Ad

Tag: DISCUSSION ON FOOD SECURITY BILL

संसद में यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई

[नयी दिल्ली]संसद के भीतर यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई आज संसद के भीतर यूं पी ऐ के गेम चेंजर फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटक गया वही संसद के बाहर भारत सरकार के रक्षा मंत्री ए के एंटनी की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई|फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को कोयला घोटाला की कालिख से निकालने वाला कोई सशक्त दल नही मिला मगर ऐ के अंटोनी को उनके सहयोगी जय राम रमेश ने अपनी गाडी में लिफ्ट जरूर दी|
लोकसभा में नौसेना की अभागी पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के हादसे पर रक्षा मंत्री ऐ के एंटनी के बयान के लिए आये थे उन्हें संसद भवन में छोड़ने के बाद उनका बुलेट-प्रूफ वाहन खराब हो हुआ । भाषा के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब रक्षा मंत्री साउथ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर जाना चाह रहे थे तो उनके साथ चलने वाले कर्मी सरगर्मी से उनके लिए किसी वाहन की तलाश में जुटे थे ।भारतीय सेना ने एयर फाॅर्स की सहायता से जहां अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक रनवे बना कर उसपर सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 की एतिहासिक लैंडिग का विश्‍व कीर्तिमान बनवाया उसी भारतीय सेना द्वारा मेनटेन किये जा रहे एम्बेसडर कार की ठीक मौके पर खराबी से हास्यस्पद स्थिति देखी गई|

फ़ूड सिक्यूरिटी बिल के लिए भाजपा ने संसद के मानसून सत्र को जल्द बुला कर व्यापक बहस की मांग को दोहराया

भाजपा ने आज खाद्य सुरक्षा यौजना पर अपना रुख साफ़ करते हुए इस महत्वपूर्ण बिल पर बहस के लिए संसद के मानसून सत्र को शीघ्र बुलाये जाने की मांग की है| पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति निर्मला सीतारमण ने प्रेस स्टेटमेंट जारी की है जिसमे फ़ूड सिक्यूरिटी बिल पर बहस और अन्य राजनितिक दलों की राय जानने को आवश्यक बताया गया है|. भाजपा ने समान्य ऑर्डिनेंस की भांति इसे भी पास किये जाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है| इसी बीच वित्त मंत्री ने फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को स्तगित किये जाने की सूचना दी है और संसद में बहस के लिए हामी भर दी है| यही लोक तंत्र का तकाजा भी है|