Ad

Tag: DrCMKohli

विश्व विकलांगता दिवस पर गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सीएम कोहली का क्लीनिक शिविर

[मेरठ]विश्व विकलांगता दिवस पर डॉ सीएम कोहली का क्लीनिक शिविर |वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चन्द्र मोहन कोहली ने बताया के कोहली हेल्थ सेंटर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा |चेतन काम्प्लेक्स स्थित देवेन्द्र मेडिकल स्टोर के समीप और कंकरखेड़ा के मॉडल टाउन में वरिष्ठ नागरिकों+महिलाओं+आर्मी पर्सनल और विकलांगों को विशेष छूट दी जाएगी
संयुक्त राष्ट्र द्वारा पतरएक वर्ष ३ दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विश्व भर में विकलांगों की समस्यायों के निदान के उपाय किये जाते हैं|इस अंतराष्ट्रीय दिवस की शुरुआत १९८१ में हुई थी |जिसका मुख्य उद्देश्य विकलांग लोगों से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने को बढ़ावा देना+उनके अधिकारों पर ध्यान देना और उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों में सम्मानजनक रूप से शामिल कराना है|

डॉ सीएम कोहली के शिविर”क्लीनिक में १६५ पेशेंट्स की निशुल्क जांच हुई

[मेरठ]गोल्डमेडलिस्ट डॉ सीएम कोहली के शिविर”क्लीनिक में १६५ पेशेंट्स की निशुल्क जांच हुई
गोल्ड मेडलिस्ट डॉ कोहली केछिप्पी टैंकस्थित “शिविर” क्लीनिक में आज १३८ ऑर्थो पेशेंट्स और २७ जनरल मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया|ऑर्थो पेशेंट्स को अपनी दिनचर्या में उठने +बैठने +लेटने में सुधार लाने का परामर्श भी दिया गया |
डॉ कोहली सीजीएचएस से अडिशनल डायरेक्टर के पद पर रिटायर हुए है और हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं
सेवा निवृति के पश्चात डॉ कोहली समाज सेवा को समर्पित शिविर आयोजित कर रहे हैं इसी कढ़ी में आज छिप्पी टैंक स्थित चेतन काम्प्लेक्स में शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे हड्डियों के फ्री चेकउप के साथ रोगों के विषय में जागरूक किया गया | डॉ कोहली ने बताया के उनके शिविर क्लीनिक में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही सीजीएचएस से सम्बंधित मरीजों को २५% तक की विशेष छूट दी जाएगी |इन मरीजों के लिए प्रति दिन सांय के अलावा रविवार को भी दो घंटे तक सुविधा उपलब्ध रहेगी|मेडिकल एडवाइस के अलावा इन्वेस्टीगेशन में भी छूट होगी