Ad

Tag: ExCMOfBiharNitishKumar

नरेंद्र मोदी का सूट करोड़ों में बिक भी गया तो भी विपक्षियों के लिए राजनीतिक संकट

[नई दिल्ली]नरेंद्र मोदी का लखटकिया सूट करोड़ों में बिक भी गया तो भी विपक्षियों के लिए राजनीतिक संकट
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे बंद गले के सूट की कीमत बेशक अभी तक नहीं खुली नही लेकिन इसके लिए नीलामी की बोली डेढ़ करोड़ तक जा पहुंची है अगर गंगा स्वछता अभियान के लिए के लिए नरेंद्र मोदी का पहना हुआ सूट दो करोड़ में बिक गया तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी+आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल+आर जे डी लालू प्रसाद यादव+जे डी यूं नितीश कुमार के राजनितिक अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो सकता है।यानि समूचे विपक्ष के लिए भारी संकट आ खड़ा हो सकता है |अभी तक अपने विरोध में चले प्रत्येक बाण को अपनी तरक्की के लिए सीढ़ी बनाने में माहिर नरेंद्र मोदी ने सूट के नाम पर लूटी दिल्ली का जवाब ढूंढ ही लिया है शायद इसीलिए सूट कि नीलामी कराई जा रही हैं|जिस सूट को राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल द्वारा १० लाख का बताया जा रहा था उस सूट के लिए अभी तक डेढ़ करोड़ कि बोली लग चुकी हैं |
और अभी भी इसके दो करोड़ तक पहुँचने कि उम्मीद की जा रही है
गिफ्ट में मिले और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष पहने जा चुके लखटकिया सूट के नीलाम होने पर एक बार यह साबित हो जायेगा कि नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के भाग्य ने उनका साथ अभी नहीं छोड़ा बल्कि ,उनके पारस गुण से ,अभी भी मिटटी सोना हो रही है|नरेंद्र मोदी पहले ही कांग्रेस द्वारा ठुकराये जा चुके अमिताभ बच्चन को गुजरात में प्रयोग करके टूरिज्म को नई ऊंचाइयां दे चुके हैं |बिहार के मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी भी पीएम से एक ही मुलाकात में अपने मेंटर नितीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को आँखें दिखाने में सक्षम हो गए हैं यहां तक कि मोदी को फॉलो करके खुड्डे लाइन लगे हुए अरविन्द केजरीवाल भी दिल्ली के सीएम बन गए हैं |इसीलिए कथित विपक्ष को अब मोदी के समक्ष अपने अच्छे भाग्य का प्रदर्शन कराना लाजमी होगा |
दिल्ली को दोबारा खोने वाली कांग्रेस के पास फ़िलहाल बेचने के लिए कुछ बचा नहीं है शायद इसीलिए पंजाब में इन्होने गरीब का सूट ही बेच डाला लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अपने राजनितिक अस्तित्व के लिए दाढ़ी बढ़ाये बेचारे राहुल गांधी को अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अपनी बुलट प्रूफ जैकेट बेचनी पढ़ सकती है ।बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पास तो ओनली खाए पिए भैंसें ही हैं और यूं पी में नया नया समधाना है सो भेंसों की अच्छी नीलामी की जा सकती है।अब ये पैसे कहाँ लगाये जायेंगें इसकी सूचना मांगने वाला तो कोई बुड़बक ही होगा
नितीश कुमार बिहार में जीतन राम मांझी के नाम से जे डी[यूं ]को सत्ता में लाने के लिए विधायक बटोर सकते हैं ।
अरविन्द केजरीवाल के पास तो ले देकर मफलर ही बचा है और इस मफलर ने दिल्ली के दंगल में महंगे सूट को हराया है | सो दिल्ली में मुफ्त वाई फाई+बिजली+पानी+मकान के नाम पर अच्छी रकम बटोरी जा सकती है और अगर इस मफलर से स्वाईन फ़्लू फैला तो उसके लिए केंद्र के खिलाफ एक और मोर्चा खोला जा सकता है

