajay maken Said
” I congratulate Arvind Kejriwal and his party for massive victory in Delhi. Wish him all the best for the future”
Congress’ chief ministerial candidate Ajay Maken was all set for a humiliating defeat as he was trailing in the third position with a mere 10408 votes in the Sadar Bazar constituency.
AAP candidate Som Dutt was leading in the seat with 47491 votes while BJP candidate Praveen Kumar Jain is at the second position with 24463 votes.
Earlier, taking moral responsibility of the party’s humiliating defeat Maken today resigned from the post of general secretary.Party’s State President Arvinder Singh Lovely Has Also Announced His Resignation From The Post Of State President
Acceptance Of Their Resignation Has not Yet Been Announced by The Congress Party
file photo

Prime Minister Spoke to Arvind Kejriwal & Congratulated him on the Record win

Prime Minister Spoke to Arvind Kejriwal & Congratulated him on the Record win.
PM Sh Narendra Modi Assured AAP Party Supremo Arvind Kejriwal Of BJP Led Centre’s complete support in the development of State Delhi.
Arvind Kejriwal-led Aam Aadmi Party Is on course to script history as the party is heading towards a record victory with a lead in a staggering 62 seats in the 70-member assembly while its nearest rival BJP Is ahead only in Single Digit

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा से अपना झाड़ू वापिस छीना:”आप”ऐतिहासिक जीत की तरफ

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा से अपना झाड़ू वापिस छीना:”आप”ऐतिहासिक जीत की तरफ मतों की गणना के रूझान से स्पष्ट होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी [आप] ने भाजपा से अपना झाड़ू वापिस छीन लिया है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करने की ओर बढ़ रही है और अब तक प्राप्त रूझानों में आप 42 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा केवल 11 सीटों पर ही बढ़त बनाये हुए है। कांग्रेस केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है।रूझानों से लगता है कि “आप” पार्टी का चुनावी रणनीतिक दिमाग भाजपा और कांग्रेस के भारी भरकम प्रचार पर भारी पड़ा है |
अब तक दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 56 सीटों के रूझान प्राप्त हुए हैं। भाजपा की मुख्य मंत्री की प्रत्याशी डॉ किरण बेदी और कांग्रेस के नए कैप्टेन
अजय माकन पिछड़ रहे हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती का काम आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है मतों की गिनती पूरी होने के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , भाजपा की ओर से उनकी प्रतिद्वंद्वी किरण बेदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के साथ ही 670 अन्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

ऐऐपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के बयान फिर आने लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी बात सच्च निकली के नहीं |ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले एक ही थेली के चट्टे बट्टे निकले |ओये ये कांग्रेसी चुनावो में कहते थे कि आप पार्टी को न समर्थन देंगे और ना ही समर्थन लेंगे और अब एग्जिट पोल्स ने जब सबकी पोल खोल दी तो कहते फिर रहे हैं कि जनता :आप: पार्टी को ही जितवाना चाहती थी ओये हसाडे सुब्रामनियम स्वामी ठीक ही कह रहे हैं इन कांग्रेसियों ने अपने बचे खुचे वोट भी “आप” पार्टी के खाते में ही डलवा दिए

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी अब रोने से क्या फायदा |आप अगर अपने परेशान दिमाग पर थोड़ा सा जोर डालों तो कांग्रेसियों के वोह ब्यान याद आ जायेंगे जिसमे उन्होंने कहा था कि क्योंकि जनता आप पार्टी की सरकार चाहती है इसीलिए कांग्रेस के ८ विधायकों ने २८ विधायकों वाली “आप” की सरकार बनवा दी |अब फिर से उसी तरह के समर्थन के लिए आधार बनना शुरू हो गया है|

१०फरवरी को अगर “जनार्दन””कमल”पर विराज भी गए तो”आप”ने ईवीएम गड़बड़ी को आधार बना ही रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मुल्क के सारे विशेष्ज्ञों ने एग्जिट पोल करके भाजपा और कांग्रेस की हवा निकाल दी |४१ चुनाव जित्वा चुके अमित शाह के लिए यह वाटरलू साबित होगा और हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब को ५० से अधिक विधायकों द्वारा दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा | हमने दिल्ली में दिल लगा कर काम करना है |नहीं छोड़नी है ४९ दिनों में दिल वालों की दिल्ली|ओये दिल्ली वालों ने जाति+ धर्म +पैसे+शराब की राजनीति को नकार दिया है।अब १० तारिख का फल तो भगवान के ही हाथ में है।

झल्ला

ओ मेरे परम चतुर भापा जी !सयाने कह गए हैं कि गहरे पानी पैंठ कर ही इच्छा को पूर्ण किया जा सकता है और “आप” लोगोने किनारे बैठ कर बौराये जा रहे नेताओं को फ़िलहाल तो किनारे लगा दिया है |अब अगर एग्जिट पोल्स को नकारते हुए १० फरवरी को ईश्वर ने अपने पुराने भक्तों पर कृपा कर दी तो आप लोगों ने ईवीएम की गड़बड़ी वाली नीवं पहले ही रख छोड़ी है |
उस पर फिर से प्रदर्शन की इमारत खड़ी करने की कौशिश शुरू हो जाएगी |चूँकि नंग बड़े परमेश्वर कहे गए हैं इसीलिए चित भी आपकी पट भी आपकी और अंटा तो अापजीके बावा का है ही

Exit Polls Of Record 67.08%Turnout Tags Waterloo For BJP & Sweeping Victory For “AAP”

[New Delhi]Fate Of Political Parties Is Sealed .Exit polls Are Declared By Many Expert Companies According to them “AAP” appears set for a Sweeping Victory But Tags Waterloo For BJP.
According to exit polls.A record 67.08 per cent turnout was registered today in the fiercely fought Delhi assembly polls where BJP and AAP are locked in a blockbuster fight, outcome of which may have ramifications on the national political scenario.
Moderate to brisk voting was today witnessed in Delhi as 35.82 % of the nearly 1.33 crore voters exercised their franchise in the first five hours of polling .
Over 51 % voters exercised their franchise till 4 PM
An estimated 63.46 % voters exercised their franchise in the Delhi Assembly polls till 5 PM
An estimated 67 %turnout was recorded in crucial Delhi assembly polls where BJP & AAP were locked in a battle royale,
In view of the heavy voter turnout, the Election Commission has extended the voting time beyond the scheduled deadline of 6 PM to enable those in the queues to exercise their franchise. Large number of voters were still queuing up outside polling stations in various localities beyond the official deadline of voting
.”However, we are still yet to get final figure as voting continued beyond scheduled deadline of 6 PM,” Delhi’s Chief Electoral Officer Chandra Bhushan Kumar said.
All the exit polls today have predicted a majority for the Aam Aadmi Party (AAP) in the Delhi Assembly elections with one of them giving it as high as 53 seats in the 70-member House. BJP’s CM Candidate Dr Kiran Bedi in her press conference Has declared that results of these elections will be her responsibity
Photo Caption
A female voter being administered indelible ink, at a polling booth, during the Delhi Assembly Election, in Delhi on February 07, 2015.