Ad

Tag: FilmPK

आमिर खान स्टार्रर फिल्म”पीके””बैंगन”की तरह किसी को पच रही है तो किसी को पेंच भी रही हैं

आमिर खान स्टार्रर फिल्म “पीके” “बैंगन” की तरह किसी को अच्छी तरह पच कर आर्थिक स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रही है तो किसी को पेंच कर किरकिरी भी करा रही है | बैंगन के विषय में बचपन से सुनते आये हैं कि इसके सर पर स्थापित ताज के कारण इसे सब्जियों का राजा मान कर अनेकों सब्जियों में मिला लिया जाता है| मगर इसके रंग और नाम के आधार पर इसे बेगुन अर्थार्त बगैर गुण का भी कहा जाता है |ऐसे अनेकों उदाहरण अकबर -बीरबल आदि किस्सों में भी मिल जायेंगे |
कमोबेश यही स्थिति फिल्म “पीके” की दिखाई दे रही हैं |
इडियट जैसे एलियन आमिरखान द्वारा अभिनीत “पीके” ने ३०० करोड़ रुपये वसूल कर एक नए क्लब को जन्म देने में सफलता प्राप्त कर ली है फिल्म पर हुए खर्च से कई सौ गुना आमदनी की बात कही जाने लगी है | एक विवादित कथानक पर बनी फिल्म “पीके” ने तमाम विरोधो+तोड़फोड़+मुकदद्मे बाजी के बावजूद ३०० करोड़ रुपये वसूल लिए| देश भर में इस फिल्म का विरोध करने वाले ३ करोड़ लोग भी इकठ्ठा नहीं कर पाये। उत्तर प्रदेश और बिहार सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री जरूर कर दिया |अब इसे शगुन कहा जाये या कोई अपशगुन?
फिल्म निर्माताओं के लिए ३०० करोड़ क्लब बनाने का यह बहुत ही शुभ शगुन है और फिल्म दिखाने वाले सिनेमा घरों में हुई तोड़ फोड़ से सिनेमा मालिकों को हुए नुक्सान के लिए इसे अपशगुन ही कहा जाएगा |दुविधा में फंसी कांग्रेस के लिए मुस्लिम वोट बैंक का सपा+जे डी [यूं] के पाले में छिटकना दिल्ली में होने वाले चुनावों में अपशगुन हो सकता है तो बीजेपी के लिए हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण का शगुन हो सकता है|
हिन्दुत्त्व वादियों ने इसका विरोध करके जहाँ धर्म लाभ कमाने की कवायद शुरू की तो यूं पी में सपाइयों+बिहार में जेदीयूं वालों ने फिल्म पर टैक्स फ्री करके इसे अपने लिए राजनीतिक शगुन बना लिया है |ये और बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ने पायरेटेड कैसेट देख कर फिल्म को टैक्स फ्री किया |
ऐसा नहीं है कि इस प्रकार का विवाद पहली बार हुआ है इससे पूर्व फिल्म ओएमजी+और अब टीवी सीरियल “नीली छतरी वाला” में भी कमोबेश यही सब कुछ दिखाया गया|थोड़ा और पहले जाएँ तो नास्तिक[अजित]+सन ऑफ़ इंडिया[साजिद]+दीवार[अमिताभ]+में बकायदा भगवान के विषय में तल्ख डायलाग बाजी हुई है
अब तो कटटर हिन्दुत्त्व वादी+राजनीतिक+शंकराचार्य+सभी फिल्म पर केंद्रित बयान बाजी कर रही हैंइतिहास गवाह है कि जब भी किसी भी फिल्म के विषय में कोई विवाद उत्पन्न किया जाता है या विवाद हो जाता है तो उस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही हिट मान लिया जाता है
क्यों जी मैं कोई झूठ बोलया ?

By One Threat And Get Two Threats Free

Indian Police need alert On 3 fronts
[1]Terrorist threat From ISIS Etc In Major Cities
[2]Law & Order challenge On Amir,s Film PK In Delhi+Ahmedabad+Bhopal+Meerut+Allahabad Etc
[3] Religion conversion Mainly In UP+Gujrat Etc
Indian Home minister Sh.Rajnath has issued one alert Only
So By One Threat and
Get Two threats Totally Free
Two threats Are To Be Dealt In Lubhaao???
If So Then Indian Police And Politicians Deserves Commendations

आमिर खान स्टार्र फिल्म “पीके” आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर हिंदूवादी संगठनों का विरोध उग्र होने लगा

[मेरठ]आमिर खान स्टार्र फिल्म पीके’ को लेकर हिंदूवादी संगठनों का विरोध उग्र होने लग गया है|टी वी चैनलों पर बहस के बाद लोगों ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है |केंद्रीय सत्ता में आई भाजपा के सहयोगी झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने आज फिल्म के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा और २८ दिसंबर को सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है | विवादित दृश्यों के साथ फिल्म के प्रसारण पर तत्काल रोक की मांग की गई है| डीएम के बिहाफ़ पर ऐसीएम राम भरत तिवारी ने ज्ञापन रिसीव किया |
फिल्म ‘पीके’ में हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सुनील भराला व प्रदेश महासचिव राजकुमार कौशिक आदि सदस्यों ने मेरठ डीएम आफिस पर प्रदर्शन करते हुए फिल्म के प्रसारण को बंद करने की मांग उठाई।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी पीके फिल्म पर विरोध दर्ज करते हुए मीडिया में कहा है कि हिंदू धर्म ऐसा ही कि जैसे गरीब की बीवी पूरे गांव भर की भौजाई होती है।

पीके ने५दिनों में१३६करोड़ तिजोरी किये लेकिन धर्म के ठेकेदारों को तो मिला बाबा जी का ही ठुल्लु

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

पीके चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कथित हिन्दू वादी संगठन हमें कहीं जीने भी देंगे या नहीं ?अरे भाई इतनी बढीया फिल्म बनाई है |लोगों को पसंद आ रही है|संत कबीर+सच्चे पादशाह नानक+पाक पैगम्बर साहब+हौली क्राइस्ट ने जिन कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई आज फिर से वोही कुरीतियां सब तरफ दिखाई दे रही हैं |अब राज कुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने सदा बहार आमिर खान के साथ मिल कर धर्म गुरुओं +पैगम्बरों+संतों+फकीरों के आदर्श को रोचकता से पीके में उतारा तो ये लोग लगे हाय हल्ला करने |पंजाब से लेकर गुजरात और आंध्र में फिल्म पर बैन करने के लिए जंग लड़ने पर आमादा हो रहे हैं |अरे बाबा हिन्दू धर्म के सबसे बढे पुरोधा वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी जी ने भी फिल्म देख कर स्वयं इस प्रयास की सराहना की है और इसे साहस पूर्ण फिल्म का तमगा भी दे दिया है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आपने धार्मिक भावनाओं को टाइट स्क्रिप्ट में उतार कर ठिठुरती ठंड के पांच दिनों में ही १३६ करोड़ रुपये तिजोरी कर लिए मगर धर्म के तथाकथित ठेकेदारों को तो ठण्ड में मिला बाबा जी का ही ठुल्लु |अब उन्हें कम से कम अपना नाम की आग तो सुलगा लेने दो