Ad

Tag: ElectionsInHARYANA

हरियाणा के पायजामा को बांधे रखने के लिए नाड़े की जरुरत होती है इसीलिए लम्बे कुर्ते से इज्जत ढके रहो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया जनता जनार्दन ने हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी को लोक सभा के चुनावों में कुर्ता देकर प्रधान मंत्री तो बना दिया लेकिन हमें ये हरियाणा+महाराष्ट्र में पायजामा कांग्रेस के पास ही है|इसीलिए बेशर्म कांग्रेसी हसाड़ी कुर्ते वाली सरकार की झेल झेल करते रहते हैं |ओये हसाडे ठाकुर साहब राजनाथ सिंह जी ने हरियाणा के किलायत [कैथल] की चुनावी जन सभा में तो खुले आम पायजामा मांग भी लिया है | ओये अगर इन प्रदेशों कीजनता जनार्दन विधान सभाओं में हमें जीत दिलवा कर हमें पायजामा भी पहनवा दे तो हो जाएगी बल्ले बल्ले|भ्र्ष्टाचारी कांग्रेसी हो जायेंगे थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जीआप जी को मालूम होना चाहिए के दो पायंचे वाले पायजामा को बांधे रखने के लिए एक अदद स्ट्रांग नाड़े की जरुरत होती है जो महाराष्ट्र और हरियाणा में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा |हुड्डा +पृथ्वी राज चव्हाण नामी नाडों की जब तक काट न मिले तब तक कुर्ते की लम्बाई से ही अपनी इज्जत बचा कर रखो और मजबूत नाड़े की तलाश करो

नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में विकास के लिए भ्र्ष्टाचार के मूल मंत्र “मेरा क्या,मुझे क्या”को खत्म करने पर बल दिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकास के लिए भ्रष्टाचार को लेकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पर अप्रत्यक्ष हमला किया |भ्र्ष्टाचार के मूल मंत्र मेरा क्या, मुझे क्या को खत्म किये जाने पर बल दिया | इस प्रदेश में भी चुनाव होने हैं |
श्री मोदी ने भ्रष्टाचार को कैंसर से भी ज्यादा गंभीर बीमारी बताया और कहा कि वे लोगों की सहायता से भ्रष्टाचार को देश से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
प्रधानमंत्री हरियाणा के कैथल में चार लेन वाले ‘कैथल-नरवाना-हिसार-राजस्थान सीमा’ राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वभावस्वरुप एकत्र जनसमूह से सवाल किया ‘’क्या समाज से भ्रष्टाचार समाप्त किया जाना चाहिए, यदि मैं इसे समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाऊं तो क्या आप मेरी सहायता करेंगे?’’ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वे लोगों की सहायता से देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा क्या, मुझे क्या के रवैये ने देश को तबाही के रास्ते पर धकेल दिया है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। देश ऐसी बुराइयों को अब लंबे समय तक नहीं झेल सकता।[ गौरतलब है कि यही डायलॉग लाल किले कि प्राचीर से जब मोदी ने बोला था तब वी आई पी दीर्घा में भी इसे पसंद किया गया था]
देश के विकास में बुनियादी ढ़ांचे के महत्व को उजागर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने इसका अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के दोनों तरफ की जमीन को बढ़िया तरीके से विकसित किया गया है लेकिन इसे छोड़कर राज्य में विकास की कमी को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़कों का नेटवर्क ठीक उसी तरह आवश्यक है जिस तरह शरीर के प्रत्येक अंग तक रक्त को पहुंचाने के लिए नसों का नेटवर्क।
प्रधानमंत्री ने आधुनिक बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए सरकार का विजन रखा जिसमें विश्व स्तर की सड़कों का निर्माण+ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क+बिजली+गैस + पानी के ग्रिड शामिल हैं।
कैथल राजस्थान सीमा क्षेत्र में चार लेन वाली परियोजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सड़क हरियाणा और राजस्थान को जोड़ेगी और दोनों राज्यों के बीच व्यापार और परिवहन को बढ़ाएगी जिससे देश को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने आज इस परियोजना की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवकों के लिए रोजगार के अवसर जरूरी हैं और रोजगार सृजित करने के लिए विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि लोग विकास चाहते हैं। वे विकास के मार्ग पर पूरी दुनिया के साथ शामिल होना चाहते हैं।
भारत के अन्न भंडारों को भरने के लिए हरियाणा के किसानों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे कृषि के आधुनिक तरीके और प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया ताकि अन्न का भंडार भी भरे, और किसान की जेब भी भरे। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी+हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हूडा+केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी+सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री कृष्णपाल + रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Chief Minister of Haryana, Shri Bhupinder Singh Hooda, on his arrival at Kaithal, in Haryana on August 19, 2014.
The Governor of Haryana, Prof. Kaptan Singh Solanki is also seen.