Ad

Tag: DelhiNews

मोदी के मुरीदों को मायूस करने केलिए सतीशउपाध्याय जैसे अनेकों मतवालों में भस्मासुरी आसक्ति

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हमने तो पहले ही कह दिया था कि ये सब सफाई के नाम पर भाजपाई ढोंग हो रहा है| ओये नरेंद्र मोदी कह रहा है कि सफाई करो और उसके अपने मतवाले दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और तेज तर्रार शाजिया इल्मी ने हमेशा चकाचक रहने वाले इस्लामिक सेंटर के बाहर कूड़ा डलवा दिया फिर झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने लग गए
ओये अब तो “आप” पार्टी वालों ने भी इसे मोदी का धोखा बता दिया है|
ओये देश नारों से नहीं बल्कि काम से चलता है जैसे हसाडे सोणे ते मन मोहने पीएम को चुनाव हारने के बाद भी जापान याद कर रहा है +सम्मानित कर रहा है

झल्ला

चतुर सुजान जी आप जी करणी तो आप ही जानो वैसे मोदी के मुरीदों को मायूस करने के लिए उपाध्याय जैसे अनेकों मतवालों में भस्मासुरी भावनाएं भर रही है

दिल्ली में चुनाव होते रहें तो”आप”चलाने के लिए चंदे का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये इन घमंडी भाजपाइयों ने हसाड़ी मांग को मान ही लिया | इन्होने कांग्रेस के साथ मिल कर आठ महीनों तक चुनावों को टरकाया फिर भीइनका बहुमत नहीं बन पाया |दिल्ली में हसाडे दबाब के कारण अब इन्हें चुनाव करवाने की राह पकड़नी ही पड़ गई |अब चुनाव होंगे तो हमने दिखा देने हैं इन्हें दिन में भी तारें|ओये फिर गूंजेंगे नारे दिल्ली में मुख्यमंत्री कैसा हो अरविन्द जी केजरीवाल जैसा हो

झल्ला

ओ मेरे चतुर बन चुके सुजाण दिल्ली में चुनाव होते रहें तो”आप”चलाने के लिए चंदे का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा |
अरे भाई भाजपा तो पहले दिन से बढ़ा [लोक सभा]पाने के लिए छोटा[दिल्ली]को अनदेखा कर रही थी ये तो “आप” जी ही थे जो उपराज्यपाल को विधान सभा भंग नहीं करने की अपील कर आये थे |
लोक कथाओं को भी भूल गए |आधी [दिल्ली]छोड़ पूरी[लोकसभा]पाने के लिए दोनों ही गवा बैठे |अब जब कांग्रेसी विधायक नहीं टूटे तो आपने चुनावों की रटलगा ली |
चलो चुनाव होते रहेंगे तो सत्ता मिले या नहीं मिले पार्टी चलाने के लिए खर्चे पानी का इन्तेजाम भी होता ही रहेगा |

“आप” पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में भाजपा मंत्री+नेताओं के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगाएंगे

“आप” पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगाएंगे और उपवास रखेंगे |यह लैंडफिल के विरोध में होगा
आम आदमी पार्टी ने आज करावल नगर में प्रस्तावित लैंडफिल/डंपिंग ग्राउंड के विरोध में उपराज्यपाल को दिए अपने अल्टीमेटम पर कार्यवाही शुरू करते हुए प्रस्तावित लैंडफिल के स्थान पर चेतावनी स्वरुप उपवास व सत्याग्रह का आयोजन किया। सत्याग्रह में करावल नगर विधानसभा के विभिन्न सामाजिक संगठनो, [RWAs]+आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि करावल नगर में प्रस्तावित लैंडफिल के विरोध में आप पार्टी द्वारा उपराज्यपाल को भेजे गए पत्र में दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी गई थी कि अगर अगले10 दिन के भीतर करावल नगर विधानसभा में लैंडफिल बनाये जाने का यह निर्णय निरस्त नहीं किया गया तथा 31 स्थानों की सूची से अगर करावल नगर विधानसभा का नाम नहीं हटाया गया तो आम आदमी पार्टी और करावल नगर की जनता प्रचंड विरोध करेगी।
उपवास पर बैठे पार्टी के प्रवक्ता कपिल मिश्रा ने बताया कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा शीघ्र ही शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू तथा डीडीए के अधिकारीयों से मुलाक़ात की जाएगी और इस लैंडफिल के प्रस्ताव को वापस लेने का दबाव डाला जायेगा।
आंदोलन की आगे की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि १४ सितम्बर को करावल नगर में विशाल जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।

