Ad

Tag: DistrictElectionOfficer

नगरीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी खर्चे का हिसाब १५ फरवरी तक दें

[मेरठ,यूपी]नगरीय चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी खर्चे का हिसाब १५ फरवरी तक दें हाल ही में कराये गए नगरीय निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को १५ फरवरी तक अपने चुनाव से सम्बंधित खर्चे का अकाउंट जमा करवाने को कहा गया है|इन एकाउंट्स के मिलान के लिए २ फरवरी से व्यवस्था की जा रही है|प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम से सम्बंधित लेखा टीम कोषागार परिसर में और नगर पालिका +पंचायत से सम्बंधित लेखा टीमों को तहसील परिसर में बैठने की व्यवस्था की गई है जहां से प्रत्याशी अपने खर्चे का मिलान करवा सकते हैं |इस मिलान के पश्चात् १५ फरवरी तक मूल कागजात सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मेरठ के यहाँ जमा करवाए जाने हैं |

116सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अनुपस्थित मिले:सैलरी काटने के आदेश

[मुज़फ्फरनगर,यूपी]116सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अनुपस्थित मिले:सैलरी काटने के आदेश ड्यूटी से अनुपस्थित 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की एक दिन की सैलरी काटने के आदेश
छह असेम्बली कांस्टिटुएंइस में इलेक्टोरल रोल की जाँच के लिए लगाए गए ११६ सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे |जिला निर्वाचन अधिकारी ने इनके वेतन से एक दिन की सैलरी काटने के आदेश दिए हैं| डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह के अनुसार सरप्राइज चेकिंग के दौरान इन्हें एब्सेंट पाया गया इनका विवरण निम्न है
बुढाना में ——-३१
चरथावल——– २३
पुरकाज़ी ———२१
मुजफ्फरनगर –८
खतौली ——-१६
मीरानपुर——१७