Ad

Tag: Devaluation of indian rupee

भारतीय रुपये में गिरावट को रोक पाने में अक्षम आर बी आई ने अब बैंकों की तिजोरियों की सुरक्षा के लिए उपाय करने जरूर शुरू कर दिए हैं

भारतीय रुपये में गिरावट को रोक पाने में अक्षम भारतीय रिजर्व बैंक ने अब बैंकों की तिजोरियों की सुरक्षा के लिए उपाय करने जरूर शुरू कर दिए हैं| केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीणा ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया के रिजर्व बैंक की लखनऊ शाखा ने संबंधित बैंकों की क्षेत्रीय शाखाओं को नोटों के क्षतिग्रस्‍त होने से बचाने के लिए दीमक रोधी उपाय करने की सलाह दी है। इसके साथ ही तिजोरी रखने वाले बैंकों से रिजर्व बैंक नियमित आधार पर फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करवाना आवश्यक होगा|
देश भर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रखे गये नोटों के क्षतिग्रस्‍त होने की कोई जानकारी हाल में उसके सामने उजागर नहीं हुई है, हालांकि वर्ष 2010 में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, फतेहपुर, बाराबंकी की तिजोरी में रखे गये 3 करोड़ 75 लाख रूपये के नोट दीमकों की वजह से क्षतिग्रस्‍त हो गए।
रिजर्व बैंक की साफ नोट नीति के तहत बैंकों में रखे गये नोटों को नुकसान से रोकने के लिए निम्‍नलिखित कदम उठाये गये है :
-[ १]. बैंकों में तिजोरी की दीवार भारतीय बैंक एसोसिएशन द्वारा स्‍वीकृत नियमों के अनुसार बनाई जाती है।
[2.] रिजर्व बैंक और तिजोरी रखने वाले बैंकों के बीच हुये करार के मुताबिक बैंक तिजोरी और भंडार में रखे गये सामान को सुरक्षित रखने के प्रति जिम्‍मेदार होंगे। [३]. बैंकों को तिजोरियों के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्र में न बनाने और भूतल में स्थित तहखानों में रिसाव और नमी से होने वाले नुकसान की संभावना को देखते हुए इनका निर्माण सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिये गये है।
[४]. तिजोरी रखने वाले बैंकों से रिजर्व बैंक नियमित आधार पर फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
[५]. लंबे समय तक रखे जाने के कारण होने वाले नुकसान को रोकने के लिए नोटों को प्रथम प्रवेश प्रथम निर्गम के आधार पर जारी किया जाएगा। यह जानकारी केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीणा ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ

ढलान पर रिवर्स गेयर में आये भारतीय रुपये में आज भी ब्रेक नहीं लगे :एक डॉलर के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान हुआ |
भारतीय रुपये के रिवर्स गेयर में आने के बाद लगता है कि रुपये की ब्रेक भी बेकार हो गई हैं जिसके फलस्वरूप एक डॉलर को खरीदने के लिए ६४.४५ रुपयों का भुगतान करना पड़ा| अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 64.45 रुपये प्रति डालर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर दिखाई दिया| दोपहर के कारोबार में यह 64.45 रुपये प्रति डालर के एतिहासिक निम्न स्तर को छू गया।रुपये में आज लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही । बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा नकदी बढ़ाने के उपायों की कल घोषणा के बाद यह गिरावट आई है|
इसका असर स्थानीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया |बाज़ारों में भरी गिरावट देखी गई|बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 340 अंक 1.86 % की गिरावट के साथ करीब एक साल के निम्न स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकन डॉलर के आलावा ब्रिटिश पाउंड के सामने भी भारतीय रूपया १०१/= तक कमजोर हुआ|। रुपया कल पौंड के साथ कारोबार के दौरान 99.04 के स्तर पर बंद हुआ था हालांकि आज विदेशी मुद्रा बाजार में अपराह्न के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले मुकाबले 101.2 के स्तर तक लुढक गया था।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 340.13 अंक या 1.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,905.91 अंक पर बंद हुआ। साल में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 18,००० अंकों से नीचे आया है।

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ

devaluation of indian rupee

devaluation of indian rupee

रुपये के रिकार्ड ढलान से मार्किट खून के आंसू रोते हुए ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी बाहर हुआ
भारतीय रुपये द्वारा ढलान पकड़ने और बाज़ार में गिरावट से बाज़ार खून के आंसूं बहाने पर विवश हुए| $ के मुकाबिले भारतीय रूपया रिकार्ड ६२.०३ तक लुडक गया जिसके सदमे में स्टॉक मार्किट भी धडाम गिरे|बी एस ई +सेंसेक्स में ७६९ पॉइंट्स की गिरावट दर्ज़ की गई|,
विश्व के ट्रिलियन डॉलर क्लब से भी इंडियन स्टॉक मार्किट [ $९८५ बिलियन ] बाहर हो गया है|

भाजपा ने देश में वर्तमान आर्थिक संकट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

