Ad

Tag: DSGMC

HC Gives 2 Weeks to DSGMC Schools to Disburse Salary of Teachers

(New Delhi)HC Gives 2 Weeks to DSGMC Schools to Disburse Salary Arrears of Teachers
The Delhi High Court has granted two weeks’ time to five schools run by the Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) to pay salary arrears to its teachers, some of whom have not been paid since December last year.
A bench of justices Vipin Sanghi and Sangita Dhingra Sehgal said “there can be no justification for non-payment of salaries” when fees were being charged from the students.
The schools had contended that the salaries could not be paid as fee arrears from students had accumulated.
The bench rejected the contention and granted the schools two weeks’ time to “positively clear and pay all the arrears” to the affected teachers.
The teachers of the school at India Gate had said they had received 85 per cent of their January salary and nothing thereafter.

सिखों पर चुटकुलों के विरोध में 70,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं

[नयी दिल्ली] सिखों पर चुटकुलों के विरोध में 70,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं
डीएसजीएमसी के अनुसार सिखों सेसंबंधित चुटकलों पर प्रतिबंध के लिए चलाय जा रहा अभियान जोर पकड़ रहा है|
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी :डीएसजीएमसी: ने आज कहा कि सिखों पर आधारित चुटकुलों पर पाबंदी की मांग को लेकर चलाए गए अभियान ने खासा जोर पकड़ लिया है और इससे संबंधित एक याचिका पर अब तक 70,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।
डीएसजीएमसी ने एक बयान में कहा कि सिख समुदाय का मजाक बनाने वाले चुटकुलों पर पाबंदी की मांग को लेकर शुरू की गई ऑनलाइन याचिका को लेकर विश्व स्तर पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
इंटरनेट पर इस याचिका पर करीब 27,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं तो ऑफलाइन लगभग करीब 45,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने कहा, ‘‘हम दिसंबर के आखिर तक 100,000 से अधिक हस्ताक्षरों की उम्मीद करते हैं।’’ याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ने भी इस याचिका का समर्थन किया है।

सिख पंथ के सेवा सिद्धांतों का पालन करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तराखंड में तीन जहाज भी लगाए

सिख पंथ के सिद्धांतों का पालन करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तराखंड में विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ युद्ध स्तर पर मानवीय सेवायें की जा रही है|इन्होने सेवा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए हेलीकाप्टर और हवाई जहाज भी बचाव कार्यों में लगाए हैं|बसों द्वारा पीड़ितों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है|अभी तक १० बसों में यात्रियों को वापिस लाया जा चुका है|
कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह [जी के]अपनी पूरी टीम के साथ पांच राहत शिविर चला रहे हैं|संयुक्त सचिव हरमीत सिंह कालका ने बताया कि जोशी मठ+श्रीनगर[उत्तराखंड]+गौचर+गोबिंद घाट+ऋषिकेश में शिविर लगाए गए हैं|इन शिविरों में जहां लंगर चलाये जा रहे हैं वहीं दवाएं और आर्थिक सहायता देकर पीड़ितों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है|यहाँ तक कि दूसरे शिविरों में फंसे लोगों को ला कर उनके गंतव्य स्थल पर छोड़ा जा रहा है| तीन जहाज +दो ट्रक+इक्कीस बसें लगाई गई है|बीबी मंदीप कौर बक्षी[प्रधान स्त्री अकाली दल] +समर्देप सिंह सन्नी+जसप्रीत सिंह विक्की मान+ परमिंदर सिंह मंजीत सिंह+जगजीवन सिंह+ कुलदीप सिंह भोगल+जतिंदर सिंह[पार्षद]अवतार सिंह कोहली+आदि अनेकों सेवा कार्यों में लगे हुए हैं|

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जसप्रीत सिंह को २३ सदस्सीय विजिलेंस कमेटी का संयोजक बनाया

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मेनेजमेंट कमेटी[DSGMC ] ने २३ सदस्सीय विजिलेंस[ Vigilance ] कमेटी का गठन किया है|
डी एस जी एम् सी के अध्यक्ष मंजीत सिंह [जी के] ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंध को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी रखने की दिशा में इस विजिलेंस कमेटी के गठन को अच्छी पहल के रूप में देखा जाना चाहिए| यह विजिलेंस कमेटी सीधे उनके संयुक्त सचिव हरमीत सिंह कालका को रिपोर्ट करेगी|
कमेटी के संयोजक[ Convenor ] का पद भार जसप्रीत सिंह[विक्की मान] को सौंपा गया है|जसवंत सिंह बिट्टू को को -चेयरमैन बनाया गया है|भूपेंदर सिंह+गुरमीत सिंह+गुरदीप सिंह[बिट्टू]को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है| इनके अलावा १८ सदस्य बनाये गए है| सभी को सरोंपा भेंट करके नियुक्ति पत्र सौंपे गए |

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री और बचाव दल भेजा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मनेजमेंट कमेटी ने आज उत्तराखंड के विव्दाग्रस्त लोगों की सहायतार्थ राहत सामग्री के साथ बचाव दल भेजा है|रविन्द्र खुराना ने राहत दल को शुभ कामनाओं के साथ रवाना किया \इस अवसर पर तन्वन्त सिंह+ हरमीत सिंह कालका+कुलदीप सिंह भोगल+गुरुदेव सिंह भोला+विक्रम सिंह[लाजपत नगर]+भूपेंदर पाल सिंह+जसप्रीत सिंहविक्की मान +हरचरण सिंह+ विक्रम सिंह रोहणी +परमिंदर सिंह आदि ने शुभ कामनाएं दी

