Ad

Tag: ElectionManagement

भारत अपने पड़ौसी मित्र देश सूरीनाम को चुनाव प्रबंधन सिखाएगा

[नई दिल्ली] भारत अपने पड़ौसी मित्र देश सूरीनाम को चुनाव प्रबंधन सिखाएगा| ज्ञात हो के समूचा विपक्ष प्रत्येक पराजय के पश्चात भारत में चुनाव प्रक्रिया ,विशेष कर \EVMकी आलोचना करता आ रहा है| लेकिन प्रत्येक परीक्षणों के पश्चात व्यवस्था में कोई खामी नजर नाइ आई|सम्भवत इसी से प्रभावित होकर सूरीनाम ने यह कदम उठाया है|
इस विषय me भारत और सूरीनाम के बीच समझौता ज्ञापन को मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति मिल गई है|
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने चुनाव और प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और सूरीनाम के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत दोनों देशों के बीच चुनाव प्रक्रिया के संगठनात्‍मक और तकनीकी विकास के क्षेत्र में परस्‍पर सूचनाओं के आदान-प्रदान, संस्‍थाओं को सशक्‍त बनाने, क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए ज्ञान और अनुभवों को साझा करने तथा नियमित विचार-विमर्श की प्रक्रिया को जारी रखने की व्‍यवस्‍था है।
इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग तथा सूरीनाम को चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग करना है जिससे विपक्षीय संबंधों को प्रोत्‍साहित किया जा सके