सोनिया ने स्वर्गीय राजीवगांधी की ७०वीं जयंती पर पी एम मोदी को नकली सपनों का सौदागर बताया

[नई दिल्ली]कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने पति स्वर्गीय राजीव गांधी की ७० वीं जयंती पर महिला आरक्षण को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला | आज उन्होंने लिखे भाषण को पढ़ते हुए भी श्रोताओं से सीधे संवाद स्थापित किये और बीच बीच में श्रोताओं से सवाल किये और जवाब भी जोर शोर से उनकी पसंद के ही आये | सोनिया ने यह भी कहा कि नकली सपने दिखाने वाले लोग आगे बढ़ गए हैं।
दिल्‍ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 70वीं जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा में भाग लेने के पश्चात श्रीमति सोनिया ने कांग्रेस महिला के सम्मलेन में ओजस्वी भाषण दिया अपनी सरकार द्वारा किये गए महिला कल्याणकारी कार्यों का ब्योरा देने के लिए उन्होंने प्रश्नोत्तरी को माध्यम बनाया |पूछा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किसने किये +शौचाल्य+महिला आरक्षण+पिता की संपत्ति में पुत्री के अधिकार आदि आदि किसने दिलाये इनके जवाब भी उनके फेवर में ही आये |गौरतलब है कि पिछले दिनों नरेंद्र मोदी की सभाओं में महाराष्ट्र +हरियाणा के कांग्रेसी मुख्य मंत्री हूट हो चुके हैं| सम्भत इसीलिए चार राज्यों की विधान सभाओं में होने वाले चुनावों और यूं पी में उपचुनावों में लड़ाई के लिए श्रीमती सोनिया ने कमान अपने हाथों में सम्भाल ली है |
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की ७० वीं जयंती पर कांग्रेस के महिला सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते श्रीमती सोनिया ने कहा कि मौजूदा सरकार यूपीए सरकार की योजनाओं को ही लागू कर रही है।
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण के प्रण से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, हमलोगों ने बहुत कुछ किया, लेकिन ये बातें आम लोगों के सामने नहीं आ पाई और वे कुछ लोगों के झांसे में आ गए। नकली सपने दिखाने वाले लोग आगे बढ़ गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में सोनिया ने कहा कि कौन नहीं जानता कि निर्मल भारत अभियान की शुरुआत यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही की गई थी।
सोनिया ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आरक्षण के लिए केंद्र की एनडीए सरकार पर लगातार दबाव डालेगी।
फोटो कैप्शन
PresidentPranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and other dignitaries at a prayer meeting, at the Samadhi of former Prime Minister, late Shri Rajiv Gandhi, on his 70th birth anniversary, at Vir Bhoomi, in Delhi on August 20, 2014.

