Ad

Tag: Fathers Day

President Trump Gives a Call to Display Flags on Father’s Day

President Trump Gives a Call to Display Flags on Father’s Day
Donald J. TRUMP, President of the United States of America proclaims June 21, 2020, as Father’s Day. He calls on United States Government officials to display the flag of the United States on all Government buildings on Father’s Day and invite State and local governments and the people of the United States to observe Father’s Day with appropriate ceremonies.

“फादर्स डे”[पितृ दिवस] पर गूगल ने डूडल बनाया

[नई दिल्ली] विश्व में आज”फादर्स डे”[पितृ दिवस] मनाया जा रहा है| गूगल ने भी इस दिवस की स्मृति में डूडल प्रस्तुत किया है |जिसमे अनेको प्रजातियों के पिता पुत्र के स्नेह का सराहनीय चित्रण किया गया है|
गौरतलबा ही कि यह पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं जिसमे पितृत्व (फादरहुड), पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार+तथा अन्य दिन मनाया जाता है।फादर्स डे की शुरुआत बीसवीं सदी के प्रारंभ में पिताधर्म तथा पुरुषों द्वारा परवरिश का सम्मान करने के लिये मातृ-दिवस के पूरक उत्सव के रूप में हुई. यह हमारे पूर्वजों की स्मृति और उनके सम्मान में भी मनाया जाता है। फादर्स डे पर उपहार देना+ पिता के लिये विशेष भोज +पारिवारिक गतिविधियाँ शामिल हैं। इस पर्व को मनाने के पीछे भी अनेकों धारणाएं विद्यमान है इनमे से एक के अनुसार यह सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था। कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था। प्रथम फादर्स डे चर्च आज भी सेन्ट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के नाम से फेयरमोंट में मौजूद है।

What We Give Our Fathers Can Never Match What Our Fathers Give Us:Barack Obama

.Being a dad These days looks different than it ever has before.It’s 2014, Families + Workforce Look Different than they have before
Just like moms, many dads don’t have access to paid leave or flexible workplaces, making it harder to balance work and family.
In His Weekly Address American President Barack Obama Wishes America’s Dads a Happy Father’s Day.Obama Says” Sunday is Father’s Day. If you haven’t got Dad a gift yet, there’s still time. Just barely. But the truth is, what we give our fathers can never match what our fathers give us”.
In this week’s address, President Obama wished America’s dads a happy Father’s Day and underscored the crucial role fathers play in the society. The President encouraged Americans to support those living without a father figure through initiatives like My Brother’s Keeper.
Obama also highlighted actions he is taking on behalf of hardworking, responsible dads and moms, such as hosting the first-ever White House Working Families Summit later this month, and called on Congress to do its part to help offer more parents the chance to work hard and provide for their families.

बराक ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में फादर्स डे की शुभ कामनाएं देते हुए पिता के कर्तव्यों को सर्वश्रेष्ठ बताया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने व्हाईट हाउस से साप्ताहिक संबोधन में आज फादर्स डे की शुभ कामनाएं दी और पिता बनने के सुख तथा पिता के कर्तव्यों को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए परिवार के मूल्यों को महत्व दिए जाने पर बल दिया|
राष्ट्रपति ने कहा कि आज बेशक हमने तकनीकी छेत्रमें बेशुमार तरक्की कर ली है मगर परिवार सबसे अधिक महत्व पूर्ण है| राष्ट्रपति रहते हुए दो बेटियों के पिता कि जिम्मेदारी निभाने में बेहद आनंद आता है|| प्रेजिडेंट ने अपने अभावों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनका स्वयम का बचपन पिता के बगैर ही बीता है उनकी माँ और घर की दो बुजुर्गों ने उनका लालन पालन किया है|इसीलिए उनका प्रयास रहता है कि अपनी दोनों बेटियों को पिता का भरपूर सानिध्य मिले|राष्ट्रपति ने १६ जून [रविवार]को फादर्स डे मनाने की घोषणा की है और अपने परिवार की अनेकों प्रेरणादायक फोटो भी जारी की हैं|