Ad

Tag: Demonetization

अरे सांसदों!नोटबंदी पर आडवाणी जी की आवाज को नक्काराए अवाम समझो

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

आये झल्लेया!ये संसद में पिछले तीन सप्ताह से क्या हो रहा है?अब तो भाजपा के ही लाल कृष्ण आडवाणी ने भी व्यथा व्यक्त कर दी है |आये वयोवृद्ध आडवाणी जी ने तो इस्तीफे देने का मन बना लिया है|आये अब तो मोदी सरकार को समझ आ जाना चाहिए के बकौल आडवाणी यदि लोक सभा का शीतकालीन सत्र नोटबंदी पर बिना चर्चा के ही समाप्त हो गया तो सारी संसद ही हार जाएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!आडवाणी जी की आवाज को नक्काराए अवाम समझो |इसीलिए आखरी दिन में ही सही चर्चा कर ही लो|आडवाणी जी ने धीमे आवाज में ही सही लेकिन जनभावना व्यक्त की है इसीलिए झल्लेविचारानुसार आडवाणी जी में अगला राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं

I.T Detects 20 Shell Companies,Unearths Rs 60 Cr From Axis Bank In Noida

[Noida,UP]I.T Detects 20 Shell Companies,Unearths Rs 60 Cr From Axis Bank In Noida
The Income Tax Department today unearthed Rs 60 crore from the accounts of 20 shell companies in a raid at an Axis bank branch in sector 51
A team of the department today raided the Axis bank branch here and searched the accounts.
In the search, Rs 60 crores were found in 20 accounts of as many shell companies, an official said, adding the IT team was scanning the records to trace the directors of these companies.
An IT team had earlier found that a jeweller here had sold gold bricks worth Rs 600 crore after demonetisation and has accounts in the same branch of the bank.
The jeweller’s name has not been disclosed by the officials yet.

मोदी रुपी”बिक्रम”बोला तो राहुल रुपी “बैताल” चला

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तेजित कांग्रेसी

आये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ये नरेंद्र भाई दामोदर दास नाम का झोलाछाप “मोदी” अपनी रैलियों में तो बोल ही रहा है ,अब पार्लियामेंट में भी बोलने की जिद्द कर रहा है |ये प्राणी संसद में बोलने को इतना उतावला क्यूँ है??

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने बिक्रम और बैताल की कथा कण्ठस्थ की हुई है| मोदी रुपी बिक्रम बोला तो राहुल रुपी बैताल चला|४४ में से होजाएंगे ४ गायब |
लगता हे आपलोगों ने भी इस रहस्य को जानलिया है और इसीलिए देश नोटबंदी को झेल रहा है और आपलोग झोलाछाप मोदी को नोटबंदी पर भी संसद में बोलने नहीं दे रहे हो और खुद राहुल को “रिज्जू “के खिलाफ बोलने के लिए उकसा रहे हो

हवाईअड्डों पर 70 करोड़ रूपए की नकदी और 170 किलो सोना हो चुका जब्त

[मुंबई]नोटबंदी के बाद हवाईअड्डों पर 70 करोड़ रूपए की नकदी और 170 किलो सोना’जब्त किया चूका है
नोटबंदी किए जाने के बाद से देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर यात्रियों से
70 करोड़ रूपए से ज्यादा की नकदी और
170 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया है।
यह जानकारी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल [सीआईएसएफ] के महानिदेशक ओ पी सिंह ने दी। बरामद की गई इस नकदी में नए और पुराने दोनों ही तरह के नोट शामिल थे।
सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने 70 करोड़ रूपए से अधिक की नकदी बरामद की है। नोटबंदी के बाद से देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर 170 किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया गया है।’’ जब उनसे बरामद नकदी में नए नोटों के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘दोनों :नए और पुराने: तरह के नोट इसमें शामिल थे लेकिन अधिकतर नोट नए ही थे।’’ उन्होंने कहा कि ये बरामदगी सीआईएसएफ की देश के प्रति वचनबद्धता है और सरकार के सपनों को सच करने के उसके प्रयासों का नतीजा है।
सीआईएसएफ की ओर से नकदी और सोना ले जा रहे यात्रियों के बारे में खुफिया जानकारी दिए जाने पर विभिन्न एजेंसियों ने ये बरामदगी की।
सीआईएसएफ के महानिदेशक ने कहा, ‘‘हम किसी व्यक्ति को खुद हिरासत में नहीं लेते। जब भी हम किसी व्यक्ति को ज्यादा नकदी ले जाते हुए देखते हैं, तो हम उनकी जांच करते हैं और संबंधित विभागों को इसकी सूचना देते हैं
फाइल फोटो

