Ad

Tag: DelhiSikhGurudwaraPrabandhakCommittee

जेटली ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की प्रेरणादायक जीवनी पर डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिया

[नई दिल्ली] जेटली ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर की प्रेरणादायक जीवनी पर डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिया|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा के पंजाब का समृद्ध इतिहास और परम्पराओं से वर्तमान जगत को अवगत कराया जाना चाहिए
सिखों के पहले शूरवीर जनरल बाबा बन्दा सिंह बहादुर के 300वे शहीदी दिवस के स्मृति में सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने चंडी का सिक्का भी जारी किया |सिक्के का निर्माण एम एम टी सी के सहयोग से किया गया है |इस अवसर पर जेटली ने कहा के पंजाब का अपना समृद्ध इतिहास है +परम्पराएं हैं इनके विषय में संसार को जानकारी दी जानी चाहिए|इसके लिए उन्होंने डॉक्युमंट्री बनाने का सुझाव दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति को दिया |बाबा बन्दा सिंह बहादुर[जिन्हें लछमन दास और माधो दास भी कहा गया है] ने मात्र ४६ वर्ष की आयु में सर्वोच्च बलिदान दिया
ये पहले ऐसे सिख सूरमा थे जिन्होंने मुगलों के तत्कालीन मुगलों के अजेय होने का केवल भरम तोड़ा वरन छोटे साहबजादों की शहादत का बदला भी लिया बहादुर ने दशम पादशाही द्वारा संकल्पित प्रभुसत्ता सम्पन्नलोक राज्य की राजधानी लोहगढ़ की नीवं रखी |उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम से सिक्का और मोहर जारी करके निम्न वर्ग के लोगों को उच्च पद दिलाया |हलवाहक मजदूर किसान को जमीन का मालिक बनाया
|१७१६ में इन्हें मुगलों द्वारा दिल्ली में शहीद कर दिया गया