Ad

Tag: DyElectionCommissionUmeshSinha

लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश

[जयपुर]चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने को प्लानिंग कर मॉनिटरिंग के आदेश
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में स्वीप गतिविधियाें को और अधिक प्रभावी तरीके से प्रसारित करें ताकि वोटर टर्न आउट में इजाफा हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोकसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां खास तौर पर प्लानिंग कर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में ज्यादा से ज्यादा नव मतदाताओं का पंजीकरण हो इसके लिए भी विशेष अभियान चलाए जाएं। ईवीएम अवेयरनेस सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा विशिष्ट वर्ग के मतदाताओं जैसे महिलाओं, युवाओं आदि को आमंत्रित कर ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर अवेयरनेस फोरम सरकारी और कॉरपोरेट गु्रप्स तक अपनी बात पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम है अतः उसे और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने आगामी चुनाव में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र सहयोग और सुविधा देने पर भी जोर दिया। इस दौरान उन्होंने स्वीप के ब्रांड एंबेसेडर, मीडिया प्लान, 1950 वोटर हैल्प लाइन, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन संबंधी अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।