Delhi Police Recovered Rs 3.25 Crores From Reputed Taksh Inn In Karol Bagh

[New Delhi] Delhi Police Recovered Rs 3.25 Crores From Reputed Hotel In Karol Bagh
Delhi Police raided a hotel in Karol Bagh here and recovered Rs 3.25 crore in demonetised notes from five persons,
As per Ravindra Yadav (IPS)Joint Commissionerof Police,Crime,
The Crime Branch conducted a joint raid with Income Tax officials late last night at Taksh Inn in Karol Bagh and found five persons in two rooms of the hotel carrying a total amount of Rs 3.25 crore,
The five men are carriers and have been identified as
Ansari Abuzar,
Fazal Khan,
Ansari Affan,
Ladu Ram and
Mahaveer Singh,
It was found during interrogation that the money belongs to some Mumbai-based hawala operators,
Yadav Said “They had hired packaging specialists who pack these notes in such a manner that they are even undetectable by airport scanning machines. Experts in packaging are using some tapes and wires which pass through X-ray,”
The Income Tax department has seized the cash and is analysing the mobile phone details of these people since their phones contain details of lot of other hawala operators,.In this joint operation, demonetized currency notes in the denomination of Rs.500/- and Rs. 1000/-are recovered

RBI Official”Michel”Arrested For Converting Banned Notes Illegally

[Bengaluru]RBI Official”Michel”Arrested For Exchanging New Notes Illegally
RBI official K Michael has arrested by CBI in Bengaluru in connection with seizure of Rs 5.70 crore in new currecy
He was allegedly trying to exchange Rs 1.50 crore in old notes illegally.
This arrest was made last week.
Two other private persons have also been arrested,

मोदी भापे !नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए “ग्यारह” निवेदन

jamos[नईदिल्ली]मोदी भापे !मोदी भापे !नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए “ग्यारह” निवेदन
कैशलेस सोसाइटी के लिए आपने जो ग्यारह सीढ़ियां बनाई है उसके लिए सुनहरा धन्यवाद अब संसद भी चलवाओ उससे पहले
नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए
[१]इनकम टैक्स के बोझ को कम करना भी जरुरी है
[२]पी ओ एस की मैंटेनैंस सेण्टर भी जरुरी है
[३]एल आई सी में पढ़े लाखों लाभार्थियों के रुपये लौटाना भी जरुरी है
[४]दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए मजबूर किया जाना जरूरी है
[५]सारे पेट्रोलपमप्स को कार्ड्स से पेमेंट लेने को मजबूर किया जाना जरुरी है
[६]एल पी जी सिलेंडर की रिफिल्लिंग का भुगतान ऑनलाइन करवाएं
[७]केबल टी वी कनेक्शन का मासिक भुगतान ऑनलाइन करवाएं
[८]जनसहयोग के लिए आय से अधिक संपत्ति वाले नोकरशाहों को उजागर करें
[९]बेनामी संपत्ति पर शीघ्र -अतिशीघ्र टूट पढ़े
[१०]ऐ टी एम् से पेमेंट निकलने की तय सीमा का पालन हो
[११]नगर निगमों द्वारा वसूला जा रहा टोल भी ऑनलाइन करवाएं

जेटली ने संसद में नोटबंदी कोलेकर लामबंद विपक्ष को चर्चा के लिए पुनः ललकारा

[नयी दिल्ली] जेटली ने संसद में नोटबंदी कोलेकर लामबंद विपक्ष को पुनः चर्चा के लिए ललकारा
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वह ईमानदारी से बताए कि वह इस मुद्दे पर चर्चा चाहता है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से कहा कि वह चर्चा के लिए अनुचित या असंभव शर्ते नहीं रखे।नोटबंदी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है
नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच जेटली ने कहा कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है और वह चर्चा के लिए तैयार है तथा प्रधानमंत्री चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इस पर चर्चा पूरी होनी चाहिए। लेकिन सारा विपक्ष किसी न किसी बहाने चर्चा को रोकने का प्रयास करता है।
जेटली ने कहा कि अगर विपक्ष चर्चा चाहता है तो वह ईमानदारी से बताए और वह चर्चा के लिए अनुचित तथा असंभव शर्ते नहीं रखे।
उन्होंने कहा कि अब विपक्ष ने ऐसी शर्ते रखनी शुरू कर दी हैं जो सदन में कभी नहीं रखी गयीं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि कोई एक सदस्य यह कहे कि जब वह बोले तो प्रधानमंत्री को सदन में मौजूद होना चाहिए।
जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री को अन्य जिम्मेदारियां भी होती हैं।
कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्य नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के सदन में मौजूद रहने की मांग कर रहे थे।
जेटली ने कहा कि सरकार और मंत्रिपरिषद सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धांत के तहत काम करती है और ऐसा कोई सिद्धांत नहीं है कि चर्चा में उठाए गए सवालों का जवाब कोई एक खास व्यक्ति ही दे।जेटली ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया के चर्चा से भाग रहे विपक्ष द्वारा मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया जाता है और फिर सदन को स्थगित करा दिया जाता है|आज भी प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी के दौरान ८४ मौतों का मुद्दा उठाया जिसपर जेटली ने पॉइंट ऑफ़ आर्डर लाकर विपक्ष की इस चालबाजी पर ब्रेक लगाए |
गौरतलब हे के राज्य सभा में डॉ मन मोहन सिंह+मायावती+नरेश अग्रवाल आदि के संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे |

टोलप्लाजाओ पर”जाम”की रौनक से हाइवेज की स्पीड का मजा हो रहा बेमजा

Western UP Toll Plaza Sivaya

Western UP Toll Plaza
Sivaya

[नई दिल्ली]टोलप्लाजाओ पर”जाम”की रौनक से हाइवेज की स्पीड का मजा हो रहा बेमजा |भारत के प्रधान मंत्री
ने नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले के साइड इफेक्ट्स से उबरने के लिए ५० दिन का समय माँगा है लेकिन टोल प्लाजाओं पर टोल माफ़ी की अवधि २७ दिसंबर के बजाय केवल २ दिसंबर तक ही रखी |इसके फलस्वरूप यहां भी अव्यवस्था दिखाई देनी लाजमी हो गई |
नोटबंदी पीड़ित टोलप्लाजा पर फिर से रौनकी जाम लौटने लगे हैं |८ नवम्बर की रात से लागू नोटबंदी के पश्चात् नकदी की कमी से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने के लिए देश के टोलप्लाजा पर टोलटैक्स समाप्त कर दिया गया था|जिसके फलस्वरूप टोलप्लाजाओ पर गाड़ियां तो गाड़ियां प्लाजा का स्टाफ भी नदारद हो गया |वाहन शान से धूल उड़ाते निकलने शुरू हो गए|
दिसंबर की तीसरी सुबह से टोल वसूली शुरू कर दी गई है |जाहिर है स्टाफ लौट आया +बाउंसर्स की दबंगई रौनक लौट आई |पेटीएम्+ऑनलाइन पेमेंट+के बावजूद केश पेमेंट की मारामारी दिखाई दे रही है|
ऐसा नहीं के देश के टोलप्लाजाओ पर सुधार नही हुए |भारत के टोलप्लाजाओ पर कंप्यूटराइज्ड पेमेंट चालू कर दी गई है|इस विषय में यह कहाँ लाजमी है के अमेरिका जैसे विकसित देश में भी टोलप्लाजा पर टोल की पेमेंट कंप्यूटराइज्ड नहीं है जबकि भारत में इस दिशा में सफलता हासिल कर ली गई है |
इस सबके बावजूद टोलप्लाजाओ पर वाहनों की भीड़ से लग रहे जाम से हाइवेज की स्पीड का आनंद बेमजा हो जाता है

Naidu Calls Azad Anti Natl In RS For Linking Uri With Demonetization

[New Delhi]Naidu Calls Azad Anti National In RajyaSabha
Congress Leader GN Azad Today Linked Demonetisation With Uri Attack
Rajya Sabha today witnessed a sharp clash after Leader of Opposition Ghulam Nabi Azad made certain comments linking Uri terror attack casualties to the deaths during demonetisation “crisis”, which the ruling side termed as “anti-national” and wanted an apology from Congress.
Heated exchanges broke out between treasury and opposition benches after Azad said 40 people had died following government’s decision on demonetisation and that these many casualties had not occurred even in the terror attack on Uri army camp. 18 army personnel were killed in that attack.
“Who should be punished” for the death of these 40 people which occurred due to “wrong policy” on demonetisation, he asked and added that “millions of people are troubled. BJP and Government is responsible.”
This comment by Azad drew massive protests from Treasury members with Information and Broadcasting Minister M Venkaiah Naidu saying the remarks are “anti-national”.
An angry Naidu said Pakistan would use these comments against India and that Congress should apologise for it.
He also requested Deputy Chairman P J Kurien to expunge the remarks.
Chaos followed and the House was prematurely adjourned for the day, minutes past 3 PM