भाजपा ने वर्तमान आर्थिक संकट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है|राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मति मीनाक्षी लेखी ने पार्टी के सामान्य ब्रीफिंग में कहा कि एशिया में भारतीय रुपये की हालत ज्यादा खस्ता है|३१ मई के पश्चात ५.३% कमजोर हो गया है
आज यह डॉलर के मुकाबिले ६०/= तक गिर चुका है अब इसके ७०/= तक गिरने की संभावना बनी हुई है|
विक दर ५% के रिकार्ड निचले स्तर पर आ पहुंची है|३१ मार्च को समाप्त वर्ष में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में जी.डी पी ४.८% .पर पहुँच गई|इसी कुशासन के कारन मणि शंकर ऐय्यर जैसे मंत्री को में, पंचायत राज के लिए ,नार्वे जैसेदेश के युवराज हाकोन से भिक्षा मांगनी पडी \
करीब दस वर्षों में लगातार बढती कीमतें+मुद्रा स्फूर्ति+भ्रष्टाचार+अराजकता+साम्प्रदाईक नफरत आदि से कांग्रेस का चेहरा देश के सामने आ गया है|कांग्रेस पार्टी की झूठा प्रचार करने की मशीनरी के दिन लद चुके हैं |

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हसाडा रूपया डॉलर के मुकाबिले लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है|ओये रूपया साठा पर करके अब सठियाने की सीमा तक पहुँचने को है | हसाड़े राज्य सभा में नेताऔर वरिष्ठ वकील रवि शंकर प्रसाद जी ने तो इस पर व्यंग भी कर दिया है उन्होंने फरमाया है कि 2004 में जब केंद्र में यूपीए सरकार आई थी तब रुपये की कीमत लगभग राहुल गांधी की उम्र यानी 43 के करीब थी जो अब सोनिया गांधी की उम्र यानी 63 के निकट पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था का यही हाल रहा तो आशंका है कि यह कीमत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उम्र यानी 80 के करीब पहुंच जाएगी।

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

झल्ला

ओ मेरे भोले नादान शाह जी ये व्यंग करना तो हम जैसे वैले [खाली] लोगों का काम है |इसीलिए रुपया डॉ मन मोहन सिंह की उम्र पार करके लाल कृषण आडवानी की उम्र तक पहुँच जाए इस पहले इन नेताओं को हमारा काम करने के बजाय अपना काम करें और रुपये के लुडकन को रोकने के लिए दिखाई देने वाले विपक्षी प्रयास करें |

रुपये के निरंतर अवमूल्यन के लिए यूं पी ऐ सरकार के कुप्रबंध और अमेरिकी फ़ेडरल रिजर्व जिम्मेदार है:भाजपा

भाजपा ने भारतीय रुपये के निरंतर अवमूल्यन के लिए यूं पी ऐ की सत्ता रुड सरकार के कुप्रबंध और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है|राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता और वरिष्ठ वकील रविशंकर प्रसाद द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि एक अमेरिकी डॉलर अब ६०.१५ रुपये पर मिल रहा है|मई से जुलाई के बीच डॉलर के मुकाबिले ७.१५ रुपयों की गिरावट दर्ज की गई है यह सरकार के मजबूत अर्थ व्यवस्था के तमाम दावों को गलत साबित करता है|
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दस वर्षों के सबसे निचले स्तर पर है|विकास दर ५% पर आ चुकी है|भारतीय अर्थव्यवस्था को विदेशी निवेश से चलाने के लिए यूं पी ऐ की कोशिशें कमजोर साबित हुई है|क्योंकि अगर विदेशी धन तेजी से देश में आता है तो उतनी ही तेजी से लाभ लेकर बाहर जाता भी है|अमेरिकी फ़ेडरल रिजर्व ने भारत को भी दिए जारहे प्रोत्साहन वापिस लेने के आदेश जारी किये हैं जिसके फलस्वरूप रुपया निरंतर लुडकता जा रहा है|
कोई भी अर्थ व्यवस्था जबर्दस्त घरेलू निवेश और बचत पर निर्भर करती है लेकिन दुर्भाग्य वश आज भारतीय निवेशक भी विदेशों में निवेश करने को बाध्य है क्योंकि यहाँ माहौल अनुकूल नहीं है||हर तरफ भ्रष्टाचार+दुविधा+भयानक अनिश्चितता और नीतियाँ तैयार करने में गतिहीनता है|अर्थशास्त्री पी एम् के होते हुए भी अर्थ व्यवस्था अव्यवस्थित हैं |चिंता इस बात की है कि एन डी ऐ द्वारा छोड़ी गई मजबूत अर्थव्यवस्था को यूं पी ऐ ने अपने कुप्रबंध और भ्रष्टाचार से तहस नहस कर दिया है

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर्स का रुख भी नीचे हुआ :निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नही भर पाए

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर बाज़ार के ग्राफ का तीर भी नीचे जाने लगा है|रुपये की चमक अमेरिकन डालर के मुकाबिले ४० पैसे तक फीकी पड़ने के साथ निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नहीं भर सके| आज सुबह की शुरुआती दौर में भारतीय रूपया ५९ .६७ पर दिखाई दिया|इससे बेशक अमेरिका में पेट्रोल डीजल के भावों में राहत देखी गई तो भारत में अनेकों छेत्रों में इसके विपरीत प्रभाव दिखाई देंगे|
जेट एयर वेज़ के बी एस ई शेयर्स ४५९.८० के पूर्व क्लोजर के मुकाबिले आज सुबह ४५९.५० पर खुले और ४५०.३५ तक जा गिरे|एन एस ई में भी ०.५३%की गिरावट देखी गई|
स्पाइस जेट ने पिछले ३० दिनों में एन एस ई में कोई ट्रेडिंग नही की है |बी एस ई में २७.९० के पुराने क्लोजर के मुकाबिले २७.८५ पर खुले शेयर्स २६.९५ पर देखा गया|

J