Ad

Tag: DelhiElections

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक है लेकिन टी वी चैनल्स और सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका जारी है

अमेठी के सांसद राहुल गांधी और राय बरेली से सांसद ने दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाले|यदपि चुनाव प्रचार पर रोक है और एग्जिट पोल पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा चूका हैइसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से प्रचार जारी है टी वी चैनल्स पर नेता गण अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं |
, दिल्ली की नई विधान सभा के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को तय समय से चार मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।
राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट के औरंगजेब लेन स्थित बूथ संख्या 88 पर मत डाला, जहां से शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं।, सुबह ग्यारह बजे तक 17 % मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान आप+ भाजपा + कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल+डॉ हर्षवर्धन+शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरे नए दल ‘‘आम आदमी पार्टी’’ [आप] से पारम्परिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा पर प्रभाव पड़ सकता है | ७० विधान सभाओं के लिए ८१० प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं|इनमे ७० महिलाएं हैं और 509 निर्दलीय हैं
चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या सीयू ==११९६३
बीयू ==११९६३है
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =७० है
[1]=कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
कुल योग – 1,19,36,582
[2]=विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
[3]==उम्मीदवारों की कुल संख्या
810
[4]=महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या
70
[5]===उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी – 02, बुराड़ी
उम्‍मीदवार – 23
[6]==उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी -24, पटेल नगर
उम्‍मीदवार – 04
[7]===उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा==============68
बसपा===============69
सीपीआई=============10
माकपा==============03
कांग्रेस==============70
एनसीपी=============09
एसएडी -=============02
एएपी================70
अन्‍य एवं निर्दलीय
509
[8]== क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
[9]====मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
[10]====मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्‍ली छावनी (85821)
[11]===विधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम जहां सीधा मुकाबला है
शून्‍य
[12]=====तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता प्रेक्षकों की संख्या
सामान्य प्रेक्षक – 70
व्यय प्रेक्षक – 18
पुलिस प्रेक्षक एवम् जागरूकता प्रेक्षक – 05
[13 ]=====मतदान केंद्रों की संख्या
11,763
[14 ]====चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या
सीयू – 11963
बीयू – 11963
ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां 16 या ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं : 12

सिसेरो एसोसिएट्स ने पांचवे स्तर के ओपिनियन पोल सर्वे में “आप” पार्टी को ३८ से ५० सीटें दी

आम आदमी पार्टी[आप]द्वारा अधिकृत [Commissioned ]सिसेरो एसोसिएट्स [ Cicero Associates ]नामक संस्था ने पांचवे स्टेज[ Wave – V ] की ओपिनियन पोल में आप पार्टी को ३५ .६% वोट्स के साथ ३८ -५० सीटों पर विजयी होता दिखाया है कांग्रेस को ८-१४ और भाजपा को ११-१७ सीटें दी गई हैं योगेंदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में यह जानकारी दी |

“आप” पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली,पानी के आतंक से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिल्ली वासियों को दिया

आम आदमी पार्टी [आप] ने आज दिल्ली के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया हैजिसके अनुसार बिजली +पानी के संकट से छुटकारा दिलाया जायेगा औरअनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
“आप “के मुख्य चुनावी वायदों निम्न हैं
[१]२९ दिसंबर को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशेष सत्र बुला कर दिल्ली जन लोक पाल बिल पारित करेगी
[२]मुख्य मंत्री+मंत्री+विधायक+ सभी सरकारी +सार्वजानिक कर्मचारी इसकी जांच के दायरे में आयेंगे
[३] शुरू के तीन महीने में ही स्वराज कानून पास किया जायेगा जिसके अंतर्गत २७२ वार्डों को मोहल्लों में बांटा जायेगा और मोहल्ले के विषय में निर्णय लेने के अधिकार सीधे मोहल्ले की जनता के पास होंगे
[४]दिल्ली की पौने दो करोड़ जनता को न्याय के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा
[५]बिजली के बिलों के आतंक से जनता को बचाने के लिए बिजली कंपनियों का आडिट कराया जायेगा जिससे बिजली के दाम आधे रह जायेंगे
[६]दिल्ली जल बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा [६अ]टैंकर माफिआ का खत्म कराया जायेगा[६आ] पानी प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जायेगा
[७]७०० लीटर स्वच्छ पेयजल प्रति परिवार को निशुल्क मुहैय्या करवाया जायेगा
[८] दो लाख सार्वजानिक शौचालय निर्मित कराये जायेंगे
[९]५०० नए सरकारी स्कूल खोले जायेंगे
[१०]अस्पतालों और स्कूलों में रिक्तियों को तुरंत भरा जायेगा
[११] स्पेशल सुरक्षा दल बनेगा
[१२] स्पेशल अदालतें बनेगी
[१३] एक साल में अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
[१४]वेट का सरलीकरण होगा और किराना में ऍफ़ डी आई को आने नहीं दिया जायेगा
[१५] दिल्ली में हजारों ऑटो स्टेंड बनाये जायेंगे
[१६] ठेके दारी प्रातः को समाप्त करके स्थाई कर्मी रखे जायेंगे

दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है

[ दिल्ली] दिल्ली विधान सभा की चार सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल “कमल” के बजाय “तराजू”पर चुनाव लड़ सकता है|
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल [बादल] को चार सीटों के लिए राजी कर लिया है। पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।यदपि अभी तक अधिकारिक तौर पर इस समझौते को पार्टी की वेबसाइट पर नहीं डाला गया है लेकिन एस जी पी सी दिल्ली के प्रधान मंजीत सिंह जी के + शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने पत्रकारों को इसकी पुष्टि कर दी है
मंजीत सिंह जी के ने फोन पर बताया कि वेस्ट दिल्ली में दो सीटों की उनकी मांग को भाजपा ने स्वीकार कर लिया है इसके अलावा दो बाहरी सीटें मिली हैं शिरोमणि अकाली दल अब हरि नगर+ राजौरी गार्डन + कालकाजी + शाहदरा से अपने प्रत्याशी उतारेगा इन चारों सीटों पर अपने चुनावी चिन्ह तराजू पर चुनाव में उतरने का फैसला हाई कमांड पर छोड़ा गया है| हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरशरण बली लगतार चार बार चुनाव जीत चुके हैं जबकि शेष तीनो सीटों पर कांग्रेस के दयानंद चंडीला[राजौरी]+नरेंदर नाथ[शाहदरा]+सुभाष चोपड़ा[कालका जी] का कब्जा है|

“आप” पार्टी ने सुल्तानपुर और कस्तूरबा नगर के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी[आप ] ने आज दिल्ली के सुल्तान पुर और कस्तूरबा नगर विधान सभा छेत्रों के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इनमे दो महिलायें हैं|
[अ] सुल्तानपुर माजरा से 5 जारी संभावित प्रत्याशिओं की लिस्ट निम्न है: :
[1]नाम- मंजू
शिक्षा-एम.फिल, बीएड।
खाली समय में गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया ।
[2]नाम- संदीप कुमार
शिक्षा- विधि स्नातक।
वाल्मिीकि समाज़ के लिए हर कार्य करने को सदैव तत्पर रहते हैं।
[3]नाम- सुरेंदर कुमार
शिक्षा : छठी पास
सुरेन्द्र कुमार भारतीय बाल्मीकि जन कल्याण महासंघ के उत्तर-पश्चिमी छेत्र के अध्यक्ष है.
[4]नाम- जितेंद्र
शिक्षा- स्नातक।
परिवर्तन एक जुनून संगठन के 2 वर्ष अध्यक्ष रहे।
[5] नाम- मांगे राम निम्मल
[आ] कस्तूरबा नगर विधानसभा से 5 संभावित उम्मीदवारों सूची निम्न है.
१]. नाम-कैलाश चंद्र जैन
पता-ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली
शिक्षा-बी.कॉम, (चार्टेड एकाउंटेंट)
झुग्गी बस्ती में सेवा भारती के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह चिकित्सा कैंपों का आयोजन करते हैं।
२]. नाम – मंजू दत्ता
पता-गढ़ी, नई दिल्ली।
शिक्षा- एम.कॉम ।
अपने क्षेत्र में गरीबों, निरक्षरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अभियान पर लम्बे समय से हैं।
३]. नाम- निपुन विज़
पता- साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-49.
शिक्षा- पीजीडीएम, आईआईएम-कलकत्ता।
पिछले 2 वर्षो से सप्ताह के अंतिम दिनों में अपने माता-पिता के साथ सफदरजंग अस्पताल में जाकर इन जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।
४]. नाम – रवि बजाज
पता- मुबारक पुर, नई दिल्ली।
शिक्षा- एमएससी -भूगोल।
कांग्रेस की पृष्ठ भूमि के कारण राजनीति की अच्छी समझ रखने की बात करते हैं।
५]. नाम -मदन लाल
पता-कोटला
शिक्षा – एम.ए.एल.एल.बी.
समाज के पिछड़े, लाचार, अनुसूचित जाति के विकास हेतु प्रयासरत हैं. बार एसोसिएशन साकेत कोर्ट के संस्थापक अध्य़क्ष रहे.

