Ad

Tag: ElectrificationOfVillages

ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार ७९९१ गावं हो चुके रौशन

[नई दिल्ली]ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार ७९९१ गावं हो चुके रौशन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के अनुसार बीते सप्ताह डीडीयूंजीजेव्हाई DDUGJY]के अंतर्गत ११७ और गावों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है |दो वर्ष के शासन में ७९९१ गावों को रौशन किया जा चूका है|
राज्यसभा में प्रवेश की तैयारी में लगे केंद्रीय ऊर्जामंत्री पियूष गोयल ने नवीनतम रिपोर्ट कार्ड में बताया के दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY).के अंतर्गत २९ मई को समाप्त सप्ताह में ११७ गावों में बिजली पहुंचाई गई जिसके फलस्वरूप अभी तक भारत वर्ष के कुल ७९९१ गावों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है इसका प्रदेशवार विवरण निम्न है
अरुणाचल प्रदेश ==18 ,
असम===========26 ,
झारखण्ड =========23 ,
राजस्थान =========01
मध्य प्रदेश ======= , 06
उत्तर प्रदेश ======= , 03
बिहार ============05,
छत्तीसगढ़ =========02,
ओडिशा========== 11
मेघालय ========= 22

बीते सप्ताह में यूपी के सात और गावं हुए उजाले

[नई दिल्ली]बीते सप्ताह में यूपी के सात और गावं हुए उजाले
डीडीयूजीजेवाई के तहत गत सप्ताह (25 अप्रैल से 01 मई, 2016)देश के 104 गांवों में पहुंची है बिजली |
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत गत सप्ताह देश भर के 104 गावों का विद्युतीकरण कर दिया गया है। इन गावों में से 17 गांव अरुणाचल प्रदेश,
17 असम,
16 झारखंड,
10 राजस्थान,
4 बिहार,
4 छत्तीसगढ़,
16 ओडिशा,
7 मध्य प्रदेश,
4 मणिपुर,
7 उत्तर प्रदेश और
२ हिमाचल प्रदेश के हैं।
भारत सरकार ने 1000 दिन के भीतर यानि 01 मई 2018 तक शेष 18,452 गैर-विद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण करने का फैसला किया है।
आज की तारीख तक 7,549 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चूका है।
शेष बचे 10,903 गांवों में से 444 गांव गैर-आबाद (निर्जन) हैं। 7,059 गांवों को ग्रिड के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। भौगोलिक बाधाओं के कारण 3,003 गांवों का ऑफ ग्रिड के जरिए विद्युतीकरण किया जाएगा और 397 गांवों में विद्युतीकरण स्‍वयं राज्‍य सरकार करेगी।
अप्रैल 2015 से 14 अगस्‍त 2015 के दौरान कुल 1654 गांवों का विद्युतीकरण किया गया और भारत सरकार द्वारा इसे अभियान के तौर पर लेने के बाद 15 अगस्‍त 2015 से 01 मई 2016 तक अतिरिक्‍त 5895 गांवों में विद्युतीकरण किया गया है।

बीते सात दिनों में यूपी के सात और देश के१०५ गावों का विद्युतीकरण हुआ

[नई दिल्ली]बीते सात दिनों में यूपी के सात और देश के १०५ गावों का विद्युतीकरण हुआ
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 105 गांवों का विद्युतीकरण किया गया है
इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत पिछले सप्ताह ( 4 से 10 अप्रैल, 2016 तक) 105 गांवों का विद्युतीकरण किया गया। जिन गांवों में बिजली पहुंचाई गई, उनमें
ओडिशा के 9,
झारखंड के 7,
उत्तर प्रदेश के 14,
अरुणाचल प्रदेश के 8,
बिहार के 10,
असम के 38,
छत्तीसगढ़ के 4,
मध्य प्रदेश के 6,
राजस्थान के 9 गांव शामिल है।
मंत्रालय के अनुसार अब तक 7233 गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है। बचे 10778 गांवों में से 7266 गांवों में ग्रिड के जरिये बिजली पहुंचाई जानी है।
3074 गांवों में ऑफ ग्रिड बिजली पहुंचेगी यानी वहां ग्रिड से बिजली पहुंचाना संभव नहीं है। भौगोलिक अड़चनों की वजह से वहां ग्रिड के जरिये बिजली पहुंचाना संभव नहीं है।
438 गांवों में बिजली राज्य सरकार अपने आप पहुंचाएंगी। अप्रैल, 2015 से लेकर 14 अगस्त 2015 तक 1654 गांवों में बिजली पहुंचाई गई थी। लेकिन सरकार की ओर से पहल करने और इसे मिशन मोड में अपनाने के बाद 15 अगस्त 2015 से लेकर 10 अप्रैल, 2016 तक 5579 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।