दिल्ली वासियों के लिए १५ अगस्त को फ्री बस सेवा:कहीं मेरठ वाला हाल ना हो जाये

[नई दिल्ली]दिल्ली वासियों के लिए के अच्छी खबर आई है |यह खबर १५ अगस्त के लिए ही है |दिल्ली परिवहन निगम [ DTC ]ने १५ अगस्त के लिए निशुल्क बस ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैय्या कराने का एलान किया है|
स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के दिन राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दिल्ली परिवहन निगम :डीटीसी की बसों में दिल्ली वासी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यूं पी में भी रक्षा बंधन १० अगस्त के लिए पर्याप्त बस सर्विस का दवा किया गया था लेकिन बसों की संख्या अपर्याप्त होने के फलस्वरूप बसों में सवार होने वालों में मारामारी होती रही| इसीलिए डी टी सी को इससे बचने के लिए बसों के साथ सवारियों के लिए भी उचित व्यवस्था करनी होगी
इसके साथ ही पहली बार ऐतिहासिक लाल किले पर आम जनता के लिए करीब 10,000 सीटें उपलब्ध होंगी यहाँ लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम पहले संबोधन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त होगा भाषा के अनुसार आम जनता दर्शक दीर्घा में लाल किले के दाहिने हिस्से में बैठेगी। उनकी बगल में करीब उतनी ही संख्या में तिरंगे के रंगों में सजे स्कूली बच्चे होंगे।
फोटो कैप्शन
एन सी आर के मेरठ में रक्षा बंधन १० अगस्त के दिन ट्रांसपोर्ट मिसमैनेजमेंट | बसों में सवार होने के लिए मारामारी

अरविन्द केजरीवाल के कब्जे में पर्याप्त माल है तभी इन्हें तिजौरी”सत्ता”डर है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” वाले तो बिलकुल ही बौखला गए हैं तभी आये दिन हसाड़ी भाजपा और कभी कभी कांग्रेस को निशाना बनाते रहते हैं|ओये हसाडे प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने भी जंतर मंत्र पर बाहरी भीड़ जुटाने वाले केजरीवाल को साफ़ साफ़ अंगूठा दिखा दिया है |कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने भी लवली लवली भाषा में कह दिया है कि अरविन्द केजरीवाल जंतर मंतर पर प्रदर्शन के सहारे उद्योगपतियों +अधिकारियों पर ब्लैक मेलिंग का मंत्र फूंकते रहते हैं और अपने २७ विधायकों को टूटने से बचाने के लिए सत्ता डर से और दुबले हुए जा रहे हैंओये इनका तो वोही हाल होना है कि “ना तो सत्ता मिली और न यही नेता विपक्ष”

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ये आप से अच्छा कौन जान सकता है किजिसके पास माल होता है उसी को तिजौरी का डर सताता रहता है लेकिन अरविन्द केजरीवाल रोजाना जो शेर आया शेर आया का टेप चला देते हैं एस एमए अगर वाकई सच्चाई में ही कांग्रेसी या भाजपाई शेर आ गया तो इनकी तिजौरी का क्या होगा ?

दिल्ली में अपने लिए नरक बसाने को अभिशिप्त यूं पी और बिहार के मेहनतकश दूसरों के लिए स्वर्ग बनाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपा की भद्दी अकड़ तो देख|इस पार्टी ने जिस विजय गोयल को दिल्ली की सत्ता ट्रैन से बाहर कर दिया था वोही अब यूं पी और बिहार के निर्दोष मेहनतकशों की रोजी रोटी के पीछे पड़ गए हैं |राज्य सभा में भी कितनी बेशर्मी से कह रहे हैं के उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली में आने वालों पर रोक लगाईं जानी चाहिए जैसे दिल्ली इनके पिता श्री जी की ही हो ? अरे भाई अपने प्रदेश में उन बेचारों को काम मिलता नही इसीलिए ये लोग अपना घर बार छोड़ कर दिल्ली+मुंबई में झुग्गी झोपड़ी के नरक बसा कर उस में रहने को अभिशिप्त हैं और दूसरों के लिए स्वर्ग बनाते हैं | इसके बावजूद गरीबों के कल्याण के दावे करने वाली यह भाजपा इलेक्शन जीतते ही शिव सेना की जुबान में गरीबों के खिलाफ आग उगलने लग गई है

झल्ला

अरे खिलाड़ी भैय्या बात तो आप ठीक कह रहे हो लेकिन संदर्भ गलत हो रहा है |प्लानिंग करके अगर आगंतुकों को बसाया जाये तो किसी को क्या तकलीफ हो सकती हैइसीलिए झल्लेविचारानुसार बिहार और यूं पी से भारी संख्या में जीत कर सत्ता में आई भाजपा को अंतर्मन की आवाज सुन कर ये दिल्ली स्तरीय गोयल को जुबानी जंग में विजय नहीं दिलानी चाहिए बल्कि समस्या की जड़ में जा कर उसका समाधान निकालना चाहिए|इनका क्या है ये तो कल कह देंगे के मैंने तो ऐसा कहा ही नहीं|

.

