Ad

Tag: ElectionsInFourStates

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में अमित शाह ने चार राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस मुक्ति बिगुल फूँका

क्विट इंडिया मूवमेंट दिवस पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद को कांग्रेस मुक्त पूर्ण भारत बनाने का आह्वाहन किया गया| इसके लिए हरियाणा+झाड़खंड+महाराष्ट्र+जम्मू कश्मीर राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए बिगुल भी फूंका गया |इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को “गंगा” सफाई अभियान को जनअभियान बनाने को प्रेरित किया गया
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपने नाम की मुहर लगने के बाद अमित शाह ने अपने पहले अध्यक्षीय संबोधन में कांग्रेस नीत पिछली यूपीए सरकार+नितीश कुमार+लालू प्रसाद यादव+उमर अब्दुल्लाह+ समेत कई अन्य नेता और पार्टियों को निशाने पर रखा |
उन्होंने दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को भी कहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को अभी कांग्रेस से मुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने आक्रोश को आशा में बदला। इस जीत से हमारा विजय अभियान खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हुआ है।उन्होंने चार राज्यों में चुनावों के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा
[१]जम्मू कश्मीर की जनता वहां व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त है आजादी के बाद से सबसे ज्यादा पैसा+सहायता इसी प्रदेश को दी गई है लेकिन अभी भी जम्मू का नागरिक सबसे गरीब नागरिक है| उन्होंने सवाल किया कि वो पैसा कहा गया ? इसी इये वहां कि जनता अब इस सबसे ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है इसीलिए भाजपा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी इसके लिए केवल जे&के के कार्यकर्त्ता नहीं पूरे देश के कार्यकर्ताओं को क्षमतानुसार भूमिका निभानी होगी|
[२]हरियाणा के लेकर अमित शाह ने भू माफिया पर निशाना साधते हुए एक परिवार विशेष की तरफ [बिना नाम लिए]इशारा किया और कहा कि हरियाणा में लैंड स्कैम के कारण जनता बदलाव चाहती है |अगर हरियाणा में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं बना तो भी अपने बूते पर चुनाव लड़ेगीऔर प्रदेश को कांग्रेस मुक्त
करेगी
[३]झाड़खंड के पिछड़े पन के लिए उन्होंने में खंडित जना देश को कारण बताया और झाड़खंड की जनता से पूर्ण बहुमत से जीतने की अपील करते हुए यह आश्वासन दिया कि यदि झाड़खंड में भाजपा सरकार बनाती है तो उस पिछड़े प्रदेश में भी पड़ोसी छत्तीस गढ़ जैसा विकास कराया जाएगा
[४]भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र को लेकर कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वहां कांग्रेस का एक चतरा राज्य है लेकिन इस पार्टी ने उस अच्छे खास ेप्रदेश का कबाड़ा कर दिया सबसे ज्यादा किसानों ने यहाँ आत्महत्याएं की है |लोक सभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को जितवा कर बदलाव का संकेत दे दिया है|