337 अँधेरे गांवों में एक सप्ताह में बिजली पहुंचाई:6816 गावं हो चुके हैं रौशन

[नई दिल्ली]337 अँधेरे गांवों में एक सप्ताह में बिजली पहुंचाई:२२ महीने की सरकार में 6816 गावं हो चुके हैं रौशन
देश में अब तक 6816 गांवों का विद्युतीकरण हो चूका है | 337 गांवों में गत सप्ताह बिजली पहुंचाई गई है|
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत गत सप्ताह,14 मार्च से 20 मार्च के दौरान देश भर में 337 गांवों का विद्युतीकरण किया गया।विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े निम्न हैं:
ओडिसा के 67 गांव,
झारखंड के 49 गांव, उ
त्तर प्रदेश के 66 गांव,
अरुणाचल प्रदेश के 30 गांव,
बिहार के 41 गांव,
असम के 49 गांव,
छत्तीसगढ़ के 12 गांव,
मध्य प्रदेश के 9 गांव,
राजस्थान के 11 गांव और
हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और जम्मू एवं कश्मीर के एक-एक गांव शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को दिए संबोधन के संदर्भ में केंद्र सरकार ने 1000 दिन के भीतर यानी पहली मई, 2018 तक बिजली से वंचित 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाने का फैसला किया है।
इसके लिए गांवों में विद्युतीकरण की प्रक्रिया को 12 अलग-अलग चरणों में बांटा गया है। साथ ही इसकी निगरानी के लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई है।
वर्ष 2015-16 के दौरान अब तक 6816 गावों में बिजली पहुंचा दी गई है।
शेष बचे 11,636 गांवों में से 7976 गांवों को ग्रिड के जरिए विद्युतीकृत किया जाएगा।
उन 3205 गांवों को ऑफ-ग्रिड के जरिए बिजली से जोड़ा जाएगा, जहां भौगोलिक बाध्यताओं के कारण ग्रिड के जरिए बिजली पहुंचाना संभव नहीं है।
455 गांवों को राज्य सरकारें विद्युतीकृत करेंगी।
अप्रैल 2015 से 14 अगस्त 2015 के दौरान 1654 गांवों का विद्युतीकरण किया गया और भारत सरकार द्वारा इस काम को मिशन मोड में चलाने की पहल के बाद
15 अगस्त, 2015 से 20 मार्च, 2016 तक 4839
अतिरिक्त गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया है।

Modi Govt Electrified 258 Villages Of Six States,12,915 Still Pending

[New Delhi] Modi Govt Electrified 258 Villages Of Six States,12,915 Still Pending
Ministry Of Power Has Electrified 258 Villages across the country during last week (from 15th to 21st February 2016) This Progress Is Achieved Under Deen DayalUpadhyaya Gram Jyoti Yojna (DDUGJY) State Vise detail Is as Under:
.[1]120 villages belong to Odisha ,
[2] 64 in Jharkhand, .
[3]41 villages in Assam,
[4]19 in Madhya Pradesh
[5]8 to Rajasthan, and
[6]6 in Chhattisgarh.
In view of the Prime Minister, Narendra Modi’s address to nation, on Independence Day, Government of India has decided to electrify remaining 18,452 unelectrified villages within 1000 days i.e. by 01st May, 2018.
The project has been taken on mission mode and strategy for electrification consists of squeezing the implementation schedule to 12 months and also dividing village electrification process in 12 Stage milestones with defined timelines for monitoring.
During
2015-16, 5537 villages have been electrified till date.
Out of remaining 12,915 villages,
9026 villages are to be electrified through grid,
3381 villages are to be electrified through off- grid where grid solutions are out of reach due to geographical barriers and
508 villages are to be electrified by State Govt own.
Total 1654 villages were electrified during April 2015 to 14th Aug 2015 and after taking initiative by Government of India for taking it on mission mode,
3883 additional villages have been electrified from 15th August 2015 to 21st February.

प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍ट्राचार के दीमक को खत्‍म करने की अपनी प्रतिबद्ध्तता को लालकिले की प्राचीर से दोहराया