Arvind Kejriwal Supported The Demands Of Protesting Guest Teachers at Jantar Mantar

[New Delhi] Arvind Kejriwal Criticized Delhi Govt And Supported The Demands Of Protesting Teachers at Jantar Mantar
.The Aam Aadmi Party national convenor met the protesting guest teachers at Jantar Mantar and expressed solidarity with their demands. Kejriwal addressed the teachers present there and also answered their questions.
Making Clear AAP Party He said that the current administration should not have tampered with the February 6 order issued by the Aaam Aadmi Party (AAP) government, which clearly stated that services of those employed as guest teachers will not be disturbed till these posts will be filled up on a permanent basis.
Kejriwal reminded the protesting teachers about the AAP government’s decision to set-up a time bound committee to look into the issue of regularizing all those employed on a non-permanent basis by the Sheila Diskhit government over the years, which was the root cause of the problem.
He said the decision of the Delhi administration to discontinue the services of guest teachers working in government schools of the city was completely arbitrary and wrong
Kejriwal asked those sitting on an indefinite hunger strike to call it off, since their health was deteriorating in torrid heat and humidity.
The Delhi administration has discontinued the services of guest teachers since the month of May, without filling up these posts on a permanent basis, for which these teachers were to be considered and given weight age.
Targeting Delhi administration He said following the exit of the AAP government on February 14, the Delhi administration using the excuse of imposition of President’s rule, has been systematically overturning the pro-people decisions of his government to deliberately trouble the people.
Kejriwal Showed Solidarity and took two lady guest teachers sitting on an indefinite fast to the Ram Manohar Lohia Hospital for a check-up.
There are no consolidated figures to ascertain the exact number of guest teachers who were employed during the Sheila Dikshit regime, but it is estimated that the number is around 10,000.

“आप”ने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए ई रिक्शा चालकों के समर्थन में दिल्ली में प्रदर्शन किया

“आप”ने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए ई रिक्शा चालकों के समर्थन में दिल्ली में प्रदर्शन किया
दिल्ली में अपने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए “आप” पार्टी ने ई रिक्शा चालकों के समर्थन में उप राज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया |उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ई-रिक्शा को अवैध करार दिया गया है|
आप के तीन विधायकों तथा सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने आज उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और ई-रिक्शा का अवैध बताने वाले सरकारी आदेश को वापस लेने की मांग की ।
सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने आज उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर जमा होकर नारे लगाए और 24 अप्रैल को सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर ई-रिक्शा को अवैध करार देने वाले आदेश से राहत देने की मांग की ।

अरविन्द केजरीवाल ने बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना स्वीकार किया लेकिन उनके समर्थक सडकों पर उतर आये

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय के समक्ष १० हजार का बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना सहर्ष स्वीकार किया लेकिन जब उन्हें जेल भेजा गया तो उनके अनेकों समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर पहुँच कर हंगामा कर रहे हैं|
मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायत दर्ज कराई है इसी मामले में केजरीवाल ने पहले तो मौखिक आश्वासन पर जमानत की मांग की मगर बाद में अदालत के कहने के बावजूद दस हजार का बेल बांड भरने से इन्कार कर दिया।इस पर मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने यह टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को अवमानना के लिए दो दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई के “आम आदमी का चौला पहनने वाले केजरीवाल को क्या ख़ास रियायत चाहिए”
इसके पश्चात “आप” पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के गेट सं. तीन के सामने प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन में योगेंद्र यादव+ संजय सिंह+मनीष शिशोदिया समेत ‘आप’ के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।
गौरतलब है के मार्च में भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वाले लगभग ४० “आप” कार्यकर्ताओं के लिए १५००० प्रति की दर से जमानत करवाई जा चुकी है