Ad

Tag: Dr Vinay Agrawal

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

[मेरठ] मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने आज मेडिकल कालेज के पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |उधर मेडिकल प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी डा.विनय अग्रवाल द्वारा सभी चार वार्डों में इमरजेंसी सेवायें सुचारू करने के लिए हड़ताली नर्सों के साथ वार्ता की जाती रही|

 हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया


गौरतलब है के होली की रात ड्यूटी एक नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़ चाड करने का आरोप लगाया था जिसे गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी | इकल कालेज द्वारा आरोपी कर्मी को निलंबित करके उसे आजम गढ़ अटैच कर दिया गया लेकिन उसके पश्चात नर्सों ने आअरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की|उसके लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा है|बीते दिन मेडिकल और स्थानीय प्रशासन ने नर्सों को इमरजेंसी सेवायें देने के लिए राजी कर लिया था और कुछ नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवाए भी दी थी लेकिन उसके पश्चात यह खबर आई के आरोपी नेता नयायालय से जमानत करवा आया है| इस पर भड़की नर्सों ने आज मेडिकल थाणे पर जम कर अपना विरोध प्रकट किया |और नारे बाजी की|
डा. विनय अग्रवाल ने बताया के बीते दिन केवल इमरजेंसी वार्ड में ही नर्सों ने कार्य किया था यह प्रयाप्त नहीं है|उन्होंने बताया के आई सी सी यू+ओ टी+आई टी यू आदि चार इमरजेंसी सेवायें हैं इन्हें सुचारू किया जाना जरुरी है इसके लिए आज वार्ता की गई जिसके सकारात्मक परिणाम आने के विषय में उन्होंने संभावना भी व्यक्त की|

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

[मेरठ]मेडिकल कालेज में होली के दिन से चल रहे नर्सों के असंतोष और अब हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय प्रशासनिक इन्क्व्यारी पर उच्च अधिकारियों की मोहर लगने की बेशक अभी प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाने लगी है| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा विनय अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में फ़िलहाल १० इन्टरन को लगा दिया गया है इसके साथ ही स्थानीय अस्पतालों से भी नर्सों की मांग की गई है| नर्सों की हड़ताल के समाधान के विषय में सावधानी से बोलते हुए डा.. अग्रवाल ने कहा कि नर्सों द्वारा मांग की गई है कि आरोपी कर्मचारी [ त्यागी] के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के बगैर हड़ताल समाप्त नहीं होगी|यहाँ के प्रशासन ने इन्क्व्यारी पूरी करके उच्च अधिकारियों के भेज दी गई है|इस विषय में आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने पर ही की जा सकेगी|डा अग्रवाल के अनुसार स्थानीय प्रशासन को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है |मरीजों को हो रहे परेशानी से उन्हें भी चिंता है|मरीजों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थाई इन्टरन लगाये जा रहे हैं और इमरजेंसी वार्ड में इनकी तैनाती शुरू भी कर दी गई है|