Ad

Tag: ElectionCommissionOfindia

मोल्डोवा गणराज्य के संसदीय चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग भेजेगा “पर्यवेक्षक”

[जयपुर,दिल्ली]]मोल्डोवा गणराज्य के संसदीय चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग भेजेगा पर्यवेक्षक
मोल्डोवा गणराज्य में 24 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से बतौर अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने का आग्रह किया था। आयोग ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वीएलके राव को यह जिम्मेदारी दी है।
गौरतलब है कि मोल्डोवा गणराज्य पूर्वी यूरोप में स्थित एक लैंडलाक देश है, जिसके पश्चिम में रोमानिया और उत्तर, पूर्व और दक्षिण में यूक्रेन स्थित है। इसकी राजधानी चिसीनाउ है। आज का मोल्डोवा कभी रशिया का हिस्सा हुआ करता था, जिसके बाद यह रोमन साम्राज्य के अधीन आ गया तथा मार्च 1992 में मोल्डोवा संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया। मोल्डोवा में संसदीय गणतंत्र है, जहां राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष जबकि प्रधानमंत्री शासनाध्यक्ष है। मोल्डोवा संयुक्त राष्ट्र के अलावा, यूरोपीय समिति, डब्ल्यूटीओ, ओएससीई, गुआम, सीआईएस, बीएसईसी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है

५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक

[नई दिल्ली]५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक
५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों की मीडिया कवरेज के लिए नियमावली जारी की गैहै जिसके अंतर्गत ५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के ४८ घंटे पूर्व जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक लगाईं गई है
गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव-के लिए 1951 की धारा 126 की जानकारी दी गई है
इन पाँचों विधान सभाओं के लिए आम चुनाव का कार्यक्रम 4 जनवरी 2017 को चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। चुनाव में मतदान सात चरणों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए तय समय से
48 घंटे पूर्व अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी प्रकार के उपकरण के साथ-साथ किसी अन्य माध्यम द्वारा चुनाव सामग्री को प्रदर्शित करने की मनाही है।
कथित 126 धारा के कुछ अंश निम्न हैं
(126. मतदान होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं या किसी भी तरह के जनमत सर्वेक्षण पर रोक”
किसी चुनाव में मतदान के लिए तय निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सिनेमा, टेलीविजन या इसी तरह के प्रचार माध्यम द्वारा जनता में किसी तरह की प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नही किया जाएगा
उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या फिर दोनों एक साथ होगा।

झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे

झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
झाड़खंड में द्वितीय चरण में २ दिसंबर को २० सीटों के लिए मतदान कराया जायेगा जिसमे ५०% मतदाता १८-१९ वर्ष की आयु के हैं |
२० सीटों के लिए ४४३१९०० मतदाता मतदान करेंगे और इनमे से २२८५८० मतदाता १८-१९ साल की आयु के हैं |इस आयुवर्ग में १०७७२० महिलायें हैं
क्रम=======विषय=================== विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या, जहां चुनाव होना है –20
[1].========कुल मतदाता पुरूष – 2255079
महिला – 2172982
ट्रांस जेंडर- 06
सेवा – 3833
एनआरआई – 0
कुल – ================================= =====4431900
[२ ]==== 18-19 वर्ष के मतदाता ======120858 (पुरूष)
107720 (महिला)
02(टीजी)
कुल ===================== =======================228580

[३]====विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की====== श्रेणी/संख्‍या
सामान्‍य : 03
अ.जा : 01
अ.ज.जा : १६
कुल===============================================२०
[४]उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या======================223
[५]16 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[६]32 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[७]महिला उम्मीदवारों की कुल संख्‍या==================35
[८]सबसे अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या=============49-जमशेदपुर पश्चिम
15- उम्‍मीदवार
[९]सबसे कम उम्‍मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नाम और उम्‍मीदवारों की संख्‍या
57- खरसावन, 53- मंझगांव, 54-जगरनाथपुर और 59 – तोरपा
प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में 08 उम्‍मीदवार
[10] विभिन्‍न दलों के उम्‍मीदवारों की संख्‍या
भाजपा ==18
बीएसपी ==09
सीपीआई =03
सीपीएम==01
आईएनसी=20
एनसीपी==01
एजेएसयू==02
जेवीएम (पी)==18
राजेडी======00
जेएमएम====20
[११]पंजीकृत राजनीतिक दल(मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)=====75
निर्दलीय =======================================================56
कुल उम्‍मीदवार==========================================================223
चुनाव आयोग द्वारा जारी अन्य तथ्य निम्न हैं
[११]सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र====49- जमशेदपुर पश्चिम
[१२]सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र===54 – जगरनाथपुर
[१३]तैनात किए गए सामान्‍य, व्‍यय, पुलिस और जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्‍या
सामान्‍य पर्यवेक्षक – 20
व्‍यय पर्यवेक्षक – 10
पुलिस पर्यवेक्षक – 02
जागरूकता पर्यवेक्षक- 02
सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक – 512
[१४]मतदान ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों की संख्‍या ( लगभग)===== 25440 (लगभग)
[१५]मतदान केंद्रों की संख्‍या====================================5011+37 सहायक = 5048
[१६].चुनाव में प्रयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की संख्‍या
नियंत्रण इकाईयां- 5048
मतदान इकाईयां- 5048

