Ad

Tag: FarmDebtWaiverScheme

आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने ३१ जनवरी तक रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की

[चंडीगढ़,पंजाब]आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की
पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एक ३१ जनवरी तक लाख पंद्रह हजार लोगों के ५८० करोड़ रु का लोन माफ़ करने की घोषणा की है| इसके साथ ही सीएम ने तकनिकी खामियों को दूर करने के आदेश भी दिए हैं |
पिछले दिनों सी एम अमरिंदर सिंह ने मनसा में समारोह पूर्वक फार्म डेब्ट वेवर स्कीम की शुरुआत की थी|
मनसा+, बठिंडा+, फरीदकोट+, मुक्तसर+ मोगा .[पांच जिलों] के १० कर्जदारों को कर्ज माफ़ी के विशाल सर्टिफिकेट बांटे गए थे
अनेकों किसान यूनियन और विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जम कर आलोचना करते हुए केवल चुने हुए लोगों तक ही इस स्कीम पहुँचाने के आरोप लगाए हैं जिसके कारण जरूरतमंद कर्जदार आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है |
केवल चार जिलों के किसानों तक ही लाभ पहुँचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं
बरनाला के किसान द्वारा आत्महत्या के फलस्वरूप इस महत्वकांक्षी स्कीम को लेकर सीएम को लगातार कठघरे में खड़ा किया जा रहा है