Ad

Tag: FilmInstitute

नार्थईस्ट के विकास के लिए इनके स्‍वयं का होगा फिल्‍म संस्‍थान

[नई दिल्ली]पूर्वोत्तर क्षेत्र[Northeast] के विकास के लिए पूर्वोत्‍तर का स्‍वयं का होगा फिल्‍म संस्‍थान
केन्‍द्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेन्‍द्र सिंह के अनुसार पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का स्‍वयं का फिल्‍म संस्‍थान होगा। डॉ. जितेन्‍द्र नई दिल्‍ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित 3 दिवसीय पूर्वोत्‍तर फिल्‍म समारोह के दौरान, मणिपुर के जाने माने ‘’ग्रांड प्रिक’’ और ‘’राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ‘’ विजेता फिल्‍म निर्माता श्री अरिबम स्‍याम शर्मा के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में अपने विचार व्‍यक्‍त कर रहे थे।
डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि संपूर्ण पूर्वोत्‍तर क्षेत्र प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर है जिनकी तुलना दुनिया के सर्वाधिक खूबसूरत स्‍थलों से की जा सकती है लेकिन दुर्भाग्‍य से इस क्षेत्र की इस अपार क्षमता का फिल्‍म जगत ने कम उपयोग किया है।
उन्‍होंने केन्‍द्रीय वित्‍त और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली को अरूणाचल प्रदेश में एक फिल्‍म संस्‍थान की स्‍थापना के लिए अपने बजट में शामिल करने के लिए धन्‍यवाद दिया। इससे ना सिर्फ पूर्वोत्‍तर में फिल्‍म उद्योग को बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्‍कि बॉलीवुड, टॉलीवुड और देश के अन्‍य क्षेत्र के फिल्‍म निर्माता भी इसका लाभ उठा सकेगें।