जे &के की 15 सीटों के लिए ५०१२८१ महिला वोटर है मगर चुनाव में केवल 2

जे &के की विधानसभा की15 सीटों के लिए123 उम्मीदवारों में से महिलाये केवल २
जम्मू -कश्मीर की विधान सभा के लिए २५ नवम्बर से पहले चरण के चुनाव होने जा रहे हैं | विधान सभा की १५ सीटों के लिए १२३ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है |जिनमे से महिलाएं केवल दो ही है|यहाँ कांग्रेस भाजपा सहित ९ प्रमुख दलों ने चुनावों में ७५ उम्मीदवार उतारे हैं |इनके अलावा निर्दलीयउम्मीदवारों की संख्या ==३९ हैं|इस खूबसूरत प्रदेश में १०६१२७५ मतदाता है जिनमे से महिला वोटरों की संख्या ५०१२८१हैं|लेकिन केवल दो महिलाओं को ही चुनाव मैदान में उतारा गया है
[अ]
[१]भाजपा =१३
[२]सी पी आई=१
[३]सी पी आई एम=०
[४]आई एन सी=१५
[५] एन सी पी=२
[६]आर एल डी==०
[७] एस पी==२
[८]जे के एन पी पी==७
[९]जे के पी डी पी ==१४
[१०]जे के एन ==१३
[११]बी एस पी ==8
[आ] निर्दलीय ==३९
[इ]पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)==9
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए अन्य आंकड़ें निम्न हैं:
सबसे ज्यादा उम्मेदवार भद्रवाह +बांदी पूरा में हैं |इनकी संख्या १३ हैं =
जबकि सबसे कम लेह से दो उम्मेदवार मैदान में आये हैं
जम्मू और कश्मीर (पहला चरण का मतदान)
मतदान की‍ तिथि : 25.11.2014
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या, जहां चुनाव होना है –15
कुल मतदाता (सर्विस मतदाताओं सहित)
पुरूष – ५५०३५०
महिला – ५०१२८१
अन्‍य – 11
कुल – १०५११४२
सर्विस मतदाता
पुरूष – ७८२८
महिला- १८०५
कुल – ९६३३
पुरूष – ५५८१७८
महिला- ५०३०८६
अन्‍य – ११
कुल – १०६१२७५

बरेली-मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को होंगे उपचुनाव:आचार सहिंता लागू

नई दिल्ली,८ अक्टूबर|बरेली-मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे | भारत सरकार के चुनाव आयोग ने आज यह घोषणा की है|
निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में बरेली मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर 2014 को उपचुनाव कराने का फैसला किया है।
सेवा निवृत्‍त प्रोफेसर डॉ0 नैपाल सिंह द्वारा विधान परिषद की सदस्‍यता से त्‍यागपत्र देने पर उनकी सीट 21 मई 2014 को रिक्‍त हो गई थी।
हालांकि उनकी सदस्‍यता की अवधि 16 नवंबर 2016 तक थी।
इस आकस्मिक रिक्ति के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट के लिए
सोमवार 13 अक्‍टूबर 2014 को अधिसूचना जारी की जायेगी और
सोमवार 20 अक्‍टूबर 2014 तक नामांकन भरे जा सकेंगे।भरे गये पर्चों की जांच
मंगलवार 21 अक्‍टूबर 2014 को होगी और
सोमवार 27 अक्‍टूबर 2014 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
मंलगवार 11 नवंबर 2014 को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे।
शुक्रवार 14 नवंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
सोमवार 17 नवंबर 2014 तक उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
आदर्श आचार संहिता स्‍नातक एवं शिक्षक सीट से संब्ंधित जिलों में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग

[लखनऊ]सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग
समाजवादी पार्टी [सपा]ने भाजपा नेताओं की लोक सभा सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की |
सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि , भाजपा के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा नेताओं द्वारा संविधान +कानून का उलंघन्न किया जा रहा है भाजपा नेताओ की ऎसी स्वछँदता कानून के राज की स्थापित मान्यताओं के सर्वथा विपरीत है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मामलों को गम्भीरता से लेने की मांग की गई है
सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के बाद केवल नोटिस देने से न तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकेगें और नहीं विधि की मर्यादा की रक्षा हो सकेगी। यह तो भारतीय संविधान को चुनौती है। चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता नष्ट करने का प्रयास है। भाजपा के जनविरोधी दुस्साहसिक कार्यो में लिप्त और राजनीतिक मर्यादाओं का पालन नहीं करनेवालो को भविष्य में चुनाव लड़ने से वंचित करने की भी संवैधानिक व्यवस्था किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। समाज में अलगाव पैदा करनेवालो को आजादी का दुरूपयोग नहीं करने दिया जा सकता है।

