Ad

Tag: EarthQuake

चम्बा में आज सुबह 3.6 तीव्रता के भूकम्प के हल्के झटके

(शिमला, हिमाचल प्रदेश) चम्बा में आज सुबह 3.6 तीव्रता के भूकम्प के हल्के झटके
जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकम्प विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार ‘‘ भूकम्प सुबह सात बजकर 58 मिनट पर आया। इसका केन्द्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सीमाई क्षेत्र चंबा जिले के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। आसपास के इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।’’
चम्बा सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाके भूकम्पीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।

India Offers Assistance to Afghanistan, Pak after Earthquake

[New Delhi] India Offers Assistance to Afghanistan, Pak after Earthquake
India’s Prime Minister Narendra Modi today offered assistance to Neighboring Afghanistan and Pakistan as a major earthquake struck the region with epicentre in Afghanistan.
PM said he has asked for urgent assessment of the damage caused by the quake which also hit many parts of India.
“Heard about strong earthquake in Afghanistan-Pakistan region whose tremors have been felt in parts of India. I pray for everyone’s safety,” Modi tweeted.
“I have asked for an urgent assessment and we stand ready for assistance where required, including Afghanistan & Pakistan,” the Prime Minister added.
A powerful 7.5 magnitude quake struck Afghanistan’s Hindu Kush region today and was felt throughout much of South Asia.
The US Geological Survey put the epicentre near Jarm in the country’s northeast, 250 kilometres (160 miles) from the capital Kabul and at a depth of 213.5 km.
At least 12 girls were killed after a stampede broke out in their school in the northern Afghan province of Takhar following a powerful earthquake

भूकम्प नाल जी ना भरया,आंधी विच सबना नू उड़ाया

अंन्हेरी घुल्ली मी वरसाया ,प्रभु जी ये केडा रूप वखाया
भूकम्प नाल जी ना भरया,आंधी विच सबना नू उड़ाया
प्रभु जी मन विच तुवाड़े की आया,रोणा क्यों कर भाया
दिन नू तुस्सी रात बनाया ,महाभारत क्यूँ याद आया
प्रभु जी आप तो हो जाणी जॉन फिर ये क्यों पँगा पाया

भूकम्प को “सर पर आई बला” मान कर मात्र टालने की मनोवृति से बाहर निकल कर ही भविष्य में मुक्ति सम्भव है

[नई दिल्ली]भूकम्प को “सर पर आई बला” मान कर मात्र टालने की मनोवृति से बाहर निकल कर ही भविष्य में मुक्ति सम्भव है नेपाल में आये भूकम्प से भारत के सीमावर्ती प्रदेशों में भी तबाही हुई है फ़िलहाल पीएम की ततपरता से और सांसदों के सहयोग से समूचा भारत इस विपदा से जूझता नजर आ रहा है लेकिन दुर्भाग्य से सर पर आई बला को टालने के ही प्रयास होते ज्यादा दिख रहे हैं|अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने १० लाख #की सहायता की घोषणा की है तो भारत के सासंदों ने सर्वसम्माप्ति से एक माह का वेतन देने की घोषणा की है तो दैनिक सवेरा के पत्रकारों ने भी २ करोड़ की राशि का योगदान दिया|धार्मिक नेता भी आगे आ रहे हैं |मोरारी बापू ने ५१ लाख रुपयों का दानकिया है |पी एम नरेंद्र मोदी ने एक माह का वेतन देने की घोषणा कर दी है |कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+सपा के मुलायम सिंह यादव ने भी इस योगदान के प्रति सहमति जताई है |
केंद्र और राज्य सरकारें भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं राष्ट्रीय आपदा कोष [PMNRF]से मरने वालों के लिए छह लाख [४+२]रुपये और घायलों के लिए ५० हजार दिए जाने की बात कही गई है |इन राहत कार्यों से किसी को कोई इंकार नहीं है इसके पीछे छुपी परोपकार की भावना से भी कोई इंकार है लेकिन समस्या का फौरी इलाज ही होता दिख रहा है |कुकुरमुत्तों से उग रहे कंक्रीट के जंगल+अनियमित सघन कालोनियां भूकम्प के झटके झेलने को सक्षम नहीं हैं|यहाँ तक के नई कालोनियां के मात्र दावे ही नजर आ रहे हैं |पुराने जर्जर भवनों के पुनर्द्धारकी योजनाओं से हर कोई बचता फिर रहा है |अनियमित+असुरक्षित+गैर कानूनी कालोनियों के वैकल्पिक व्यवस्था के बजाय मात्र उन्हें रेगुलराइस करने की राजनीती ही परवान चढ़ती जा रही है|
ऐसा नहीं की समाज इस सत्य से +समस्या से अनजान है शायद इसीलिए अब आरटीआई के सहारे व्यवस्थापकों को कटघरे में खड़ा किया जाने लगा है
सूचना प्राप्ति कानून के अंतर्गत रु.१०/- का पोस्टल आर्डर भेज कर जवाब माँगा जाने लगा है|आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप ट्रैप ने भी यूं पी के मुख्य मंत्री से डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट प्लान की जानकारी मांगी है |एक्टिविस्ट खेमानी ने प्रदेश सरकार से पुछा है कि खेमानी के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में (DDMP)बनाने के निर्देश सन २०१४ में प्रदान किये गए थे एवम इस मद में केन्द्रीय सरकार करोडो रुपयों का फंड राज्य सरकारों को प्रदान करती है चूँकि यह हमारी स्वतंत्रता एवम जीवन से सम्बंधित है सूचना कानून की धारा ७ (१) के अनुसार ४८ घंटे में सूचना प्रदान करने का आग्रह किया गया है इनमे से कुछ निम्न हैं
१] डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट प्लान (DDMP) के अंतर्गत जिले में आवंटित एवम प्राप्त रकम की राशि सन २०१३, २०१४ एवम २०१५ प्रदान करे
२] डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट प्लान (DDMP) के अंतर्गत जिले में प्रशिक्षण दिए गए सभी व्यक्तियों की सूचि, उनके विभाग सहित प्रदान करे|
यहाँ यह बतलाना भी जरूरी है कि हरियाणा के बहुचर्तित वरिष्ठ आई ऐ एस अधिकारी अशोक खेमका ने भी ट्वीट करके व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की हैश्री खेमका ने नेशनल कैपिटल रीजन [एन सीआर ]में भूकम्प रोधी बिल्डिंग्स निर्माण को कानूनी जरूरत बनाये जाने और भूकम्प को पूर्व सूचना पर शोध को जरूरी बताया है