नए चुनावी सर्वे के नतीजों ने “आप”को दिल्ली की सत्ता की लढाई में लीडर बनाया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया यारा हसाड़े सोणे योगेन्द्र यादव ने ५०० लोगों में सर्वे करवा कर यह सिद्ध कर दिया कि दिल्ली के तख्त से कांग्रेसी शीला दीक्षित को उतारने और भाजपा को वहां तक जाने से रोकने में केवल और केवल “आप” पार्टी ही सक्षम है|ओयेसर्वे में शुरूआती रुझान में दिल्ली विधान सभा की ७० सीटों में से ३२ सीटें आप पार्टी को मिल रही है और ये रफ़्तार ऊपर तक जायेगी|दिल्ली में “आप” की सरकार बने ही बने|

झल्ला

हाँ जी जब दूसरी पार्टी वाले अपनी सुविधानुसार सर्वे करवा ही रहे है और “आप” पार्टी को कोई तीन और कोई सात सीटें देकर ” आप ” को इस रेस से बाहर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में अपने आप को इस लढाई में कायम रखने के लिए अपने चिर परिचित सर्वे एक्सपर्ट से यह सर्वे करवाना दानिश मंदी ही कही जायेगी|

“आप” ने राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को टिकट दिए

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली की विधान सभा के लिए होने वाले चुनावों में राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया|
आप पार्टी ने आज राजौरी गार्डन और अंबेडकर नगर सीटों की घोषणा कर दी है. राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर से अशोक सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है
पार्टी प्रवक्ता अस्वथीमुरलीधरन ने बताया कि राजौरी गार्डन के प्रत्याशी प्रीतपाल सिंह सलूजा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में पहचान है। अन्ना हज़ारे व अरविंद केजरीवाल की राह पर चलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं। गंदी राजनीति से लोग दुःखी हैं इसीलिए स्वच्छ राजनीति की स्थापना में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।
अंबेडकर नगर के प्रत्याशी अशोक सिंह चौहान क्रिकेट से जुड़े रहे एक खिलाड़ी के रूप में भी पहचान रखते हैं। समाज सेवक के रूप में भी इलाके के लोगों में पहचान है। स्थानीय समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी के ज़रिए बदलाव में भागीदारी निभाना चाहते हैं.

“आप” पार्टी ने घोंडा,वजीरपुर, उत्तम नगर,पालम की विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों को उजागर किया

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली की चार और विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें घोंडा+ वजीरपुर+ उत्तम नगर +पालम शामिल हैं. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलन से निकले छात्र नेताओं, फिल्म व टीवी कलाकार, एक वर्तमान व एक पूर्व निगम पार्षद, सेना से रिटायर लोगों, सोशल वर्कर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, आर्किटेक्ट, एक्टिविस्ट,कंस्ट्रक्शन वर्कर और टैक्सी ड्राइवर को जगह मिली है.
वजीरपुर से पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में महाभारत धारावाहिक में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का नाम शामिल है तो उत्तम नगर से टिकट के संभावितों में मौजूदा पार्षद देशराज राघव और करगिल की लड़ाई में शहीद परिवार से आने वाले रिटायर फौजी और नेवी के पूर्व अफसर भी हैं.
पार्टी अब तक कुल 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कुछ सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.