भाजपा की बनारस में अवैधप्रचार सामग्री जब्त करने के कुछ समय पश्चात केस क्लोज भी हो गया

मतदान के अंतिम चरण से एक दिन पहले आज उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की लेकिन कुछ समय पश्चात यूं टर्न लेते हुए प्रचार सामग्री वापिस करने की घोषणा भी कर दी गई :
आज प्रातः उत्तर प्रदेश पोलिस और इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टेम्पल टाउन स्थित भाजपा के छेत्रिय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री के अनेको बंडलों को कब्जे में ले लिया |भाजपाई कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कुछ समय पश्चात केस को क्लोज़ करने की घोषणा कर दी गईछपे के समर्थन में दलील दी गई की प्रचार समय सीमा समाप्त होने के बावजूद यह प्रचार सामग्री शहर में बांटने के लिए लाइ गई थी|

आजम खान को भी अमित शाह की तरह ही बोलने की आजादी की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के समर्थन में मेरठ की महिला यूनिट भी सामने आ गई है |घृणा स्पीच के अपराध में चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध झेल रहे नगर विकास मंत्री आजम खान को बोलने की आजादी दिए जाने की मांग उठी है |
समाज वादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती इशरत जहाँ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेज कर निवेदन किया है कि जिसप्रकार भाजपा के अमित शाह को बोलने की आजादी दी गई है उसी प्रकार आजम खान को भी छूट दी जानी चाहिए |इसकी प्रति नगर विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है|
गौरतलब है कि घृणा स्पीच के आरोप में आजम खान और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन मीटिंग्स में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी कुछ समय पहले अमित शाह पर से यह पाबंदी हटा ली गई है| श्रीमती इशरत जहाँ ने डॉ राजेश+ अख्तरी बेगम+सरोज शर्मा+रीतामुद्गल आदि के साथ ऐ डी एम को शांति पूर्वक यह ज्ञापन सौंपा

केजरीवल के लिए भाजपाइयों ने बनारस की सुबह और शाम तनावपूर्ण बनाई:चुनाव आयोग को शिकायत

आम आदमी पार्टी[आप] के बड़बोले सिपहसालारों पर भाजपा सेना के आक्रमण तेज होने लग गए हैं आप पार्टी ने इलेक्शन कमिशनर से इसकी रोक थाम किये जाने की अपील की है| दिल्ली गुजरात के बाद अब बनारस में भी अरविन्द केजरीवाल घिरते जा रहे हैं |रात को पान वाले की दुकान हो या सुबह मॉर्निंग वॉक का एरिया हो केजरीवालके विरुद्ध नारे बाजी+पथराव+ की घटनाएँ बढ़ती जा रही है| इससे स्वाभाविक तनाव बढ़ रहा है | अरविंद केजरीवाल ने रणनीति बदलते हुए रात के बाद सुबह मॉर्निंग वॉकर्स के साथ चुनावी कैंपेन करके लिए कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ पहुँच गए इसी बीच मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंचे। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके फलस्वरूप सुबह का खुशनुमा माहौल भी तनावपूर्ण हो गया।
बीती शाम बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय के समीप लंका में भी भाजपाई सेना ने केजरीवाल और उनके समर्थकों पर टमाटर+ पत्थर+अंडे+लकड़ी के टुकड़े बरसाए| भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अनुसार कुछ मोदी समर्थकों कोपान की दूकान पर “आप” पार्टी के शीर्ष न्रेतत्व द्वारा उकसाया गया था जिससे उत्तेजित होकर जवाबी कार्यवाही की गई होगी|
आम आदमी पार्टी ने बीती शाम की घटना पर विरोध दर्ज कराया है आप पार्टी के अनुसार सैफरॉन पार्टी द्वारा लगातार ऐसे अलोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जा आरही है जिसकी रोक थाम की जानी चाहिएइसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांति से अपने अभियान को जारी रखने को कहा गया है|गौरतलब है कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोक सभा के लिए बनारस में चुनाव लड़ रहे हैं

.

असाम में ई वी एम् का कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा के खाते में जा रही है :कांग्रेस ने ई सी से जांच की मांग की

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आज जोरहाट में ई वी एम् [ElectronicVotingMachine][EVM]में गड़बड़ी को लेकर इलेक्शन कमीशन को मशीनों की जांच कराने की मांग की है| इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अख़बारों में छपी ख़बरों के आधार परआरोप लगाया है कि असम के जोरहाट में ई वी एम् के कोई से बटन दबाने पर बी जे पी के खाते में ही वोट जा रहे हैं इस प्रकार की ख़राब मशीन से मताधिकार के संवैधानिक अधिकार का हनन होता है|इसे रोकने के लिए कमीशन को तत्काल कार्यवही करनी चाहिए |वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दल ने इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करके ई वी एम् मशीनो की जाँच करवाने की मांग की