Ad

Tag: DestructionOfDonatedEyes

दान में मिली अमूल्य आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो

दान में मिली आँखों के तुरंत सदुपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जाये:इनेलो
दान में मिली आँखें तो जरुरतमंद को नवजीवन प्रदान करती हैं इसीलिए इस नियामत को नष्ट करने के बजाय इनके तुरंत उपयोग के लिए प्रभावी नीति बनाई जानी चाहिए |यह विचार आज दुष्यंत चौटाला ने व्यक्त किये श्री दुष्यंत चौटाला सबसे कम आयु के हिसार से इनेलो के सांसद हैं |इन्होने पिछले दिनों दान की गई आँखों को कूड़े दान में डाले जाने के अपराध को सँसद में उठाया था |श्री दुष्यंत ने एक आर टी आई के हवाले से सँसद में बताया था कि देश के चार बढे अस्पतालों में २००० से अधिक आँखों को कूड़े दान में फेंका गया| स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सँसद में उठाये गए इस अपराध पर हरियाणा से संबंधित अस्पतालों की जाँच का जिम्मा एक आईऐएस प्रदीप कासनी को दे दिया है|इस पर इनेलो ने जांच के साथ साथ आँखों के तुरंत इस्तेमाल के लिए प्रभावी व्यवस्था भी बनाये जाने पर जोर दिया है|
बीते बुधवार को सांसद दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया था |इनमे से [1]पीजीआई चंडीगढ़ [2] पीजीआई रोहतक हरियाणा में हैं
अस्पतालों में बीते पांच साल के दौरान दान की 2000 आंखों को कूड़े में फेंक दिया गया।
आँखें मानव जीवन में हजार नियामत है
पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह के इलाज में कोताही बरतने वाले पीजीआई रोहतक ने भी दान में मिली सैंकड़ों आँखें कूड़ेदान में फेंकी |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दान में मिली इंसानी आँखों को कचरे में फेंकने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं
यह जांच पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही की जाँच कर रहे प्रदीप कासनी को ही सौंपी गई है|
पुरानी कहावत है कि दान में मिली बछिया के दाँत नहीं गिने जाते लेकिन दान में मिली आँखें तो मानव के लिए हजार नियामत है|नेत्रहीन के लिए नवजीवन है
और ऐसे सबसे बढे दान में मिले अमूल्य नेत्रों को कूड़े दान में डालने का अपराध अक्षम्य ही होना चाहिए| दान में मिली आँखों को कूड़ेदान में डाले जाने का अपराध सांसद दुश्यंत चौटाला ने बुधवार को संसद में उठाया था |एक आरटीआई के जवाब में प्राप्त जानकारी के आधार पर यह आरोप लगाया गया है |सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए इस घ्रणित कार्य में लिप्त देश के बढे चार अस्पतालों को उजागर किया
गौरतलब है कि इनेलो के छात्र संगठन ने वर्ष 2013 में एक कैंप लगा कर 10 हजार आंखें दान करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था