Ad

Tag: DelhiMCDs

सीलिंग के दावानल को लेकर “आप” के नेता २९ को मार्च निकालेंगे और एलजी से भी मिलेंगे

[नईदिल्ली]सीलिंग के दावानल को लेकर सत्तारूढ़ “आप” के नेता अब एलजी से मिलेंगे |
सीलिंग के ख़िलाफ़ 29 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने संसद मार्च का एलान किया है जबकि एल जी से मुलाक़ात के लिए भी २९ जनवरी का ही समय माँगा गया है| पूर्व में आहत दिल्ली बंद में भी पार्टी ने हिस्सा लिया था|पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे के अनुसार
भाजपा शासित एमसीडी संयुक्त सत्र के माध्यम से सीलिंग को लेकर सिर्फ़ नाटक कर रही है, जहां तक प्रश्न कन्वर्जन चार्ज का है तो उसे एमसीडी बिना सत्र के कर सकती है और व्यापारियों को राहत दे सकती है, और मास्टर प्लान को लेकर सारे अधिकार उनकी ही शासित केंद्र सरकार के पास है ना कि एमसीडी के पास, केंद्र अध्यादेश लाकर मास्टर प्लान में तब्दीली करके व्यापारियों को राहत दे सकता है लेकिन अफ़सोस कि भाजपा इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही है
आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने सीलिंग के मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से आगामी 29 जनवरी को मिलने का वक्त मांगा है। ताकि दिल्ली के व्यापारियों को राहत देने के लिए उसके समाधान पर सार्थक चर्चा की जा सके।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज के अनुसार ‘दिल्ली में इस वक्त व्यापारियों पर सीलिंग का हथौड़ा चलाकर उनके काम-धंधों को ख़त्म किया जा रहा है, भाजपा इस पूरे मुद्दे पर लगातार व्यापारियों से झूठ बोल रही है जबकि सीलिंग का समाधान भाजपा शासित एमसीडी और उनकी ही केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।
दिल्ली में मास्टर प्लान के अंदर तब्दीली करने का अधिकार डीडीए के पास है और डीडीए सीधा भाजपा शासित केंद्र सरकार और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि एंव दिल्ली के उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में काम करता है, ।
इसके अलावा इस सत्तारूढ़ पार्टी ने शनिवार को सीलिंग के ख़िलाफ़ सिविक सेंटर तक मार्च किया।
इस विरोध मार्च में तीनों एमसीडी में पार्टी के पार्षद, निगमों के नेता विपक्ष एंव आप पार्षद, एल्डरमैन और आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह एंव अनिल बाजपेई शामिल हुए।

स्वराज इंडिया लड़ेगी दिल्ली में एमसीडी के चुनाव :”आप” की मुसीबत बढ़ी

[नई दिल्ली]स्वराज इंडिया ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में उतरने का निर्णय लिया:सत्तारूढ़ “आप” के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें |
स्वराज पार्टी की प्रेजीडियम में इस विषय में आधिकारिक फैसला हुआ
हिमाचल के पालमपुर में हुई दो दिवसीय प्रेजीडियम बैठक में आधिकारिक रूप से निर्णय ले लिया गया कि स्वराज इंडिया दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगा। पार्टी के महासचिव अजित झा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय “दिल्ली इलेक्शन टीम” का गठन किया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने फ़ैसले की घोषणा करते हुए कहा “आज दिल्ली का कोई वाली-वारिस नहीं है। दिल्ली सरकार+एमसीडी+ एलजी सभी अपने राजनीतिक तिकड़मबाज़ियों और खेल में लगे हैं, और इसकी क़ीमत दिल्ली की आम जनता दे रही है। दिल्ली की जनता आज ऐसे प्रतिनिधि चाहती है जो चुपचाप सर झुका कर जनता की सेवा करें। स्वराज इंडिया दिल्ली को ऐसा सार्थक विकल्प देने के संकल्प के साथ चुनाव में उतर रही है।
नयी पार्टी के प्रेजीडियम की इस पहली बैठक में चुनाव में भागीदारी की कसौटियाँ निर्धारित की गयी। ये तय किया गया कि अन्य राज्यों में ज़मीनी मूल्याँकन के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाएँगे।
अच्छी तैयारी के बाद चुनिंदा स्थानों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। उम्मीदवारों के चयन में बहुत सावधानी और पारदर्शिता बरतने पर बल देते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि हमारी पार्टी को कोष नहीं कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ना होगा।
चुनाव प्रचार मुद्दों पर आधारित होगा और व्यक्ति पूजा से बचा जाएगा।
गौरतलब हे के 2 अक्टूबर को ही राजनीतिक दल “स्वराज इंडिया” की घोषणा हुई थी। आरटीआई के अंदर आने वाली भारत की यह पहली पार्टी है |