Ad

Tag: EVM

१०फरवरी को अगर “जनार्दन””कमल”पर विराज भी गए तो”आप”ने ईवीएम गड़बड़ी को आधार बना ही रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मुल्क के सारे विशेष्ज्ञों ने एग्जिट पोल करके भाजपा और कांग्रेस की हवा निकाल दी |४१ चुनाव जित्वा चुके अमित शाह के लिए यह वाटरलू साबित होगा और हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब को ५० से अधिक विधायकों द्वारा दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा | हमने दिल्ली में दिल लगा कर काम करना है |नहीं छोड़नी है ४९ दिनों में दिल वालों की दिल्ली|ओये दिल्ली वालों ने जाति+ धर्म +पैसे+शराब की राजनीति को नकार दिया है।अब १० तारिख का फल तो भगवान के ही हाथ में है।

झल्ला

ओ मेरे परम चतुर भापा जी !सयाने कह गए हैं कि गहरे पानी पैंठ कर ही इच्छा को पूर्ण किया जा सकता है और “आप” लोगोने किनारे बैठ कर बौराये जा रहे नेताओं को फ़िलहाल तो किनारे लगा दिया है |अब अगर एग्जिट पोल्स को नकारते हुए १० फरवरी को ईश्वर ने अपने पुराने भक्तों पर कृपा कर दी तो आप लोगों ने ईवीएम की गड़बड़ी वाली नीवं पहले ही रख छोड़ी है |
उस पर फिर से प्रदर्शन की इमारत खड़ी करने की कौशिश शुरू हो जाएगी |चूँकि नंग बड़े परमेश्वर कहे गए हैं इसीलिए चित भी आपकी पट भी आपकी और अंटा तो अापजीके बावा का है ही

असाम में ई वी एम् का कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा के खाते में जा रही है :कांग्रेस ने ई सी से जांच की मांग की

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आज जोरहाट में ई वी एम् [ElectronicVotingMachine][EVM]में गड़बड़ी को लेकर इलेक्शन कमीशन को मशीनों की जांच कराने की मांग की है| इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अख़बारों में छपी ख़बरों के आधार परआरोप लगाया है कि असम के जोरहाट में ई वी एम् के कोई से बटन दबाने पर बी जे पी के खाते में ही वोट जा रहे हैं इस प्रकार की ख़राब मशीन से मताधिकार के संवैधानिक अधिकार का हनन होता है|इसे रोकने के लिए कमीशन को तत्काल कार्यवही करनी चाहिए |वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दल ने इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करके ई वी एम् मशीनो की जाँच करवाने की मांग की