Ad

Tag: ElectionManifestoOfAAP

“आप”ने केंद्र को टीवी पर भृष्ट कहने के लिए दिल्ली की जनता के पैसे का दुरूपयोग किया

[मेरठ,नई दिल्ली]दिल्ली में “आप”पार्टी की सरकार का एक विज्ञापन आजकल टी वी चैनलों पर विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है |सम्भवत चर्चा में बने रहना ही इसका उद्देश्य भी है |इस विज्ञापन में केंद्र सरकार को भृष्ट और आम पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को ईमानदार कर्मठ नेता दर्शाने का प्रयास किया गया है |इसमें प्रदेश की सरकार की अनेकों योजनाओं का उल्लेख भी किया गया है जिनमे उपलब्धियां के नाम पर चुनावी मेनिफेस्टो वाले आश्वासन उछाले गए हैं
दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन में सुनाई देता है [१]”इन भ्र्ष्टाचारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद केजरीवाल की सरकार ने इतिहास रचा”
[२]”वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे”
हिंदी अंग्रेजी के अनेकों अखबारों की कटिंग दिखा कर केंद्र सरकार को प्रदेश सरकार और विशेष रूप से केजरीवाल का उत्पीड़क दर्शाया गया है जिसके ठीक पश्चात यह सुनाई देता है कि “इन भ्र्ष्टाचारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद केजरीवाल की सरकार ने इतिहास रचा”अर्थार्त जनता के चुने हुए नेतागण द्वारा ,चुने गए दूसरे नेताओं को, भृष्ट बताने के लिए ,जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा हैं |बिजली+ पानी पर सब्सिडी के चुनावी वायदे जरूर पूरे किये गए हैं लेकिन इस समस्या को अभी तक अड्रेस नहीं किया जासका है | शिक्षा और स्वास्थ्य के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि का दावा किया गया है |नए स्कूल और अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया गया है लेकिन जन कल्याण के लिए भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने वाली पार्टी द्वारा दुर्भाग्य से स्कूल और अस्पतालों के लिए पर्याप्त जमीन के नहीं होने का रोना भी रोया जा रहा है |ऐसे में इस ऐतिहासिक बजट के उपयोग पर प्रश्न चिन्ह लगना भी स्वाभाविक है |
इसके आलावा एक लाख नौकरियों और ग्रामीण इलाकों को वाई फाई से जोड़ने की भी बात कही गई है इसकी सत्यता भी भविष्य के गर्भ में ही है |अब जहां तक बात है परेशान करने वालों की तो केंद्र और कांग्रेस को रोजाना कौन परेशान कर रहा है यह सत्य सबके समक्ष है |
अपनी नाकामियों को छुपाये रखने के लिए “आप” पार्टी की सरकार ने ५२६ करोड़ रुपयों का विज्ञापन बजट पास किया है |सर्व विदित है कि टीवी चैनल कुछ बढे इंडस्ट्रियल घरानों के कब्जे में हैं ऐसे में करोड़ों रुपयों के विज्ञापन दिए जाने के पीछे कोई डील हुई हो इस फैक्ट से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि न्यूज़ चैनलों में दिल्ली में “आप” पार्टी की सरकार और विशेष रूप से सीएम की आलोचनागान पार्श्व में चला गया है| यही नहीं कुछ ऐंकर तो पाला खींच कर आप का समर्थन करते दिखाई देते हैं और इस विज्ञापन बजट का समर्थन करने के लिए दूसरे दलों के साक्ष्य प्रस्तुत करने को तत्पर रहते हैं|

Arvind Kejriwal Released 70 Points Holy Manifesto for Delhi Assembly Elections 2015

Aam Aadmi Party [AAP]Released 70 Points Holy Manifesto for Delhi Assembly Elections 2015 on Saturday (January 31).
AAP released its poll manifesto with promises to ensure all round development of Delhi to make it a global city
This Manifesto Also Includes
slashing Electricity tariffs by 50 %,
provision Of lifeline water free of cost to the residents,
CAG audit of the private power Companies
Reduction Of VAT
Arvind Kejriwal has called this manifesto a holy book for his party ,

.

केजरीवाल ने परिवर्त्तन के लिए युवाओं में बढ़ती भूख को चुनावी हथियार बनाया:न्यूनतम आयु 21 वर्ष का वायदा

युवाओं में परिवर्त्तन के लिए बढ़ रही भूख को हथियार बनाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने घोषणापत्र में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने का वायदा किया|केजरीवाल के गुरु रहे अन्नाबाबू राव हजारे के आंदोलन से आशान्वित हुए देश और विदेश में लाखों भारतीय युवा देश में बदलाव के लिए सक्रीय योगदान देने को आतुर हैं इसके लिए विदेशों से धन और देश से बल दोनों उपलब्ध हैं ऐसे में इन दोनों को जोड़े रखने के लिए आयु वाला यह मुद्दा
आप पार्टी को चुनावों में कुछ हद तक बढ़त दे सकता है |
वर्त्तमान में चुनाव और न्याय वितरण प्रणाली में सुधार के साथ ही चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने सहित कई और वादे किए।लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को यह घोषणा पत्र जारी किया गया |
दिल्ली राज्य की सत्ता खो चुके अरविन्द केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव की 543 संसदीय सीटों में से 430 पर अपने उम्मीदवार उतार रहे है।इसके लिए |इन्होने अनेकों नए मुद्दो को शामिल किया है |
[१] न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अदालत कक्षों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव किया।अगले पांच साल में देश भर में न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी करने के वायदे के साथ अगले पांच वर्षों में ‘न्यायपालिका के सभी स्तरों में’ त्वरित सुनवायी अदालतें गठित करने का प्रस्ताव
[२]भ्रष्टाचार पर काबू करना पार्टी के केंद्र बिंदु में है।
[३] ‘प्रधानमंत्री से लेकर संदेशवाहक तक को दायरे लाने वाला प्रभावी जनलोकपाल
[४]वापस बुलाने का अधिकार’ और ‘खारिज करने के अधिकार’ पेश करने पर पार्टी का रुख दोहराया + राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई कानून के दायरे में लाने का प्रस्ताव
[५] ‘सांठ-गांठ वाले पूंजीवाद’ के खिलाफ है।
[६] कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया लेकिन इसके साथ ही ‘सुरक्षा बलों के अल्पकालीन इस्तेमाल के अलावा सत्ता के विकेंद्रीकरण और हस्तांतरण के दीर्घकालीन रुख में विश्वास व्यक्त किया
[७] पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे +पूछताछ कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे
[८]विदेश नीति में सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध
[९]पत्रकारों पर पारदर्शिता के नाम पर अंकुश

“आप” पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली,पानी के आतंक से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिल्ली वासियों को दिया

आम आदमी पार्टी [आप] ने आज दिल्ली के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया हैजिसके अनुसार बिजली +पानी के संकट से छुटकारा दिलाया जायेगा औरअनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
“आप “के मुख्य चुनावी वायदों निम्न हैं
[१]२९ दिसंबर को दिल्ली के राम लीला मैदान में विशेष सत्र बुला कर दिल्ली जन लोक पाल बिल पारित करेगी
[२]मुख्य मंत्री+मंत्री+विधायक+ सभी सरकारी +सार्वजानिक कर्मचारी इसकी जांच के दायरे में आयेंगे
[३] शुरू के तीन महीने में ही स्वराज कानून पास किया जायेगा जिसके अंतर्गत २७२ वार्डों को मोहल्लों में बांटा जायेगा और मोहल्ले के विषय में निर्णय लेने के अधिकार सीधे मोहल्ले की जनता के पास होंगे
[४]दिल्ली की पौने दो करोड़ जनता को न्याय के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा
[५]बिजली के बिलों के आतंक से जनता को बचाने के लिए बिजली कंपनियों का आडिट कराया जायेगा जिससे बिजली के दाम आधे रह जायेंगे
[६]दिल्ली जल बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा [६अ]टैंकर माफिआ का खत्म कराया जायेगा[६आ] पानी प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जायेगा
[७]७०० लीटर स्वच्छ पेयजल प्रति परिवार को निशुल्क मुहैय्या करवाया जायेगा
[८] दो लाख सार्वजानिक शौचालय निर्मित कराये जायेंगे
[९]५०० नए सरकारी स्कूल खोले जायेंगे
[१०]अस्पतालों और स्कूलों में रिक्तियों को तुरंत भरा जायेगा
[११] स्पेशल सुरक्षा दल बनेगा
[१२] स्पेशल अदालतें बनेगी
[१३] एक साल में अनधिकृत कालोनियों को अधिकृत किया जायेगा
[१४]वेट का सरलीकरण होगा और किराना में ऍफ़ डी आई को आने नहीं दिया जायेगा
[१५] दिल्ली में हजारों ऑटो स्टेंड बनाये जायेंगे
[१६] ठेके दारी प्रातः को समाप्त करके स्थाई कर्मी रखे जायेंगे