भगवान भी नेताओं के ही साथ है ,बाढ़ को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी तभी अब भूकम्प पेश कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भारतीय स्वयंभू नेता

ओये झल्लेया ये तो अनर्थ हो गया ओये नेपाल में आये भूकम्प से हसाडे मुल्क में भी तबाही मच गई |ओये तुझे पता है नेपाल में अगर १४ सौ ओग मारे गए तो हसाडे भारत में भी ९० से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैंनुकसान हुआ सो अलग ओये ईश्वर इन सबकी आत्मा को शन्ति प्रदान करे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सयाने भापा जी! भगवान भी आप जैसे नेताओं के ही साथ है|बाढ़ ओलावृष्टि को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी तभी अब भूकम्प पेश कर दिया |
भापा जी ये भगवान भी बढ़ा ही कारसाज है उसे आपलोगों का पूरा ख्याल है |पहले उसने बाढ़ और ओला वृष्टि से किसानों को तबाह किया उस स्थिति को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी सो लगे हाथों अब धरती में प्लेटों को टकरा दिया और भूकम्प की मारक तरंगें पैदा कर दी | भापा जी अब फिर मौका है |बाढ़ में कोई कसर रह गई हो तो इस भूकम्प में पूरी कर लो

Earthquake Rocked Kathmandu Airport Is Closed

[New Delhi]Earthquake Rocked Kathmandu Airport Is Closed So Flight services to Kathmandu were today cancelled or put on hold Indian Budget Carriers Also To Bear Monetary Loss
Airport Is closed after a powerful earthquake rocked central part of the Himalyan country.International Flights Are Diverted To India
“Due to the closure of Kathmandu airport following the earthquake this morning, the Kathmandu flights were diverted to India[Lucknow] and would return to Mumbai. Consequently, the return flight from Kathmandu stands cancelled,
Budget carrier SpiceJet + IndiGo+Jet Airways have decided not to operate till they get a clearance from the Nepal government”
IndiGo president Aditya Ghosh said.”In this sort of situation, one can’t predict when the operations would be resumed.
A powerful 7.9 magnitude earthquake struck Nepal today, causing massive damage in the capital Kathmandu with strong tremors felt across neighbouring countries.

मेरठ के भूकम्प ने शासन+ प्रशासनके सानिध्य में हो रहे प्राकृतिक दोहन के प्रति आगाह किया

[मेरठ ]मेरठ के भूकम्प ने शासन+ प्रशासनके सानिध्य में हो रहे प्राकृतिक दोहन के प्रति आगाह किया छेत्र की जनता के साथ ही अब लगता है प्रकृति भी अपनी उपेक्षा से परेशान हो गई है तभी सम्भवत शाम को आये भूकम्प का केंद्र मेरठ को ही माना जा रहा है इस भूकंप की तीव्रता 2.7 है बताई गई है |अनजाने डर से थापर नगर के भी लोग घरों से बाहर निकल आये |कुछ कमजोर मकानों को नुकसान हुआ है
भूकम्प का केंद्र बनने से अब यहां फाल्ट बन गया है अर्थार्त ऊर्जा ने यहां से बाहर आने का नया रास्ता तलाश लिया है |इस भूकम्प का डेप्थ बहुत जायदा नहीं था इसलिए कुछ कमजोर मकानो को नुकसान जरूर हुआ होगा | इस भूकम्प ने एक बार फिर यहां हो रहे प्राकृतिक दोहन से जनता को आगाह कर दिया है शासन और प्रशासन के सानिध्य में चल रहे वृक्ष कटान+जल दोहन+रेत खनन+कंक्रीट के जंगल के प्रति सोच पर पुनर्विचार जरूरी हो गया है