Ad

Tag: DrNaseemZaidi

५ असेम्बलियों की ६९०सीटों के लिए चुनावोँ की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

[नयी दिल्ली]५ राज्यों में चुनावोँ की घोषणा के साथ ही संवैधानिक चुनावी आचार संहिता लागू हो गई
नए विकास के नाम पर गुलाबी को काला करने वाले जादूगरों के सीने पर सांप लौट रहे हैं क्योंकि
[१[अब किसी भी तरह के वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं होगी
[२] किसी तरह के वादे नहीं होंगें
[३ ]किसी भी योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जायेगी
[४]सरकार में कोई तदर्थ नियुक्ति भी नहीं होगी
[5]प्रचार सामग्री भी नहीं टंगेगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार उप्र में सात चरणों में मतदान होगा
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा ।
वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा
उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।
मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी ।
पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के कुल 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग भागीदारी करेंगे । इसके लिए निर्वाचन आयोग 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाएगा । इन मतदान केंद्रों की संख्या 2012 के चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक है

सिविल एविएशन के कर्मियों की समस्यायों को सुनने के लिए महा निदेशक भी बृहस्पतिवार को लगाएंगे दरबार

सिविल एविएशन के महा निदेशक[ DGCA ]ने विभागीय कर्मियों की समस्यायों के निवारण के लिए खुला दरबार लगाने की घोषणा की है डी जी सी ऐ के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार अदलखा[ SunilKumarAdlakha ] के अनुसार प्रत्येक वर्किंग बृहस्पतिवार[ Thursday ] को ओपन डे[ OpenDay ] होगा| तीन बजे से सांय पांच बजे तक कोई भी कर्मी बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के सिविल एविएशन[CivilAviation ]के महा निदेशक से अपनी समस्यायों के निवारण के लिए उनके कक्ष में मिल सकेगा |गौरतलब है कि वर्ष २००९ में तत्कालीन डी जी सी ऐ डॉ नसीम जैदी ने भीप्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को एक घंटे के लिए ओपन डे कि व्यवस्था की थी जिसमे फ्लाइट क्रू कि लाइसेंस+मेडिकल सम्बन्धी समस्यायों के निवारण की व्यवस्था की गई थी| यदपि वर्तमान व्यवस्था २००९ केएक घंटे के मुकाबिले दो घंटे के लिए है और १८ जून को जारी इस नए सर्कुलर की प्रति एन आई सी[ NIC ] सहित सभी को प्रेषित की गई है|लेकिन डी जी सी ऐ की जटिल वेबसाइट पर २००९ की ही सूचना अपलोडेड है|इसके आलावा ऐसे ओपन हाउस के रिजल्ट में पारदर्शिता के लिए भी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही |