Ad

Tag: ERickshaw

ई-रिक्शा के लिए अब परमिट जरूरी नही:आरटीओ पर अंकुश

Modi In 'Stand Up India' programme, in Noida,[नई दिल्ली]ई-रिक्शा हुई परमिट आवश्यकताओं से मुक्त:आरटीओ पर अंकुश
ई-गाड़ियों और ई-रिक्शा को परमिट आवश्यकताओं से मुक्त किया गया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ई-रिक्शा और ई-गाड़ियों को परमिट आवश्यकताओं से मुक्त करने की आज राजपत्रित अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम ,1988 के प्रावधान ई-गाड़ियां और ई-रिक्शा पर लागू नहीं होगा जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत सामान या यात्रियों को ले जाने के लिए किया जाता हो। इसका मतलब यह है कि वैसे वाहन जो ई-गाड़ियां या ई-रिक्शा के रूप में पंजीकृत हैं उसे किसी भी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि राज्य सरकारें विशिष्ट क्षेत्रों या विशिष्ट सड़कों में इन वाहनों के चलने पर उचित यातायात कानूनों के तहत प्रतिबंध लागू कर सकते हैं।
परमिट को लेकर आये दिन ई रिक्शा चालकों के उत्पीडन की शिकायतें आती रहती हैं|मेरठ और नोएडा में विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं |परमिट की आवश्यकता के कारण ही प्रधान मंत्री
द्वारा नॉएडा में प्रारम्भ किये गए ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम को ब्रेक लगा हुआ है

ई रिक्शा चालकों ने आज नौचंदी मैदान में आरटीओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया

E Rickshaw 1[मेरठ,यूपी]अपंजीकृत ई रिक्शा चालकों ने आज नौचंदी मैदान में आरटीओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया |विभागाध्यक्ष ने इन्हें अनाधिकृत बताते हुए नियमों के अनुरूप पंजीकरण करवाने की बात कही |ई रिक्शा चालक सेवा समिति के बैनर टेल आज रिक्शा चालकों ने अपने रिक्शा नौचंदी मेल मैदान में खड़े करके संभागीय परिवहन कार्यालय के विरुद्ध विरोध प्रगट किया|असंतुष्ठ चालकों के अनुसार संभागीय परिवहन अधिकारी को ई रिक्शा को पंजीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार हैं लेकिन केवल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ही इनके रिक्शा का पंजीकरण नहीं किया जा रहा|पिछले एक वर्ष से लगातार इनका उत्पीड़न किया जा रहा है|विभागाध्यक्षा ममता शर्मा के अनुसार केवल गैरकानूनी ढंग से चल रहे रिक्शाओं को ही प्रतिबंधित किया गया है |इनके कारण ना केवल ट्रैफिक की समस्या उतपन्न हो रही है वरन इनमे यात्रा करने वाले यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी नहीं होता है जिसके फलस्वरूप दुर्घटना होने पर सवारी मुआवजा का हकदार नहीं रहती |टैक्स नहीं देने पर राज्य की भी हानि होती है |अधिकारी के अनुसार सभी ई रिक्शाओं का नियमानुसार पंजीकरण आवष्यक है
लेकिन रिक्शा निर्माता और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भी सभी नियमों की अनदेखी करके रिक्शा बेचीं जा रही है |अधिकारी के अनुसार ई रिक्शा वाले नियमों का पालन करके आएं तो उनके रिक्शा का पंजीकरण भी जरूर किया जाएगा |
सेल्स टैक्स और आर टी ओ विभागों की आपसी खींचतान से नौचंदी मेला का ऐतिहासिक मैदान आज ई रिक्शा वालों का कोप भवन जरूर बन गया

मोदीजी!आगे बढ़ने के साथ जीते हुए किले भी सुरक्षित करते चलें:पीएम को खुला पत्र

Jamos News.com

Jamos News.com

[नॉएडा,यूपी,दिल्ली]मोदी जी आगे बढ़ने के साथ ही जीते हुए किले भी सुरक्षित करते चलें :पीएम को खुला पत्र
इतिहास गवाह है के जिन शासकों ने फतह के परचम फहराने के साथ साथ जीते हुए बुर्जों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया वह आगे चल कर लड़खड़ाए ही हैं |यहाँ तक के विंस्टन चर्चिल को वार हीरो ही कहा जाता है क्योंकि घरेलू मोर्चों पर चर्चिल हमेशा असफल ही कहे गए हैं | विदेश निति के अंतर्गत आप एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं|जिसके अंतर्गत आपने ईरान में भी अपना लोहा मनवा लिया जिसके परिणाम स्वरुप अफगानिस्तान और ईरान आपके सहयोगी बन गए |
PM Of India Narendra Modi and the President of Iran, Mr. Hassan Rouhani,

PM Of India Narendra Modi and the President of Iran, Mr. Hassan Rouhani,


चीन और पाकिस्तान की जुगल बंदी पर अंकुश लगेगा यहां तक के देश की राजनीती में भी एक सकारात्मक सन्देश जाने की उम्मीद जगी है
इसीलिए आपको ईरान फतह की ढेरों वधाइयां!
आपने देश में भी अनेकों कल्याण कारी योजनाएं शुरू की हैं
स्टार्टअप+स्टैंडअप+जनधन +एलपीजी आदि , इनमे से एक योजना इ रिक्शा का वितरण भी है|
jamosnews.com

jamosnews.com


इस योजना के अंतर्गत आपने बीते माह के पहले सप्ताह में ऍन सी आर के महत्वपूर्ण शहर नोएडा में रिक्शे वितरण का उद्घाटन भी किया था |नॉएडा के सेक्टर ६२ के मैदान में विशाल रैली हुई +ट्रैफिक बंद किया गया और एक लाख लोगों की उपस्थिति में 5100 ई-रिक्शा वितरण की घोषणा की गई और रिक्शा चालकों +उनके परिवारों के साथ आपने चिरपरिचित शैली में ‘चाय पे चर्चा’ भी की|
मोदी जी आप ने चालाक गुज्जु की भांति ई रिक्शाचालकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का वचन ले लिया |
गौरतलब हे के आजादी के बाद भी एक बढ़ा वर्ग शिक्षा के वरदान से अछूता हैऔर बेरोजगारी तो जग जाहिर है ही |ऐसे पिछड़े वर्ग के साथ बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि देकर एक बार फिर यह साबित किया के आप अपने सभी रंगों के पूर्ववर्तियों से भिन्न हैं और आने वाले उत्तराधिकारियों के लिए कड़ी चुनौती भी साबित होंगे|
लेकिन इस कार्यक्रम के डेड माह के पश्चात भी सैंकड़ों ई रिक्शा उसी मैदान में धूल फांक रहे हैं और लगभग ५ करोड़ रु मूल्य के ये रिक्शा कबाड़ होते जा रहे हैं |दिल्ली के समीप के इस शहर में आपके
आपके स्थानीय सिपहसलार डेड माह में मात्र एक हजार रिक्शा बाँट नहीं पाए| भारतीय माइक्रो क्रेडिट वाले लखनऊ में बैठते हैंयहाँ केवल एक सुरक्षा कर्मीं टाइप व्यक्ति को खड़ा किया गया है | इस सबके लिए सुपरविजन का आभाव ही माना जाएगा|

मोदी ने चालाक गुज्जु की भांति ई रिक्शाचालकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का वचन लिया

[नोएडा,यूपी]मोदी ने चालाक गुज्जु की भांति ई रिक्शाचालकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का वचन लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित किया के वह अपने सभी रंगों के पूर्ववर्तियों से भिन्न हैं और आने वाले उत्तराधिकारियों के लिए कड़ी चुनौती होंगे|कम से कम ई रिक्शा वितरण समारोह में तो यही दिखाई दिया | मोदी के स्टैंड अप इंडिया समारोह में तो यही दिखाई दिया |एक चतुर +चालाक गुजराती की भाँती उन्होंने रिक्शा फ्री में नहीं दी वरन लाभर्थियों से वचन लिया के सभी लाभार्थी अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और दूसरों को व्यवसाय देंगें|गौरतलब हे के आजादी के बाद भी एक बढ़ा वर्ग शिक्षा के वरदान से अछूता हैऔर बेरोजगारी तो जग जाहिर है ही
प्रधानमंत्री ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टैंड इंडिया’ पहल का शुभारम्भ करके इन दोनों समस्याओं से निजात का रास्ता सुझाया
5100 ई-रिक्शा का वितरण करके रिक्शा चालकों +उनके परिवारों के साथ प्रधानमंत्री ने चिरपरिचित शैली में ‘चाय पे चर्चा’ भी की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ५ अप्रैल को ‘स्टैंड अप इंडिया’ पहल का शुभारम्‍भ किया, जिसका उद्देश्‍य अनुसूचित जातियों+अनुसूचित जनजातियों और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
इस पहल में इन श्रेणियों के कम-से-कम दो इच्छुक उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने की परिकल्‍पना की गई है। इसके तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का ऋण दिया जायेगा।
वोट बैंक के पॉलिटिशंस पर आघात करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबू जग‍जीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और विभिन्न आधिकारिक पदों पर रहते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण अवधि में उनके महान योगदान एवं राष्ट्र की सेवा का स्‍मरण किया।
नौकरी चाहने वालों को नौकरी देने वालों में तब्दील करने के अपने विजन के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टैंड अप इंडिया पहल से दलितों और आदिवासियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विकास यात्रा और भी ज्यादा मजबूत तब होगी, जब इसकी पटकथा गरीबों द्वारा लिखी जायेगी। उन्‍होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपने बच्चों, खासकर बालिकाओं को शिक्षित करने का आग्रह किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘चाय पे चर्चा’ के दौरान कुछ लाभार्थियों के परिवारों से बातचीत की। लाभार्थियों ने यह बताया कि ई-रिक्शा किस तरह से उनके जीवन को बेहतर बनायेगा। प्रधानमंत्री ने विशेष जोर देते हुए उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक ई-रिक्‍शा बुक किया और मंच की ओर थोड़ी दूर तक ई-रिक्‍शा की सवारी की और इसके साथ ही सेलफोन के जरिये इस सवारी का भुगतान किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi taking a ride on e-Rickshaw, on the launch of ‘Stand up India’ programme, in Noida, Uttar Pradesh on April 05, 2016.
The Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik and the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley are also seen.

“आप”ने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए ई रिक्शा चालकों के समर्थन में दिल्ली में प्रदर्शन किया

“आप”ने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए ई रिक्शा चालकों के समर्थन में दिल्ली में प्रदर्शन किया
दिल्ली में अपने बिखरे तिनकों को बटोरते हुए “आप” पार्टी ने ई रिक्शा चालकों के समर्थन में उप राज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया |उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ई-रिक्शा को अवैध करार दिया गया है|
आप के तीन विधायकों तथा सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने आज उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और ई-रिक्शा का अवैध बताने वाले सरकारी आदेश को वापस लेने की मांग की ।
सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों और मालिकों ने आज उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर जमा होकर नारे लगाए और 24 अप्रैल को सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर ई-रिक्शा को अवैध करार देने वाले आदेश से राहत देने की मांग की ।