Ad

Tag: DelhiMayorPritiAgrawal

“आप” ने टेंडर घोटालों में संलिप्तता के लिए मेयर की बर्खास्तगी की मांग दोहराई

[नई दिल्ली]”आप” ने टेंडर घोटालों में संलिप्तता के लिए मेयर की बर्खास्तगी की मांग दोहराई
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि
‘आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल ने निगम के एक टेंडर प्रोसेस को प्रभावित करने की कोशिश की है।
अब सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की शिकायत पर उपराज्यपाल महोदय ने इस मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
पूरे टेंडर में मेयर साहिबा पर 10% कमीशन लेने का आरोप लगा।
दिलीप पांडे ने कहा कि ‘अब यह कैसे संभव है कि निगम के अंदर आने वाला विजिलेंस ही उनके खिलाफ जांच करे।
ऐसी परिस्थियों में तीन तरह के विकल्प निगम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पास मौजूद है-
या तो मनोज तिवारी अब मेयर प्रीति अग्रवाल का इस्तीफा लें ताकि स्वतंत्र जांच हो सके।
या इस मुद्दे की जांच सीबीआई को दी जाए।
या फिर मनोज तिवारी अपनी असफलता और एमसी़डी में किए जा रहे भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगें।