Ad

Tag: FinanceMinisterArunJaitely

जैटली के नजदीकी रजत शर्मा ने “डीडीसीए” का अध्यक्ष पद कैच किया

[नयी दिल्ली]टीवी पत्रकार ने रजत शर्मा डीडीसीए का अध्यक्ष पद कैच किया | रजत केंद्रीय मंत्री और क्रिकेट राजनीती में दिग्गज अरुण जैटली के नजदीकी माने जाते हैं|इन्होने डीडीसीए को करप्शन मुक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया है|
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने इस पद के लिए पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट से हराया है
रजत शर्मा के समूह ने सभी 12 सीटें जीत लीं।
शर्मा को 1,531 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा। मुकाबले में खड़े तीसरे उम्मीदवार वकील विकास सिंह को महज 232 वोट मिले।
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना की पत्नी शशि राकेश बंसल से उपाध्यक्ष पद का चुनाव हार गयीं। राकेश डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई हैं।
राकेश ने शशि को 278 वोट से हराया। उन्हें 1,364 जबकि शशि को 1,086 वोट मिले।
हार के साथ डीडीसीए में खन्ना के लिए अब रास्ते बंद हो सकते हैं जहां करीब तीन दशकों से उनका वर्चस्व रहा है।

जेटली ने पीएनबी घोटाले को लेकर नियामकों, लेखा परीक्षकों की आलोचना की

[नई दिल्ली]जेटली ने पीएनबी घोटाले को लेकर नियामकों, लेखा परीक्षकों की आलोचना की
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 11,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के लिए नियामकों-लेखा परीक्षकों की अपर्याप्त निगरानी और ढीले बैंक प्रबंधन को आज जिम्मेदार बताया।
इस सप्ताह में घोटाले पर दूसरी बार बोलते हुए जेटली ने कुछ उद्यमी वर्ग में नैतिकता की कमी की आलोचना की। उन्होंने आरोपी नीरव मोदी या पीएनबी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि जब घोटाला हो रहा था तब किसी के द्वारा भी कहीं कोई आपत्ति नहीं जताया जाना चिंताजनक है।
उन्होंने द इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि बैंक में चल रही गतिविधियों से शीर्ष प्रबंधन की अनभिज्ञता भी परेशान करने वाली बात है।जेटली ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में हम राजनेता लोग जवाबदेह हैं पर नियामक नहीं।’’
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को नैतिक कारोबार की आदत डालने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के घोटाले अर्थव्यवस्था पर धब्बा हैं और ये सुधारों एवं कारोबार सुगमता को पीछे धकेल देते हैं।

जेटली ने संसद में नोटबंदी कोलेकर लामबंद विपक्ष को चर्चा के लिए पुनः ललकारा

[नयी दिल्ली] जेटली ने संसद में नोटबंदी कोलेकर लामबंद विपक्ष को पुनः चर्चा के लिए ललकारा
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वह ईमानदारी से बताए कि वह इस मुद्दे पर चर्चा चाहता है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से कहा कि वह चर्चा के लिए अनुचित या असंभव शर्ते नहीं रखे।नोटबंदी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है
नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच जेटली ने कहा कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है और वह चर्चा के लिए तैयार है तथा प्रधानमंत्री चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इस पर चर्चा पूरी होनी चाहिए। लेकिन सारा विपक्ष किसी न किसी बहाने चर्चा को रोकने का प्रयास करता है।
जेटली ने कहा कि अगर विपक्ष चर्चा चाहता है तो वह ईमानदारी से बताए और वह चर्चा के लिए अनुचित तथा असंभव शर्ते नहीं रखे।
उन्होंने कहा कि अब विपक्ष ने ऐसी शर्ते रखनी शुरू कर दी हैं जो सदन में कभी नहीं रखी गयीं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि कोई एक सदस्य यह कहे कि जब वह बोले तो प्रधानमंत्री को सदन में मौजूद होना चाहिए।
जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री को अन्य जिम्मेदारियां भी होती हैं।
कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्य नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के सदन में मौजूद रहने की मांग कर रहे थे।
जेटली ने कहा कि सरकार और मंत्रिपरिषद सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धांत के तहत काम करती है और ऐसा कोई सिद्धांत नहीं है कि चर्चा में उठाए गए सवालों का जवाब कोई एक खास व्यक्ति ही दे।जेटली ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया के चर्चा से भाग रहे विपक्ष द्वारा मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया जाता है और फिर सदन को स्थगित करा दिया जाता है|आज भी प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी के दौरान ८४ मौतों का मुद्दा उठाया जिसपर जेटली ने पॉइंट ऑफ़ आर्डर लाकर विपक्ष की इस चालबाजी पर ब्रेक लगाए |
गौरतलब हे के राज्य सभा में डॉ मन मोहन सिंह+मायावती+नरेश अग्रवाल आदि के संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे |

न्यायपालिका को भी स्वयं के लिए लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी:जेटली

[नयी दिल्ली]न्यायिक सक्रियता पर चिंता जताते हुए जेटली ने न्यायपालिका के लिए भी लक्ष्मण रेखा को आवशयक बताया
न्यायिक सक्रियता पर एक बार फिर चिंता व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि सक्रियता के साथ संयम का मिश्रण होना चाहिए और न्यायपालिका की स्वतंत्रता के नाम पर संविधान के बुनियादी ढांचे के अन्य आयामों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ न्यायिक समीक्षा न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र का वैध पहलू है लेकिन फिर सभी संस्थाओं को स्वयं लक्ष्मण रेखा खींचनी होगी । लक्ष्मणरेखा महत्वपूर्ण है। ’’ उन्होंने जोर दिया, ‘‘ सरकारी निर्णय :एक्जक्यूटिव: कार्यपालिका द्वारा ही लिये जाने चाहिए और न्यायपालिका द्वारा नहीं । ’’ जेटली ने इसका विस्तार से कारण बताते हुए कहा कि अगर कोई सरकारी निर्णय कार्यपालिका लेती है तब उसमें विभिन्न स्तरों पर जवाबदेही तय की जा सकती है। इसे चुनौती दी जा सकती है, इसकी न्यायिक समीक्षा की जा सकती है और जनता भी अगर पाती है कि ये जनहित में नहीं है तो वोट के माध्यम से उस सरकार के खिलाफ जनादेश दे सकती है। अदालतंे भी इसे कानून सम्मत नहीं पाने पर रद्द कर सकती हैं। लेकिन अगर अदालत की ओर से सरकारी फैसला लिया जायेगा तक ये सभी विकल्प उपलब्ध नहीं होंगे ।
इंडियन वुमन प्रेस कोर में जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अदालतें, कार्यपालिका का स्थान नहीं ले सकतीं और यह नहीं कह सकती कि वह कार्यकारी शक्ति का उपयोग करेंगी । वित्त मंत्री से उनकी पूर्व की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने न्यायपालिका द्वारा विधायिका और कार्यपालिका के अधिकारों का अतिक्रमण करने से जुड़ी बात कही थी

Arun Jaitley Serves Christmas Cake To Christian Community

[New Delhi]Union Finance Minister Arun Jaitley Serves Christmas Cake To Christian Community
FM Jaitely Today met prominent members of the Christian community at his residence
ArunJaitley, Minister of Information & Broadcasting, Finance and Corporate Affairs today met the Clergy and Laity from various walks of life in an informal get together to celebrate Christmas Season with the Christian community at his residence.
His Eminence Cardinal Oswald Gracias specially came down from Mumbai to be a part of the Christmas festivities along with prominent members of the Clergy. Addressing those who had gathered there, Jaitley said that the Christmas message of Peace and Joy are of Universal relevance.
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley cutting the Christmas cake along with His Eminence Cardinal Oswald Gracias, in New Delhi on December 29, 2015.

High Court Questions Kejriwal And PM Bats For His FM Jaitely :DDCA Episode

[New Delhi]PM Batting For Jaitely And High Court Questions Kejriwal :DDCA Episode this Development comes in the backdrop of attacks on Jaitely by CM Kejriwal and other AAP leaders over alleged irregularities and financial bunglings in Delhi’s cricket body, Delhi and District Cricket Association (DDCA), of which Jaitely was the president for about 13 years till 2013.
The Delhi High Court today sought response of Chief Minister Arvind Kejriwal and five other AAP leaders on a civil defamation suit filed against them by Finance Minister Arun Jaitley.
Joint Registrar (JR) Kovai Venugopal issued notice to Kejriwal and other AAP leaders — Kumar Vishwas, Ashutosh, SanjaySingh, Raghav Chadha and Deepak Bajpai — on the suit by Jaitley seeking Rs 10 crore in damages for issuing allegedly false and defamatory statements against him and his family members.
The JR said”Issue notice to the defendants (AAP leaders). Written statements by the defandants be filed within three weeks.
Thereafter, in two weeks’ time, the plaintiff (Jaitley) will file replication,” .
The court also asked AAP convenor Kejriwal and other leaders of his party to file original documents related to the allegations levelled in the suit against them in one week.
The JR fixed the matter for February 5, 2016 for admission/denial of documents.
While Kejriwal and Vishwas were not present in the high court, four of the AAP leaders — Ashutosh, Sanjay, Raghav and Deepak, attended the proceedings.
Jaitley has also filed a criminal defamation complaint before a trial court against Kejriwal and the five other AAP leaders for making false allegations about financial irregularities in DDCA.
In a packed courtroom at the Patiala House courts complex yesterday, Jaitley, who was accompanied by M Venkaiah Naidu, Smriti Irani, Dharmendra Pradhan and J P Nadda, had alleged that AAP leaders have made completely baseless and defamatory allegations.
PM Narendra Modi Today backed His FM Arun Jaitley
In a strong show of support for Arun Jaitley, Prime Minister Narendra Modi today said the Finance Minister will come through “with flying colours” against charges of corruption levelled against him by the opposition in a same way L K Advani did in the Hawala case.
Batting for Jaitley, accused by Congress and AAP of financial irregularities in Delhi cricket body when he headed it, Modi hit out at Congress at BJP’s parliamentary party meeting for levelling “wrong and manufactured” allegations to “defame” the government.
At the parliamentary party, no reference was made to similar charges made by BJP MP Kirti Azad, who was not present in the meeting today.
Briefing reporters after the meeting, Parliamentary Affairs Minister M Venkaiah Naidu quoted Modi as having said that BJP leaders like Sushma Swaraj, Shivraj Singh Chouhan and Vasundhara Raje had similarly faced such “wrong” charges from Congress earlier.
“The Prime Minister gave the example of L K Advani. The government at that time tried to implicate him in the Hawala case.Advani came through with flying colours and the strategy of Congress boomeranged. Same thing is going to happen regarding allegations against Jaitley,Congress is inventing issue to defame the government,”
Advani and a number of other leaders were investigated by CBI during the Congress government headed by P V Narasimha Rao.
Advani had resigned from Lok Sabha in 1996 after allegations were levelled against him in the hawala case. The case, however, later collapsed due to lack of evidence.
BJP has rallied around Jaitley as Congress and AAP have tried to corner him over the issue and demanded his resignation. Party chief Amit Shah issued a strong statement in his support yesterday.
Naidu said
Aiming to take the battle to the opposition, BJP MPs of the Lok Sabha will be spending one night in each assembly constituency in their seat to spread awareness about the “good work” being done by the Modi government and the opposition’s campaign to “defame” it. This will be done in January,
The court of the Chief Metroplitan Magistrate then took cognisance of the complaint and posted the case for January 5 when Jaitley will record his testimony.

Jaitley to File Defamation Cases against AAP Party’s Top Brass:DDCA Episode

[NewDelhi].Arun Jaitley ,In His Personal Capacity, to File Civil and Criminal Defamation Cases against AAP Party’s Top Leaders
Finance Minister Arun Jaitely To File Civil and Criminal Defamation Cases against Delhi Chief minister Arvind Kejriwal
and some other AAP leaders tomorrow. As per sources Jaitely May File Case Against BJP MP Kirti Azad Also
Jaitley said he had instructed his legal team to institute civil defamation cases against Kejriwal and others in the Delhi High Court and criminal defamation cases in the Patiala House courts.
Jaitley said cases are being filed in his personal capacity against Kejriwal and others who have issued “false and defamatory” statements against him and his family members.
Besides Kejriwal, cases will be filed against Kumar Vishwas, Ashutosh, Sanjay Singh, Raghav Chadha, Deepak Bajpayee, AAP leaders,
President Sneh Prakash Bansal also strongly refuted the charges saying that no company bill mentioned in the sting operation exists in the cricket body’s transaction records.

Modi’s Gold Launched For Grahshastries (Home Economists) Also

[New Delhi]Modi’s Gold Launched For Grahshastries (Home Economists) Also
PM launched gold schemes,+coin+ Ashok Chakra
Prime Minister Narendra Modi today launched three ambitious schemes to reduce the physical demand for gold and fish out 20,000 tonnes of the precious metal worth USD 800 billion lying idle with households.
The Gold Monetisation Scheme (GMS), 2015 will offer option to resident Indians to deposit their precious metal and earn an interest of up to 2.5 per cent; while under the Sovereign Gold Bonds Scheme, investors can earn an interest rate of 2.75 per cent per annum by buying paper bonds.
Modi also unveiled the first ever Indian gold coin & bullion, bearing national emblem Ashok Chakra on one side and Mahatma Gandhi’s image engraved on the other side.
Initially the coins will be available in denominations of 5 and 10 grams. A 20 gram bullion will also be available through 125 MMTC outlets.
Speaking on the occasion, Modi said India has surpassed China as the world’s largest gold consumer, buying 562 tonnes of yellow metal so far this year, against china’s 548 tonnes.
.Recalling India’s tradition of savings and culture of empowering women with gold, he said in a lighter vein, even the RBI Governor Raghuram Rajan will have to recognise the difference between “arthashastra (economics) and grahshastra (home economics).”
Various schemes launched today will increase the availability of gold and bring down its import.
India currently imports around 1,000 tonnes of gold every year, leading to outflow of forex reserves.

