Ad

Tag: FarmersChannel

पीएम ने पहला टेलीविजन चैनल’डीडी किसान’ लांच किया जिसका प्रमोशन अमिताभ बच्चन करेंगे

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने भारत का पहला टेलीविजन चैनल ‘डीडी किसान’ लांच किया जिसका प्रमोशन अमिताभ बच्चन करेंगे|किसानो को समर्पित यह भारत का पहला चैनल है|
किसानों को समर्पित दूरदर्शन के चैनल ‘डीडी किसान’ की लांचिंग के अवसर पर नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘तहसील’ को कृषि नियोजन एवं विकास की इकाई बनाने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो गांवों में तरक्‍की सुनिश्चित करनी होगी और अगर गांवों में तरक्‍की सुनिश्चित करनी है तो ऐसे में कृषि क्षेत्र का विकास निहायत ही जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि एक समय कृषि सबसे पसंदीदा पेशा थी, लेकिन आगे चलकर इसका आकर्षण घटकर तलहटी पर आ गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि उपर्युक्‍त प्रोत्साहन देकर और समुचित कदम उठाकर इस रुख को पूरी तरह पलटा जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने ग्रामीण युवाओं को बड़े पैमाने पर कृषि से पुन: जोड़ने का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि डीडी किसान चैनल प्रगतिशील किसानों के प्रयासों को सभी लोगों के सामने लाने का काम भी कर सकता है, ताकि उनके अभिनव कदमों को देश भर में आजमाया जा सके।प्रधानमंत्री ने किसानों से कृषि क्षेत्र के लिए त्रिआयामी अवधारणा अपनाने को कहा जिनमें संतुलित खेती,पशुपालन और वृक्षारोपण शामिल हैं।इस चैनल के प्रमोशन के लिए ऑडियो विसुअल में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being presented a “Plough” as symbol of farming at the launching ceremony of DD Kisan Channel, in New Delhi on May 26, 2015.
The Union Minister for Agriculture, Shri Radha Mohan Singh is also seen.