Ad

Tag: DrsatyapalSingh

मुम्बई के पुलिस कमिश्नर रहे डॉ सत्यपाल सिंह को सीईओ ने मेरठ कमिश्नरी में जाने से रोका

[मेरठ,यूपी]मुम्बई के पुलिस कमिश्नर रहे डॉ सत्य पाल सिंह को मेरठ कमिश्नरी में जाने से रोका |सी ओ सिविल लाइन्स डॉ अरविन्द कुमार ने पूर्व पुलिस कमिश्नर को रोका
नॉकरशाही से राजनीती में प्रवेश करने वाले भजपा के सांसदडॉ सत्यापाल सिंहःगन्ना किसानों के बकाये का भुगतान की मांग लेकर आज मेरठ कमिश्नरी पर धरना देने आये थे इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना भी दिया |भाजपा सांसद ने बताया के मलकपुर और मोदीनगर चीनी मिल पर क्रमश २३९ और १०३ करोड़ रुपये बकाया है जिसके फलस्वरूप किसान भुखमरी के कगारपर पहुँच चूका है |पार्क में मीटिंग को संबोधित करने के पश्चात् सांसद ने आयुक्त अलोक सिन्हा को ज्ञापन देने के लिए कमिश्नरी परिसर में प्रवेश करना चाहा तो पुलिस ने मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को गेट पर ही रोक लिया
सीईओ सिविल लाइन्स डॉ अरविन्द कुमार की बागपत के सांसद डॉ सत्यापाल सिंह से हल्की झड़प भी हुई

राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की

governor in meerut[मेरठ]राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने प्रदेश में सत्तारूढ़ “सपा” पार्टी की सरकार के साथ किसी सियासी विरोध से इंकार करते हुए कहा
कि “मै मुलायम सिंह यादव या सरकार का विरोधी नही हूं+ मै विकास का पक्षधर हूं | राज्य को विकास की तरफ अग्रसर होते देखना चाहता हूँ ।आज कल राम नाइक सपा के नेताओं के निशाने पर हैं
पल्लवपुरम् में एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन करने आये राज्यपाल ने कहा कि वह विकास के पक्षधर है तथा किसी की बुराई करना या द्वेष भावना से कार्य करना उनका मकसद नही है। गौरतलब है के पिछले दिनों लोकायुक्त की फ़ाइल लौटाने पर राम नाइक सपा नेताओं के निशाने पर हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान+मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+बागपत सांसद सत्यपाल सिंह +हास्पिटल के निदेशक डा0 चिकारा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे

भाजपा को पैराट्रूपर्स आईपीएस अधिकारी अपनी राजनीती में रास आने लग गए हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये भाजपाइयों की मत मारी गई है क्या ?अपने पुराने बुजुर्गों को छोड़ कर नये पैराट्रूपर्स नेताओं को आगे लाने में लगे हुए हैं |
अब देख किरण बेदी जो कभी तीन या तरह में भी नहीं रही उसे ही दिल्ली का मुख्य मंत्री बनाने में तुले हुए हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप ने भी तो बुजुर्ग शीला दीक्षित की बेइज्जती करते हुए अजय माकन को आगे कर दिया है |ये “आप” वाले अरविन्द केजरीवाल पीएम नहीं बन पाये तो फिर से मुख्य मंत्री पद के लिए खांसने लग गए हैं कि नहीं ?जहां तक भाजपा की बात है तो भापा जी भाजपा को पैराट्रूपर आईपीएस रास आ रहे हैं सुखा रहे हैं |अब आप ही देखो डॉ सत्यपाल सिंह को मुंबई से बाग़पत में सीधे लैंड करवा कर रालोदाई सुप्रीमो च अजित सिंह को घर से ही बेघर करा दिया |
अब दिल्ली में पैरा शूट से उतारी गई किरण बेदी के आने से ही कांग्रेस और “आप”में हड़बड़ी मच गई है
सुजानजी अभी यहीं बस नहीं हुई है|
डीजीपी पद से ताजा ताजा रिटायर हुए दबंग बृजलाल को भी भाजपा ज्वाइन करवा दी गई हैं अब देखना है कि इस “पहलवान” के लिए कौन सा अखाड़ा सजाया गया है

डॉ सत्यपालसिंह ने यूंपी में मेरठ सहित ४ शहरों में हाईकोर्ट बेंचों की मांग लोकसभा में उठाई

[दिल्ली]बागपत से रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह को हराने वाले भाजपा के एमपी डॉ सत्यपाल सिंह ने आज यूंपी के लिए चार अतिरिक्त बेंचों की मांग लोकसभा में उठाई|मुंबई से रिटायर्ड पूर्व पोलिस प्रमुख डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा में बताया के यूं पी की आबादी २० करोड़ हैं लेकिन हाईकोर्ट की बेंच दूसरे छोटे राज्यों के मुकाबिले बेहद कम हैं |पहले केवल १२ जिलों के लिउए हाई कोर्ट की स्थापन की गई थी लेकिन अब आबादी और जिले बढ़ गए हैं जिनके फलस्वरूप वर्तमान व्यवस्था बेहद कम हैइसलिए उन्होंने मेरठ सहित चार शहरों में हाई कोर्ट की बेंचों की व्यवस्था की मांग उठाई |
गौरतलब है के मेरठ और आगरा में हाईकोर्ट की बेंच के लिए वकील आंदोलन कर रहे हैं |