Ad

Tag: FIFAWorldCup

मोदी भापे ,ब्राजील से रिटर्न टिकट आये तभी फ़ुटबाल मैच देखने जाना,वरना ये है इंडिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने पूरे विश्व में झंडे गाड़ दिए हैं |भूटान के बाद अब ब्राजील ने भी फीफा का वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए मोदी जी को न्योता भेज दिया है ओये अब तो ब्राजील में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग+रूस के ब्लादिमीर पुतिन+साउथ अफ्रीका के जैकब जुमा के साथ ही मोदी जी भी मैच देखेंगे |ओये सार्क के बाद अब ब्रिक्स देशों में भी भारत की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी मोदी भापे ने फीफा वर्ल्ड कप की याद में पिछले हफ्ते ही डाक टिकट जारी किया था उसके जवाब में यह निमंत्रण तो स्वभाविक प्रतिक्रिया है| लेकिन झल्लेविचारानुसार गोवा के छह विधायकों का हाल चाल पड़ लिया जाना चाहिए और ऐसे में अगर समझ में आ जाये तो ब्राजील से रिटर्न टिकट आये तभी जाया जाए

खेलों की मुख्य धारा में आने के लिए भारत ने फीफा स्‍मारक डाक टि‍कट जारी किया:जो खेले,वो ही खि‍ले

भारत को खेलों की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रधान मंत्री ने फीफा स्‍मारक डाक टि‍कट जारी किया और नारा दिया “जो खेले,वो ही खि‍ले”
ब्राजील में खेले जा रहे फुटबॉल वि‍श्‍व कप का बुखार भारत के सर पर भी चढ़ कर बोल रहा है|इसीलिए इस खेल के माध्यम से भारत को भी खेलों की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 फीफा वि‍श्‍व कप पर स्‍मारक डाक टि‍कट जारी कि‍या और भारतीय फुटबॉल के इतिहास पर एक वेबसाईट भी तैयार करने की मांग की।
इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि‍ खेल वि‍श्‍व के देशों के बीच मैत्री और नि‍कट संबंध की भावना कायम करता है। उन्‍होंने कामना करते हुए कहा कि‍ फीफा वि‍श्‍व कप देशों को एक साथ जोड़ने में एक सेतु काम करे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ भारत अंडर-17 फीफा वि‍श्‍व कप की मेजबानी की तैयारी में जुटा है और फुटबॉल के क्षेत्र में भारत का शानदार इति‍हास रहा है। एक समय में यह देश भर में एक प्रमुख खेल था।

commemorative postage stamps on FIFA,

commemorative postage stamps on FIFA,


बच्‍चों के बीच खेल के प्रति‍ लगाव बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री महोदय ने कहा- ” जो खेले, वो ही खि‍ले” । खेल बच्‍चों के सर्वांगीण वि‍कास में मददगार है। ‘खि‍लाड़ी उत्‍साह’ पद की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने वि‍श्‍व के अनगि‍नत खि‍लाड़ि‍यों के जोश और उत्‍साह की याद दि‍लाई और इसके परि‍णामस्‍वरूप इस पद को व्‍यापक स्‍वीकार्यता मि‍ली। यदि‍ कोई खेल नहीं होता तो समाज में ‘खि‍लाड़ी उत्‍साह’ कैसे होता। उन्‍होंने कहा कि‍ ‘खि‍लाड़ी उत्‍साह’ समाज के उत्‍साह के लि‍ए एक अधि‍वर्द्धक है, जि‍से बढ़ावा देना अनि‍वार्य है।
इस कार्यक्रम में के. मल्‍लेश्‍वरी+ राज्‍यवर्धन सिंह राठौर+ सुनील छेत्री+ सुशील कुमार+ अजीत पाल सिंह+ चुन्‍नी गोस्‍वामी+सुब्रत भट्टाचार्य + कीर्ति‍ आजाद सहि‍त खेल के क्षेत्र की अनेक प्रख्‍यात हस्‍ति‍यों ने भाग लि‍या।
इस अवसर पर अखि‍ल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल +अनुराग ठाकुर भी उपस्‍थि‍त थे।
कार्यक्रम में संचार और सूचना प्रौद्योगि‍की मंत्री रवि‍शंकर प्रसाद और युवा कार्य और खेल राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवाल ने भी लोगों को संबोधि‍त कि‍या।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi releases commemorative postage stamps on FIFA, in New Delhi on June 12, 2014.
The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and the Minister of State for Skill Development, Entrepreneurship, Youth Affairs and Sports (Independent Charge), Shri Sarbananda Sonowal are also seen.