रालोद ने खोये हुए विरासती हक़ को पाने के लिए सियासत का हठी हुक्का गुड़गुड़ा दिया

RALOD RALLY IN MEERUT

RALOD RALLY IN MEERUT

मेरठ,१२ अक्टूबर |रालोद ने खोये हुए विरासती हक़ को पाने के लिए सियासत का हठी हुक्का गुड़गुड़ा दियारालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने आज फिर खोई हुई विरासत को पाने के लिए सियासी हुक्का गुड़गुड़ा दिया |इस हुक्के में कभी चौधरी चरण सिंह के सहयोगी रहे नेताओं के सहयोग का तम्बाकू डाला गया| हठ के हुक्के से निकले विराट प्रदर्शन के धुएं से १२ तुगलक रोड को स्मारक बनाने+चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के हक़ की मांग उठाई गई जिसके लिए केंद्र सरकार पर दबाब बनाने की कोशिश की गई| वास्तव में अपने सियासी वजूद को बचाने के लिए रालोद ने किसान संघर्ष समिति के कन्धों पर आज यह सहानुभूति का कार्ड खेला है|चौधरी चरण सिंह के नाम पर आयोजित इस रैली की सफलता तो अगले चुनावों में ही साबित हो पाएगी लेकिन हाँ उससे पहले चौधरी अजित इस शक्ति प्रदर्शन से केंद्र सरकार को ,बातचीत के लिए, टेबल पर लाने में जरूर सफल हो सकते हैं और अपने लिए राज्यसभा की सीट सुनिश्चित कर सकते हैं| लोकसभा चुनाव में अपने ही गढ़ बागपत में भी जबरदस्त झटका खाने वाले चौधरी अजित सिंह ने इस रैली के माध्यम से आक्रामक समाजवादी-लोहियावादी राजनीति के सहारे सहानुभूती बटोरने की तरफ एक कदम जरूर बढ़ा दिया |
RALOD RALLY IN MEERUT HUKKA

RALOD RALLY IN MEERUT HUKKA


आज बाई पास स्थित गायत्री ग्राउंड में किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा+जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव+ राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह+बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार+राज्यसभा सांसद केसी त्यागी+रालोद नेता जयंत चौधरी और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव आदि मौजूद रहे। भाजपा के पूर्व सहयोगी शरद यादव+नीतिश कुमार + चौ. अजित सिंह ने भगवा खेमे पर जम कर जुबानी हमला बोला | चौ. चरण सिंह की शख्सियत के साथ अन्याय का आरोप लगाया गया |सपा के शिवपाल यादव ने भी सहयोग का आश्वासन दिया
|इस रैली में सर्व सम्मति से १२ तुगलक रोड पर पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में स्मारक के लिए शरद यादव के न्रेतत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया| इसके अलावा दिल्ली स्थित किसान घाट पर मौन रखने पर भी सहमति बनी |
रैली को सम्बोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी क्षेत्रीय पार्टियों को मिलकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए।
इन्ही की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चौधरी चरण सिंह की विचारधारा और किसान एकता को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत जाटों और मुसलमानों को अलग-अलग किया है।हम ये मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। शरद यादव ने कहा कि किसान खंड खंड हैं, इसीलिए देश में सियासी पाखंड है। देश के किसान अगर एक हो जाएंगे तो पाखंडियों की सियासत खत्म हो जाएगी और दिल्ली में किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मारक बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
ralod rally6 रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि 12, तुगलक रोड को स्मारक बनाना पूरे देश के किसान का हठ है। हम हठ से अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। मंच पर कांग्रेस समेत जदयू+सपा+जद (एस) + रालोद के झंडे एक नए राजनीतिक शक्ति की तरफ इशारा कर रहे थे।