Ad

Tag: DilipPanday

“आप” ने टेंडर घोटालों में संलिप्तता के लिए मेयर की बर्खास्तगी की मांग दोहराई

[नई दिल्ली]”आप” ने टेंडर घोटालों में संलिप्तता के लिए मेयर की बर्खास्तगी की मांग दोहराई
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि
‘आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल ने निगम के एक टेंडर प्रोसेस को प्रभावित करने की कोशिश की है।
अब सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की शिकायत पर उपराज्यपाल महोदय ने इस मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
पूरे टेंडर में मेयर साहिबा पर 10% कमीशन लेने का आरोप लगा।
दिलीप पांडे ने कहा कि ‘अब यह कैसे संभव है कि निगम के अंदर आने वाला विजिलेंस ही उनके खिलाफ जांच करे।
ऐसी परिस्थियों में तीन तरह के विकल्प निगम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पास मौजूद है-
या तो मनोज तिवारी अब मेयर प्रीति अग्रवाल का इस्तीफा लें ताकि स्वतंत्र जांच हो सके।
या इस मुद्दे की जांच सीबीआई को दी जाए।
या फिर मनोज तिवारी अपनी असफलता और एमसी़डी में किए जा रहे भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगें।

आम आदमी पार्टी[आप]ने भाजपा की शिकायत दिल्ली पोलिस कमिश्नर से की

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]ने भाजपा की शिकायत पोलिस कमिश्नर से की
दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे के नेतृत्व में आज पार्टी की दिल्ली इकाई के नेता पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी से मिले। इस बैठक में उन्होने बीजेपी नेताओं द्वारा सरकारी अधिकारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और इसपर पुलिस की निष्क्रियता का मुद्दा कमिश्नर के सामने उठाया।
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता करण सिंह तंवर द्वारा एनडीएमसी अधिकारी को धमकी देने के मामले में और भाजपा सांसद उदित राज के लोगों द्वारा डीएम की पिटाई के मामले में पुलिस कमिश्नर से बात की और पार्टी ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। ।मुलाकात के बाद पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया पुलिस इस मामले में गलतबयानी कर रही है। पुलिस कह रही है सरकारी अधिकारी ने अब तक करण सिंह तंवर के खिलाफ अब तक कोई शिकायत नहीं दी है। पर दुर्वयवहार के शिकार दलित अधिकारी ने बताया है कि वो दो बार पुलिस को शिकायत दे चुके हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
पाण्डेय ने आरोप लगाया के पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के आयोजन को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारण दिखा कर अनुमति नहीं दी। सरकार और पार्टी ने तब पुलिस से सहयोग किया और कार्यक्रम निरस्त कर दिया। अब दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जब दिल्ली सरकार ने कार फ्री डे का आयोजन किया तब एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने अडंगा लगा दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदूषण कम करने जैसा मुद्दा जो हर दिल्लीवासी के स्वास्थय से जुडा है, राजनीति के चलते पुलिस की हठधर्मी का शिकार हो रहा है। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि हालांकि पुलिस कमिश्नर श्री बस्सी को उम्मीद है कि पुरूस्कारस्वरुप उन्हें किसी सीमान्त प्रदेश का राज्यपाल बना दिया जाएगा लेकिन अगर भाजपा ने उन्हें भी धोखा दिया तो उन्हें भी दिल्ली में ही रहना पड़ेगा और प्रदूषण झेलना पड़ेगा।
पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा गया

दिल्ली में सत्तारूड”आप”पार्टी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]दिल्ली में सत्तारूड आम आदमी पार्टी[आप] ने आज जंतर मंतर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया |
“आप “पार्टी की दिल्ली िाकी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जंतर-मंतर पर जन विरोध का आयोजन किया और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की तत्काल रोल बैक की मांग की
इस अवसर पर दिल्ली की पार्टी इकाई के प्रमुख दिलीप पांडे ने केंद्र पर किसान विरोधी होने एक आरोप भी लगाये
कार्यकर्ता और नेताओ ने खाली टैंक के साथ अनेकों बाइक खींच कर विरोध प्रगट किया
गौरतलब है कि 15 मई को, केंद्र सरकार ने Rs.2.71 और Rs.3.13 प्रति लीटर और डीजल पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की है

“आप” पार्टी ने वी के मल्हौत्रा के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा

आम आदमी पार्टी ने आज मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा के नेता वी के मल्हौत्रा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाने की मांग की है |चीफ इलेक्शन कमिशनर को लिखे पत्र में बताया गया है कि श्री मल्हौत्रा द्वारा जामिआनगर +बटला हाउस को आतंकवादियों कि शरण स्थली बताया गया है| यह अल्प संख्यकों के विरुद्ध षड्यंत्र है| यह मॉडल कोड आफ कंडक्ट का भी उल्लंघन है| इसीलिए इनके विरुद्ध क्रिमिनल केस दर्ज कराया जाना चाहिए| यह पत्र सचिव दिलीप पाण्डे दवारा लिखा गया है