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्‍ट्राचार के दीमक को खत्‍म करने की अपनी प्रतिबद्ध्तता को लाल किले की प्राचीर से दोहराया
पी एम 69वीं स्‍वतंत्रता दिवस पर राष्‍ट्र को सम्बोधित कर रहे थे |उन्होंने छोटी नौकरियों में इंटरव्यू की बाध्यता को समाप्त किये जाने के संकेत दिए| इसके साथ ही सवालाख बैंक शाखाओं को महिलाओं+दलितों को स्वावलम्भी बनाने का आह्वाहन भी किया+इसके अलावा उन्होंने १००० दिनों में हजारों गावों में बिजली पहुँचाने का वायदा भी किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज भ्रष्‍ट्राचार खत्‍म करने तथा 2022-स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों की टीम इंडिया के संकल्‍प को उजागर किया। प्रधानमंत्री ने पिछले वर्षों में टीम इंडिया की उपलब्‍धियों का व्‍यापक स्‍वरूप प्रस्‍तुत किया। उन्‍होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीयों की एकता, सादगी और भाईचारा इस देश की मजबूती है और हमारे समाज में जातिवाद और संप्रदायवाद का कोई स्‍थान नहीं है।
प्रधानमंत्री ने विस्‍तार से बताया कि किस तरह सरकार की पहल से शासन के विभिन्‍न पक्षों से भ्रष्‍ट्राचार समाप्‍त हुआ है। उन्‍होंने इस संदर्भ में कोयला, स्‍पेक्‍ट्रम तथा एफएम रेडियो लाइसेंस की नीलामी की चर्चा की।
उन्‍होंने एलपीजी सब्‍सिडी के प्रत्‍यक्ष अंतरण के लिए पहल योजना की चर्चा की जिससे 15 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्‍होंने कहा कि नीम चढ़ी यूरिया से सब्‍सिडी यूरिया को गैर कृषि उद्देश्‍यों में लगाने के काम को रोकने में मदद मिली है। उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि आम जन को अभी भी भ्रष्‍ट्रचार के कारण समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्‍ट्राचार को दीमक बताते हुए कहा कि इसके इलाज के लिए साइट इफेक्‍ट के प्रभाव के साथ कड़वी दवा की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने सरकार के विभिन्‍न प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि कैसे इन प्रयासों से बिचौलियों को समाप्‍त कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि सीबीआई ने पिछले वर्ष भ्रष्‍टाचार के 1,800 मामलें दर्ज हुये, जबकि इससे पहले के वर्ष में 800 मामले दर्ज हुये थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काले धन के खिलाफ अभियान चलाने के लिए महत्‍वपूर्ण कदम उठाये गये है और विदेशों में जाने वाली बिना हिसाब किताब की आय को रोक दिया गया है। ६५०० करोड़ रुपयों की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया गया है |
प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्‍याण की जरूरत पर जोर दिया और घोषणा की कि कृषि मंत्रालय का कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय रखा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार का जोर कृषि उत्‍पादकता बढ़ाने, बिजली उपलब्‍ध कराने तथा किसानों को सिंचाई सुविधा देने पर है। उन्‍होंने कहा कि 50,000 करोड़ रूपये के आबंटन के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लॉन्‍च की गई है।
प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष के स्‍वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में व्‍यक्‍त कुछ संकल्‍पों की भी याद दिलायी। उन्‍होंने कहा कि सभी स्‍कूलों में शौचालय बनाने का वायदा राजयों के सहयोग से लगभग पूरा कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में 17 करोड़ बैंक खाते खोले जाने से वित्‍तीय समावेशन को बढ़ा प्रोत्‍साहन मिला है। उन्‍होंने कहा कि जनधन खातों में जमा 20 हजार करोड़ रूपये गरीबों की अमीरी दिखाते है।
प्रधानमंत्री ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति योजना सहित सरकार द्वारा शुरू की गई कल्‍याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बच्‍चों को स्‍वच्‍छ भारत अभियान का सबसे बड़ा ब्रॉड एम्‍बेस्‍डर बताया और कहा कि इस अभियान से भारत के लोगों में गहरी रूचि पैदा हुई।
प्रधानमंत्री ने ‘स्‍टार्ट-अप इंडिया’ कार्यक्रम की घोषणा की। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं में उद्यमियता को प्रोत्‍साहित करेगा।
उन्‍होंने कहा कि 1.25 लाख बैंक शाखाओं में से प्रत्‍येक शाखा को एक दलित या एक आदिवासी उद्यमी या कम से कम एक महिला उद्यमी को प्रोत्‍साहन देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा ‘स्‍टार्ट-अप इंडिया’, ‘स्‍टैंड-अप इंडिया’।
पूर्व सैनिकों की ‘एक रैंक, एक पेंशन’ की पुरानी मांग के बारे में प्रधानमंत्री ने दोहराया कि इस मांग को सरकार द्वारा सिद्धान्‍त रूप में स्‍वीकार कर लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि हितधारकों के साथ तौर-तरीकें तैयार किये जा रहे है। उन्‍होंने साकारात्‍मक परिणाम की आशा व्‍यक्‍त की।
प्रधानमंत्री ने 2022 तक भारत को सभी के लिए मकान तथा बिजली जैसे बुनियादी सुविधायें देकर विकसित देश बनाने का सरकार के संकल्‍प को दोहराया। उन्‍होंने आने वाले
एक हजार दिनों में बिजली से वंचित सादे अट्ठारह हजार गांवों को बिजली कनेक्‍शन से जोड़ने के सरकार के संकल्‍प को व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने पूर्वी भारत के विकास के विजन को भी व्‍यक्‍त किया।
प्रधानमंत्री ने कनिष्‍ठ स्‍तरों पर भर्तियों में साक्षात्‍कार के व्‍यवहार पर प्रश्‍न उठाते हुए संबद्ध विभागों से जल्‍द से जल्‍द इस व्‍यवहार को समाप्‍त करने तथा पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के जरिये भर्ती करके मेधा को प्रोत्‍साहित करने को कहा।अंत में प्रधानमंत्री ने बच्चों के बीच जा कर उनसे हाथ मिलाया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the school children after addressing the Nation on the occasion of 69th Independence Day from the ramparts of Red Fort, in Delhi on August 15, 2015.