Ad

Tag: EVisa

अगस्‍त,में ई पर्यटक वीजा पर ६६०९७ आगमन से पर्यटकों की संख्या में १९६.६% वृद्धि हुई

[नई दिल्ली]अगस्‍त,में ई पर्यटक वीजा पर ६६०९७ आगमन से पर्यटकों की संख्या में १९६.६% वृद्धि हुई
अगस्‍त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में ब्रिटेन अब भी शीर्ष पर,है इसके बाद क्रमश: अमेरिका और चीन का नंबर हैं
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार
अगस्‍त 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि
अगस्‍त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह
अगस्‍त, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्‍या में अगस्‍त, 2015 की तुलना में 196.6 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
27 नवंबर, 2014 से शुरू हुई ई-पर्यटक वीजा सुविधा 25 फरवरी, 2016 तक भारत में 16 हवाई अड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्‍ध थी। भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2016 से इस योजना का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 37 और देशों को शामिल कर दिया जिससे संबंधित देशों की संख्या बढ़कर 150 हो गई। पिछले साल भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों द्वारा उपयोग किये गये ई-पर्यटक वीजा के संदर्भ में उपलब्धियों की जो स्थिति रही, उससे बेहतर स्थिति चालू कैलेंडर वर्ष 2016 के प्रथम छह महीनों में ही देखने को मिल गई।
फाइल फोटो

Arun Jaitely Proposes Budget For E-Visa At Nine Airports To Boost Tourism

Arun Jaitely Proposes Budget For E-Visa At Nine Airports To Boost Tourism
Union Finance Minister Arun Jaitely ,Today, Presented His First General Budget In Parliament.
F M Said That The facility of Electronic Travel Authorisation (e-Visa) shall be introduced in a phased manner at nine airports in India. Announcing this during his maiden Budget Speech in the Lok Sabha today, Shri Jaitley said that the necessary infrastructure would be put in place within the next six months.
Shri Jaitley said that tourism is one of the largest job creators globally.The facility of e-Visa would give a major boost to tourism in India. The countries to which e-Visa facility would be extended would be identified in a phased manner. This would further facilitate the Visa-on-Arrival facility
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley arrives at Parliament House to present the General Budget 2014-15, in New Delhi on July 10, 2014.