Ad

Tag: ElectionCommission

१०फरवरी को अगर “जनार्दन””कमल”पर विराज भी गए तो”आप”ने ईवीएम गड़बड़ी को आधार बना ही रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मुल्क के सारे विशेष्ज्ञों ने एग्जिट पोल करके भाजपा और कांग्रेस की हवा निकाल दी |४१ चुनाव जित्वा चुके अमित शाह के लिए यह वाटरलू साबित होगा और हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब को ५० से अधिक विधायकों द्वारा दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा | हमने दिल्ली में दिल लगा कर काम करना है |नहीं छोड़नी है ४९ दिनों में दिल वालों की दिल्ली|ओये दिल्ली वालों ने जाति+ धर्म +पैसे+शराब की राजनीति को नकार दिया है।अब १० तारिख का फल तो भगवान के ही हाथ में है।

झल्ला

ओ मेरे परम चतुर भापा जी !सयाने कह गए हैं कि गहरे पानी पैंठ कर ही इच्छा को पूर्ण किया जा सकता है और “आप” लोगोने किनारे बैठ कर बौराये जा रहे नेताओं को फ़िलहाल तो किनारे लगा दिया है |अब अगर एग्जिट पोल्स को नकारते हुए १० फरवरी को ईश्वर ने अपने पुराने भक्तों पर कृपा कर दी तो आप लोगों ने ईवीएम की गड़बड़ी वाली नीवं पहले ही रख छोड़ी है |
उस पर फिर से प्रदर्शन की इमारत खड़ी करने की कौशिश शुरू हो जाएगी |चूँकि नंग बड़े परमेश्वर कहे गए हैं इसीलिए चित भी आपकी पट भी आपकी और अंटा तो अापजीके बावा का है ही

दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करने के लिए मतदाताओं की लम्बी कतारें

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

नई दिल्ली] 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया:१.३३ करोड़ मतदाता दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करेंगे यहाँ आम आदमी पार्टी [आप]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है ।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह औसत से तेज मतदान देखने को मिला और पहले पांच घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से 35.82 प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है और कांग्रेस अपनी जमीन फिर से हासिल करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले तीन घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से करीब 19 प्रतिशत ने मतदान किया। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने बीते दिन से ही प्रयास शुरू कर दिए थे जिसके फलस्वरूप नौ कथित बदमाशों को चुनावों से पूर्व गिरफ्तार कर लिया किया । पुलिस का दावा है कि मतदान से पहले ये लोग मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नीरज बवाना+अमित भूरा गिरोह के सदस्य हैं और वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे कि मुंडका से कांग्रेस प्रत्याशी रीता शौकीन की जीत हो।
“आप” और भाजपा के नेताओं में कुछ छोटा मोटा टकराव भी हुआ |”आप” ने डॉ किरण बेदी के खिलाफ कृष्णा नगर में रोड शो निकालने की शिकायत दर्ज कराई जबकि भाजपा की नुपुर शर्मा ने आप कार्यकर्ताओं दवारा महिलाओं से बदसुलूकी का मामला दर्ज कराया है
फोटो कैप्शन
A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला में “ऐऐपी”को राष्ट+महिला+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया

[नई दिल्ली]भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए”आप “पार्टी को राष्टविरोधी+महिला विरोधी+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया|
आज की प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी सवालों का जवाब नहीं देते तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा |केवल पांच सवाल ही नहीं अगर जरूरी हुआ तो पांच सौ सवाल भी पूछे जा सकते हैं |उन्होंने पुराने सवालों को जस्टिफाई करते हुए कहा कि चूंकि आप पार्टी द्वारा इन सवालों के अभी तक जवाब नहीं दिए गए हैं ,इसीलिए जनता की जानकारी के लिए इन्हें उठाते रहना जरूरी है|इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को शाजिया इल्मी से बहस करने की चुनौती भी दी गई है।उधर “आप” पार्टी ने आरोपों का जवाब ना देते हुए उलटे भाजपा के विज्ञापन पोस्टर में अन्ना हज़ारे का अपमान करने का आरोप लगाया
निर्मला सीतारमन ने कहा कि केजरीवाल ने अब तक पिछले सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके जवाब सुनकर ही वोट दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम पुराने सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हम वही सवाल पूछ रहे हैं जिनके जवाब “आप” ने अब तक नहीं दिए हैं।
भाजपा द्वारा पूछे गए आजके पांच सवालों के साथ चुनाव आयोग और ऐ ऐ पी की वेबसाइट की कटिंग भी लहराई गई
१]२०१४ में हुए चुनाव के चंदे का हिसाब चुनाव आयोग को क्यूँ नहीं दिया गया ?आम आदमी पार्टी देश के बाहर से फंड ले रही है।
२]आम आदमी पार्टी भारत विरोधी तत्वों से मिलकर दिल्ली में कैंपेन चला रही है| पाकिस्तान +बांग्लादेश+दुबई से वोट मांगने के लिए फोन क्यों किए जा रहे हैं?
३]”आप” महिला विरोधी क्यों है?शाजिया इल्मी+नीना आदि महिलाओं का आप पार्टी से पलायन क्यूँ हो रहा है।
४]चुनाव आयोग +हाई कोर्ट समेत संवैधानिक संस्थाओं का अपमान क्यों करती है ‘आप’?
५]”आप” ने दिल्ली में लोकायुक्त को मजबूत क्यों नहीं बनाया?

कानपुर से विधान परिषद में स्‍नातक सीट के लिए १९ जनवरी को उपचुनाव

कानपुर से विधान परिषद में स्‍नातक सीट के लिए १९ जनवरी को उपचुनाव होंगें श्री जगेन्‍द्र स्‍वरूप की आकस्मिक मृत्यु स्वरुप यह रिक्ति हुई है
कानपुर मण्‍डल स्‍नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की यह सीट आकस्मिक कारण से रिक्त हुई है।
रिक्ति‍ का विवरण निम्‍न प्रकार है:-
सदस्‍य का नाम========रिक्ति का कारण==========रिक्ति की तिथि=========सेवानिवृत्ति की तिथि‍
श्री जगेन्‍द्र स्‍वरूप ========मृत्‍यु================30 जुलाई, 2014 (ए/एन)===16 नवम्‍बर, 2016
आयोग ने उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की उपरोक्‍त रिक्ति को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है जिसका कार्यक्रम निम्‍न प्रकार होगा:
1अधिसूचना जारी करना=======26 दिसम्‍बर, 2014 (शुक्रवार)
2नामांकन करने की अंतिम तिथि==2 जनवरी, 2015 (शुक्रवार)
3नामांकन ================3 जनवरी, 2015 (शनिवार)
4नाम वापस लेने की अंतिम तिथि=5 जनवरी, 2015 (सोमवार)
5मतदान की तिथि =======19 जनवरी, 2015 (सोमवार)
6मतदान का समय ==========सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
7मतगणना ===============22 जनवरी, 2015 (वीरवार)
सुबह 8 बजे से
8जिस तिथि से पहले चुनाव पूर्ण जायगा==27 जनवरी, 2015 (मंगलवार)