Ad

Tag: ERickshaw scam

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी “हरे और लाल” रंगों से किया “आज़म खान” का स्वागत

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी "हरे और लाल" रंगों से किया "आज़म खान" का स्वागत

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी “हरे और लाल” रंगों से किया “आज़म खान” का स्वागत

[मेरठ.यूपी]प्रदेश में सरकार के बदलने पर स्थानीय प्रशासन की निष्ठां भी बदल जाती है यकीन नहीं आया तो इन फोटुओं को देखिये |
यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है जिसके कद्दावर मंत्री ,और भाजपाई अमित शाह के अनुसार आधे सीएम, आज़म खान मेरठ में सरकारी कार्यक्रम में पधारे |डूडा ने उनके करकमलों से १६१ ई रिक्शा वितरित करवाए |इस वितरण में हमेशा की तरह धांधली के आरोप लगे +हंगामा हुआ+काले झंडे भी दिखलाये गए + राजनीती भी हुई|कैंसर पीड़िता को सहायता का आश्वासन भी गया |इन सबके अलावा हमेशा की तरह प्रशासन ने मंत्री जी को अपनी निष्ठां दिखाने में कोई कसर नही छोड़ी |
बांटे गए ई रिक्शा एक कतार में खडे किये गए थे जिन्हें हरे और लाल रंगों में रंगा गया था |गौरतलब हे के समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग भी हरा और लाल ही है| इसके आलावा स्वागत बोर्ड+मंच पर भी यही रंगों की भरमार थी|रोज इफ़्तारी में भाग लेना और समारोह के मंचों पर समाजवादी छुटभैयों का जमावड़ा तो आम बात हो चली है

नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया

[नई दिल्ली]नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया
केंद्रीय सड़क + राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ई रिक्शा निर्माण में किसी प्रकार के अपने या परिवार के किसी सदस्य के व्यवसायिक स्वार्थ का खंडन किया है| इसके साथ ही उन्होंने पूर्ती ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा|
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के एक सेक्शन में ई रिक्शा के निर्माण में नितिन गडकरी के नाम को उछाला जा रहा है|
श्री गडकरी ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है किदिल्ली एन सी आर देश के अनेकों भागों में दो लाख से ज्यादा बैटरी से चलने वाले रिक्शा चल रहे हैं|जिनका निर्माण कई कंपनियों दवारा किया गया है| श्री गडकरी के अनुसार सी एस आई आर [Council of Scientific and Industrial Research ]से लाइसेंस प्राप्त कर्ता ही इन्हें बना सकते हैं|
फाइल फोटो