जेटली ने कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया,क्रिकेट के दागी शहंशाह के लिए शब्द भी नहीं कहा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो बेशर्मी की हद ही हो गई |देख तो गृह मंत्री राज नाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितनी बेहयाई से क्रिकेट जगत के दागी शहंशाह ललित मोदी की नाखुदा बनी सुषमा स्वराज का बचाव किया |ओये काले धन को वापिस लाने का दावा करने वाले अब काला धन वालों का ही बचाव करने लग गए |ओये इन्हें तो डूब कर मर जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गल हसाड़ी भी सुनो खोल कर दोनों कान|अरुण जेटली सुंझे हुए वकील भी हैं उन्होंने अपनी कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया है उन्होंने आपजी के माननीय लाला ललित मोदी के बचाव में तो एक शब्द भी नहीं उचरा

अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के घर तक पहुँचने के लिए नारकीय मार्गों से गुजरना होगा

Traffic Hazard In Amritsar

Traffic Hazard In Amritsar

[अमृतसर]अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के इस घर तक पहुँचने वाले मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन भी कराते है|
अमृतसर जिन्नू कहंदे रब्ब दा घर लेकिन यह भी सत्य है कि इस रब्ब के घर तक पहुँचने वाले सभी मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन करा रहे हैं|कहा जाता है कि स्वर्ग में पहुँचने के लिए नरक से होकर गुजरना होता है शायद उस कथन को यहाँ चरिथार्त् होते देखा जा सकता है| यहाँ देसी श्रद्धालूओं के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी बढ़ी संख्या में आते हैं ऐसे में रब्ब के घर से आशीर्वाद के साथ ही नारकीय जीवन की दुखद यादें भी साथ ले जाते हैं |इसके फलस्वरूप केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर को हरमिंदर साहेब और दुर्गयाना टेम्पल के रूप में दो पवित्र आशीर्वाद प्राप्त हैं इसके आलावा विश्व प्रसिद्द जलियाँवाला बाग़ भी है|दुर्भाग्य वश इनमे प्रवेश करने से पूर्व टूटी फूटी सड़कों और लगातार बहते पानी से होकर गुजरना लाजमी हो चला है| इनमे प्रवेश के पश्चात आस्था से सुचारू व्यवस्था देख कर कुछ राहत भी मिलती है |
Durgyana Temple Amritsar

Durgyana Temple Amritsar

व्यवसाइक दृष्टि से भी इसका अपना विशेष महत्व है|राजनितिक दृष्टि से देखा जाये तो नवजोत सिंह सिद्धू|अरुण जेटली और कप्तान अमरिंदर सिंह जैसे भरी भरकम नाम जुड़े हैं| इस सब के बावजूद स्वर्ग और नरक के अंतर को समाप्त नहीं किया जा सका है
थोक व्यापार वाले संकरे बाजारों में भी ट्रैफिक जाम अक्सर यात्रियों का ब्लड प्रेशर बढ़ाते रहते हैं |जिन बाजारों में पैदल चलना दूभर हो रहा है उसी बाजार में ट्रक तक चलते हैं छोटी मोटी गाड़ियों के लगातार हार्न तो सामान्य बात हो चली है| सड़कें गड्डों में हैं या गड्डों में सड़कें हैं यह एक शोध और जांच का विषय है |शहर के प्रवेश द्वार के रूप में एक भव्य निर्माण किया जा रहा है जबकि शहर के अंदर सडकों के किनारें पर बने अनेकों भवन जर्जर हालात में खड़े किसी अनहोनी की आशंका से डराते रहते हैं|नालियों[ Drainage]को देख कर लगता है कि ये कभी कभार ही साफ़ की जाती होंगी|
टेम्पो रिक्शा व्यवसाय पर ईस्टर्न यूं पी और बिहार के लोगों का कब्जा है|शायद इसीलिए इन्हें व्यवस्थित करने के स्थान पर इनका दोहन, व्यवस्था का पसंदीदा खेल बन चुका है|
यहाँ तक कि मल्टी लेवल पार्किंग ,जो कि अभी तक निर्माणाधीन ही है, में गाड़ियों को सीधे ऊपरी मंजिलों में महंगे दामों पर पार्क कराया जाता है |इसमें लिफ्ट नाम की कोई चीज नहीं है|यहाँ से सीधे टेम्पो रिक्शा मिलता है लेकिन उसके लिए मनमाने पैसे वसूले जाते हैं कंपनी के आलावा किसी भी टेम्पो को पार्किंग के अंदर घुसने भी नहीं दिया जाता |थके मांदे बुजुर्गों के लिए यह किसी यातना से कम नहीं है |