Ad

Tag: FATA

ट्रेंड पायलट्स की कमी से जूझ रही सरकार एयर पोर्ट्स के आधुनिकीकरण के लिए ही यौजनाएं बनाने में जुटी है

ट्रेंड पायलट्स की कमी से जूझ रही सरकार एयर पोर्ट्स के आधुनिकीकरण के लिए ही यौजनाएं बनाने में जुटी है विमानपत्‍तनों की संख्‍या सरकार एक तरफ तो यह स्वीकार कर रही है कि देश में टाइप रेटेड पायलट्स (Type rated Pilots or Pilot-in-Command) की बेहद कमी है और निजी विमान कम्पनियां चीख चीख कर कह रही हैं कि हाल ही में ७८ विदेशी पायलट्स और कम हो गए हैं | सरकार कहती है कि फॉरेन एयरक्र्यू टेम्पररी औथोराइसेशन (FATA) और को- पायलट्स से काम चलाया जा रहा है|इसके उपरांत भी केवल विमानों की अंधाधुंध खरीद और एयर पोर्ट्स के आधुनिकीकरण+ स्‍तरोन्नयनके नाम पर ही सारी यौजनाएं बनाई जा रही है|
नागर विमानन मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री के सी वेणुगोपाल ने आज लोक सभा में पूछे गए एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि हवाईअड्डों के आधुनिकीकरण तथा स्‍तरोन्नयन के‍ हिस्‍से के रूप में, कोलकाता+ चेन्‍नई+रांची+ रायपुर+पुडुचेरी+ भुवनेश्‍वर तथा जैसलमेर (सिविल इन्‍क्‍लेव) में हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवनों को निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। ये टर्मिनल अत्‍याधुनिक यात्री सुविधाओं ये युक्‍त हैं। एएआई ने गोवा, तिरूपति, तेज, बड़ोदरा, चण्‍डीगढ़, पेक्‍योंग,कडप्‍पा तथा खजुराहो एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवनों का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
बेशक आधारभूत संरचना [ INFRASTRUCTURE ] की बेहद जरुरत है और इस दिशा में कार्य किये भी जाने चाहिए लेकिन एयर लाइन्स के छेत्र में पिलोत्स्स के महत्त्व को नकारा नही जा सकता|सरकार ने इनकी हड़ताल को तोड़नी में तो सफलता प्राप्त कर ली लेकिन पायलट्स की कमी को पूरा करने के लिए कोई प्रभावी कदम उठता नही दिख रहा|यहाँ तक कि डोमेस्टिक टूरिज्म को बढावा देने के लिए भी छोटे एयर पोर्ट्स को अनदेखा किया जा रहा है|मेरठ और लुधिआना का उद्हारण दिया जा सकता है| इसके आलावा यहाँ याह भी बताना जरुरी है कि आधुनिकीकरण के नाम पर जो यौजनाएं बनी जा रही हैं उनकी असलियत जानने के लिए आई जी आई एयर पोर्ट में आये दिन जल भराव से फ्लाईट्स के कैंसिलेशन के आंकड़ों को आसानी से देखा जा सकता है|