Ad

Tag: F16JetFighterPlane

पाक को परमाणु क्षमता वाले एफ16विमान बेचने पर भारत ने अमेरिकी राजदूत को तलब किया

[नयी दिल्ली]पाकिस्तान को एफ16 विमान बेचे जाने के निर्णय पर भारत ने अमेरिकी राजदूत को तलब करके नाखुशी और निराशा जाहिर की|आतंवादी हेडली के खुलासों से पाकिस्तान को आतंकवादी राज्य घोषित किये जाने की मांग उठ रही है |इसके बावजूद परमाणु क्षमता से लेस ८ ऍफ़ १६ लड़ाकू जेट विमानपाकिस्तान को बेचे जाने के प्रस्ताव को ओबामा प्रशासन द्वारा हरी झंडी दे दी गई है |इससे इस डील के प्रति भारत में स्वाभाविक आक्रोश है |भारत का यह मानना है कि इस प्रकार की सैन्य मदद का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता है।
भारत ने अमेरिका के दिल्ली में राजदूत रिचर्ड वर्मा को आज तलब करके पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय पर अपनी ‘‘नाखुशी और निराशा’’ जाहिर की।
विदेश सचिव एस जयशंकर ने वर्मा को साउथ ब्लॉक में तलब किया और उन्हें पाकिस्तान को अमेरिकी सैन्य मदद को लेकर भारत की चिंताओं के बारे में बताया।
विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिका के निर्णय पर अपनी निराशा व्यक्त की है
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पाकिस्तान को एफ 16 विमानों की बिक्री को अधिसूचित करने के ओबामा प्रशासन के निर्णय से निराश है। हम इस तर्क से असहमत है कि इस प्रकार हथियारों के हस्तांतरण से आतंकवाद से निपटने में मदद मिलती है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस संबंध में पिछले कुछ वर्षों का रिकॉर्ड यह बात साबित करता है।’’ ओबामा प्रशासन ने कहा है कि उसने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम आठ एफ-16 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को बेचने का निर्णय लिया है जिनकी कीमत करीब 70 करोड़ डॉलर है।
प्रस्ताव अब अमेरिकी कांग्रेस में चला गया है जिसके पास इस पर निर्णय लेने के लिए 30 दिनों का समय है।
फाइल फोटो