Ad

Tag: DrMMJoshi

मधुर “मुरली” की तान नहीं सुनी तो अब”डॉ एम एम जोशी”ने तुलसी घाट से दुन्दभि बजा दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे ते वड्डे वढेरों को किसकी भेड़े की भेड़ी नजर लग गई कि ये लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलने लग गए विनय कटियार के मंदिर मुद्दे पर आग उगलने का पश्चात अब मुरली मनोहर जोशी जी ने पर्यावरण दिवस पर तुलसी घाट से हसाडे सरकार की “नमामि गंगे “और गंगा में जहाज चलाने की महत्त्वाकांक्षी योजना की सफलता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं ओये ये लोग तो हसाडे मोदी जी की सियासी बेड़ियों में वट्टे डालने लग गए हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी जब आपजी की सरकार कटियार की “विनय “नहीं सुन रही यहां तक कि मुरली की मनोहर तान तक नहीं सुन पा रही तो उसे जगाने के लिए डॉ एमएम जोशी ने दुन्दभि बजा दी |ये दुन्दभि +बिगुल+भोम्पू+बजाना तो सियासत के पुराने अजमाए हुए दावँ हैं

मोदी भापे! आप जानते हो कि जो बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता वोह अपयश का भागी भी बनता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दुखी बुजुर्ग भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो अनर्थ होगया |यारा हसाडे वड्डे वड्ढेरे अटल बिहारी वाजपई +डड्डा लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी को पार्टी की शीर्ष संसदीय बोर्ड से भी बोर्ड आउट कर दिया गया|ओये यारा ये तीनों वड्डे भाजपा के संस्थापक हैं और पिछले चालीस सालों से हसाड़ा मार्ग दर्शन करते आ रहे हैं|क्या पीढ़ीगत बदलाव इतना भयानक होता है ?

झल्ला

भोले शाहजी आप जी का दुःख+पीड़ा वाजिब है अटल जी तो चलो बेहद बीमार हैं लेकिन डड्डा अडवाणी तो अभी भी वजन उठा रहे हैं और जोशी जी संसद में भी भागते फिरते ही दिखाई देते हैं यहाँ तक की अपनों पर भी सवाल दागने से पीछे नहीं हटते | भापा जी ये भी सच है कि राजनीती में हर कोई इक मुट्ठी आसमान चाहता है और जब मन माफिक आसमान नहीं मिलता तो फिर उसे छीनने से भी गुरेज नहीं करता लेकिन यह भी सच है कि जो अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता वोह अपयश का भागी बनता है

बयानों के माया जाल में फंसा कर मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

वोह मारा पापड वाले को !ओये झल्लेया देखा हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का दावँ ओये हो गए भाजपाई चारों खाने चित |माननीय “नेता” जी ने नरेंद्र मोदी की हवा निकालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तो उनके अपनी पार्टी के लोग ही प्रधान मंत्री नहीं बनने देंगे| नेता जी की इस बात को भाजपाई नेता सत्य करते जा रहे है |उत्तर प्रदेश में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की हवा[ Waive]देखने से इंकार कर दिया है| वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी गांधी नगर में कहते फिर रहे हैं कि मोदी की नहीं ये तो भाजपा की लहर है|अब तो मानता है न कि अपने ही चिरागों से भाजपा के घर को आग अब लगी और तब लगी

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी ये नरेंद्र मोदी के माया जाल से कब बाहर निकलोगे?इन्ही ब्यानो के फेर में पड़े रहोगे तो मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

भाजपा ने बहुप्रतीक्षित इलेक्शन मेनिफेस्टो आज जारी कर ही दिया

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी ने आज अपां बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया| एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए “सबका साथ और सबका विकास” का नारा संजोय इस पत्र में देश के समक्ष चुनौतियों के साथ उनके समाधान भी सुझाये गए हैं लेकिन इस अवसर पर आयोजित सूक्ष्म प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के अधिकतर सवाल [आश्चर्यजनक रूप में ]राम जन्म भूमि को लेकर ही आये|भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में तीन मुख्य आश्वासन दिए
[१]मै[मोदी]अपने लिए कुछ नहीं करूंगा
[२] दायित्व निभाने के लिए परिश्रम में कोई कमी नही छोडूंगा
[3]बद नियत से काम नहीं करूंगा
इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से ज्वलन्त महंगाई से निपटने और दाम स्थिर रखने की समस्या से निबटने के लिए विशेष फंड बनाने का वादा किया गया है
राम मंदिर को सांस्कृतिक महत्व के साथ धारा 370 और समान नागरिक संहिता को भी शामिल कियागया है। वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने बताया गरीबों के लिए सस्ते मकान बनवाएं जायेंगे| 100 नए शहर बसाए जाएंगे।सबसे पिछड़े १०० जिलों का विकास कराया जायेगा | मदरसों का आधुनिकरण कराया जाएगा।छात्रों के लिए नेशनल ई-लाइबेरी बनाई जाएगी। ई=लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी मौजूद थे।
संचालन रवि शंकर प्रसाद ने किया
घोषणा पत्र में दर्शाई गई मुख्य आसन्न चुनौतियां निम्न हैं
[१]महंगाई[२]रोजगार[३]भ्रष्टाचार[४]काल धन[५]निति और निर्णयों में अपंगता [६]कमजोर वितरण[7]विश्वसनीयता का संकट[८]केंद्र राज्य सम्बन्ध [९]गरीब और अधिकार हीन दरार को भरना

B J P MANIFESTO 2014

B J P MANIFESTO 2014

समस्यायों से निबटने के लिए जो वायदे किये गए उनमे मुख्य निम्न हैं
1] महंगाई से निपटने के लिए विशेष फंड
2] दाम स्थिर रखने के लिए विशेष फंड
3] फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डाटा
4]कालेधन को लाने के लिए विशेष कानून
5]कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अदालतें बनेंगी
6] अयोध्या में राममंदिर बनेगा
7]विदेशी किराना खुदरा में नहीं
8]भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गवर्नेस
9]रोजगार केंद्र को करियर सेंटर बनाया जाएगा
10]आतंकवाद रोकने के लिए कानून बनेगा