Ad

Tag: DMPankajYadav

जलसरंक्षण के लिए खुदाई के नाम पर “मनरेगा” गेम शुरू

[मेरठ,यूपी] मेरठ के रछौटी और राली []आंबेडकर] चौहान में भी २८ मई को तालाब खुदवाया गया है
यहाँ स्वयं डीएम पंकज यादव और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फावड़ा चला कर फोटो खिंचवाई |
मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण छेत्रों में खुदाई का काम शुरू कराया गया है|
सूखे से निबटने और पानी के संरक्षण के लिए गावों में खुदाई करवाई जा रही है|
जल बचाओं अभियान के तहत मनरेगा योजना का उपयोग करते हुए माछरा +ग्राम राली चौहान रजपुरा ब्लाॅक में तालाब खुदाई करवाई गई |माछरा के रछौटीमें स्वयं डी एम ने फावड़ा चलाया जबकि राली चौहान में सांसद+सी डी ओ उपस्थित थे|
यहाँ स्वयं सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+सीडीओ नवनीत सिंह चहल आदि ने भी फावड़े चलाये
इस दौरान इस बात को कहा गया कि यदि जल संरक्षण करना है तो तालाबों को बचाना जरूरी है लेकिन वास्तव में स्थानीय लोगों का कहना कुछ और ही है |गावं में पहले से दो तालाब है जिन पर अतिक्रमण का ग्रहण लगा हुआ है| दुर्भाग्यवश यहाँ के अतिक्रमण को हटवाने के बजाये मुख्य आबादी से दूर फावड़े चलवाए गए |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत रु १७५ प्रतिदिन की ध्याड़ी दी जाती है जितने में मजदूर मिलने मुश्किल होते हैं ऐसे में ५० हजार रु के खर्चे की बुकिंग के लिए जो मजदूरों के नाम दर्ज कराये जाते हैं उनकी सत्यता की समय रहते जांच भी आवष्यक है

जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे

[मेरठ]जिलाधिकारी पंकज यादव ने निर्धनों को कम्बल बांटे |मवाना रोड+कमिश्नरी+जेल चुंगी+ बेगमपुल+तेजगढ़ी+आदि स्थानों पर ठंड में ठिठुरते गरीबों को कम्बल वितरित किये गए |
जिलाधिकारी ने बताया के प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील में ५-५ लाख रुपयों के कम्बल वितरित किये जायेंगे|इसके अलावा चौराहों पर अलाव के लिए ५०-५० हजार रुपयों का प्रावधान किया गया है|

निर्वाचन प्रचार सामग्री पर मुद्रक+प्रकाशक का नाम पता आवश्यक है:जिलाधिकारी

[मेरठ]प्रचार सामग्री के मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक +प्रकाशक का नाम पता आवश्यक है:
जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज यह आदेश जारी किया है |उन्होंने कहा के प्रत्याशियों की अनुमति के बगैर उसके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन या प्रचार दंडनीय अपराध होगा |यह सतर्कता जिला पंचायत चुनावों के मध्यनजर ली गई है

जिलाधिकारी ने,सामाजिक परिवर्तन चक्र चला कर,ई-डिस्ट्रीक सेंटर का एक भिखारन महिला से उद्घाटन कराया

[मेरठ,]जिलाधिकारी ने,सामाजिक परिवर्तन चक्र चला कर,ई-डिस्ट्रीक सेंटर का एक भिखारन महिला से उद्घाटन कराया
मेरठ के जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रीक सेंटर का भिखारन महिला से उद्घाटन करा कर अनूठी पहल की |
मेरठ कलक्ट्रेट व कचहरी परिसर में रजबन निवासी बल्लो देवी वाल्मीकि पागलों की तरह घूमकर भीख मांगती दिखाई दे जाती है |
उसने शायद सपने में भी यह नहीं सोचा था कि जिस कलक्ट्रेट में वर्षों से लोग उसे पागल समझ कर दुत्कार देते थे उन्हीं सब के बीच में उसे एक दिन मुख्य अतिथि बनाया जायेगा
यह सामाजिक परिवर्तन का चक्र मेरठ कलक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित ई-डिस्ट्रिक सेंटर के उद्घाटन के अवसर में चला , जब आज मंगलवार को जिलाधिकारी पंकज यादव द्वारा बल्लो देवी वाल्मीकि के कर कमलों से ई-डिस्ट्रीक सेंटर का उद्घाटन कराया
फोटो एवं लेख नितिन सबलोक

मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की

[मेरठ]मंडलायुक्त+जिलाधिकारी ने हर्षोल्लास के पर्व ईद पर सामाजिक एकता मजबूत करने को अपील की मंडलायुक्त+ जिलाधिकारी ने हर्षोल्लाद के पर्व ईद की शुभकामनाएं उड़ेली |
मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा + जिलाधिकारी पंकज यादव ने मंडल +जनपद के सभी नागरिकों को ईद के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है उन्होंने सभी धर्म के लोगों से अपील की है कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं सौहार्द की भावना के साथ मानयें ताकि हमारी सामाजिक एकता और अधिक मजबूत हो सके।