हेम कुंट साहब की दुर्गम तीर्थ यात्रा के श्र्धालूओं को बचाने के लिए तत्काल सहायता बेहद जरुरी

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने प्रकृति के विरुद्ध किये जा रहे मानवीय विकास के नाम पर दोहन को धोह डाला है| यहाँ तक कि धार्मिक स्थलों को भी नही बक्शा | केदार नाथ से लेकर हेमकुंड साहब मार्ग पर तबाही की इबारत साफ़ देखी जा सकती है|अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार १५० मृत्यु हो चुकी हैं और लगभग ६५ हज़ार लोग फंस गए हैं|भवनों की हानि का अनुमान लगाया जा रहा है| बी जे पी की लोक साभा में नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने सरकार पर ढीली सहायता कार्य का आरोप भी लगाया है|इस सब के बावजूद एयर फाॅर्स |भारतीय सेना +बी आर टी ऍफ़+और अन्य सहायक फोर्सेस जी जान से जुटी हैं|[AidToCivilPower]
चमौली जिले के मारवाड़ी[जोशी मठ] के आगे हेम कुंड साहब मार्ग के पहले पडाव के रूप में जाने जाने वाले गुरुद्वारा गोबिंद घाट भवन भी प्रभावित हुआ है| गुरुद्वारा साहब के बाहरी किनारे बह गए हैं| यहाँ हज़ारों श्र्धालूजन फंसे हुए हैं और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं| इस कठिन यात्रा से किसी तरह बच कर जोशी मठ पहुँचने वाले तीर्थ यात्रियों का कहना है कि व्यवस्था की सहायता वहां के दुर्गम स्थल तक नहीं पहुँच रही है|इसी कारण वहां भोजन और दवाओं की खेप शीघ्र पहुंचानी बेहद जरुरी है|
श्रोत [१] जी पी सिंह [ <panthparkash@gmail.com> ]
[२]कुलबीर कलसी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी[ DSGMC ] के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने घोषणा की है कि पीड़ितों की सहायता के लिए एक हेलीकाप्टर +भोजन और दवाएं भेजी जायेंगी

x

एस ऐ डी के ओंकार सिंह थापर के भाई की पत्नि का देहांत

शिरोमणि अकाली दल [बादल]के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के कर्मठ सदस्य ओंकार सिंह थापर के छोटे भाई बलविंदर सिंह थापर की धर्मपत्नि बीबी अमृत कौर आज अकाल चलाना[ Death ] कर गए| इनका अंतिम संस्कार सुभाष नगर के बेरी वाले बाग़ स्थित श्मशान घात पर किया गया दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने गुरु के चरणों में अरदास की | | अध्यक्ष मंजीत सिंह+ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर सिंह+एस ऐ डी के राष्ट्रीय महासचिव अवतार सिंह हित+ विधायक जगदीश मुखी+आदि बड़ी संख्या में छेत्र वासिओं ने श्रधान्जली अर्पित की

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एन डी एम् सी को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं रचने के लिए चेतावनी दी है

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी[ DSGMC ] ने आज न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कमेटी[एन डी एम् सी ]को गुरुद्वारे रकाब गंज में प्रस्तावित १९८४ कत्ले आम यादगार के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र नहीं रचने के लिए चेतावनी दी है|
एन डी एम् सी के दूसरे नोटिस के जवाब में आज डी एस जी एम् सी [ DSGMC ]ने कहा है कि एन डी एम् सी के पहले नोटिस का जवाब १० जून को ही दिया चुका है|इसके अलावा इससे सम्बंधित तथ्य दिल्ली उच्च न्यायलय में भी प्रस्तुत किये जा चुके हैं|स्मारक को रोकने के लिए की जा रही तमाम शिकायतें घटिया राजनीति से प्रेरित हैं और धार्मिक कार्यों में सीधे दखलंदाजी है|
इन तमाम राजनीती से प्रेरित शिकायतों की आड़ में जो स्मारक को रोकने का षड्यंत्र रचा जा रहा है उसे तत्काल बंद कर देना चाहिए और वी आई पी भवन+गुरुद्वारा रकाब गंज में मौजूदा अवैध निर्माणों को ढाने में एनेर्जी लगाएं|कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह के अनुसार अभी तक कोई निर्माण कार्य प्रारम्भ नही किया गया है केवल मुख्य मंत्री के नाम का शिला पट्ट ही बदला गया है|
कमेटी प्रधान के अनुसार गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में स्थित २५००० वर्ग फीट के पुराने ढाँचे को गिरा कर १९८४ सिख अत्लेआम यादगार बनाया जाना है|१९८४ में १५००० सिख मारे गएथे|इस निर्माण के लिए सभी कायदे कानून का पालन किया जाएगा लेकिन दिल्ली और केंद्र की सरकार इसमें अडचने पैदा करके सिखों के जख्मो पर नमक छिड़क रही है|इसीलिए एन डी एम् सी को दायरे में रह कर कार्य करने की चेतावनी दी गई है|
इस नोटिस को लेकर यह भी आरोप लगाया गया है कि एन डी एम् सी ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कत्ले आम यादगार के निर्माण को रोकने के लिए कहा है |इस बाबत नोटिस आज मिला हैजबकि इस की सूचना पहले ही लीक की जा चुकी है|