Ad

Tag: Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

Indians Celebrating Teachers’ Day

[New Delhi] Indians Celebrating Teachers’ Day
Prime Minister of India has Tweeted
“Greetings to the teaching community on the special occasion of #TeachersDay. Teachers play a vital role in the shaping of young minds and building our nation.
We bow to our former President and a distinguished teacher himself, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan on his Jayanti.”
Today is a special day for the appreciation of trachers and to honor them for their special contributions in a particular field area or community in general
Many Teachers have also been conferred the National Award to mark the #TeachersDay
Google has also dedicated its doodle to this auspicious day

प्रधानमंत्री ने प्रभु कृष्ण और राधाकृष्ण के जन्म दिन की राष्ट्र को शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने प्रभु कृष्ण और डॉ राधा कृष्ण के जन्म दिन की शुभकामनाएं दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कृष्ण जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
पीएम ने ट्वीट किया
“सभी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हम सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाये” ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई देते और सल्यूट करते हुए पीएम ने शिक्षक राधाकृष्णनन को ट्रिब्यूट देते हुए ट्वीट किया
“Greetings & salutations to the teaching community on Teachers’ Day. My tributes to the great scholar & teacher Dr. Sarvepalli RadhaKrishanan

युवाओं में सभ्‍यता से उपजे मूल्‍य भरना शिक्षकों का दायित्‍व है:शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्र ने आज शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया इस अवसर पर देश भर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया|
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में देशभर के चयनित[336] शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। १७७ प्राईमरी टीचर्स + १४० सेकेंडरी टीचर्स के आलावा 6 संस्कृत टीचर्स + 4 मदरसा टीचर्स को भी सम्मानित किया गया| सम्मानित शिक्षक को एक प्रशस्तिपत्र+सिल्वर मैडल और २५००० रुपये की नकद राशि दी जाती है|
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि ठोस शिक्षा प्रणाली प्रबुद्ध समाज की रीढ़ है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा वह आधार है, जिस पर प्रगति‍शील और लोकतांत्रिक समाज खड़ा होता है और जहां कानून का शासन चलता है और समाज के लोग एक दूसरे के अधिकारों को सम्‍मान देते हैं।
श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विकास का अर्थ लोगों से है, लोगों के मूल्‍यों से तथा सांस्‍कृतिक विरासत के प्रति आस्‍था से है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि मूल्‍यों को आकार देने के लिए शिक्षा की भूमिका महत्‍वपूर्ण होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नैतिक क्षितिज बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भूमिका अति महत्‍वपूर्ण है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि युवाओं में सभ्‍यता से उपजे मूल्‍य भरना शिक्षकों का दायित्‍व है।

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the National Award for Teachers-2012 to Smt. F. Lalramliani, Mizoram,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the National Award for Teachers-2012 to Smt. F. Lalramliani, Mizoram,


राष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्‍ता की लगातार समीक्षा के लिए हमें एक प्रणाली विकसित करनी होगी। हमारे शैक्षणिक संस्‍थानों में ऐसे शिक्षक हैं, जो युवाओं के विचारों को नया रूप से दे सकते हैं। शब्‍दों और कर्मों के जरिए ऐसे शिक्षक विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्‍हें कार्य कुशलता और सोच के नये स्‍तर पर ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्‍लम राजू, मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री श्री जितीन प्रसाद और मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डॉ. शशि थरूर भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन Present
President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the portrait of the former President of India, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, on the occasion of his Birth Anniversary, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 05, 2013.