Ad

Tag: FireService

अखिलेश सरकार ने आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया

[लखनउ,ऊप्र ]उत्तर प्रदेश में आज दो डीजीपी के विभागों की अदलाबदली करते हुए आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए आज दो आईपीएस अधिकारियों के विभागों की अदला-बदली कर दी।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: प्रवीण सिंह को पुलिस महानिदेशक :अग्निशमन सेवा: बनाया गया है।
जबकि सिंह की जगह आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: नियुक्त किया गया है। प्रसाद के पास अब तक अग्निशमन सेवा विभाग की जिम्मेदारी थी।

अति सुरक्षितPMOमें उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हमने कौन सी किसी की भैस खोल ली है देख तो आये दिन हर छोटी बड़ी बात का बतंगड़ बना कर हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम की साफ सुथरी पगड़ी उछाली जा रही है|
अब देख तो साउथ ब्लॉक के पी एम ओ के एक छोटे से कमरे में मंगल वार की सुबह एक छोटे से कंप्यूटर के यूं पी एस में से कुछ चिंगारियां क्या निकल गई कि भाजपा वालों ने कहना शुरू कर दिया है कि हमने सरकारी फाईलें जला डाली|ओये ये हमें कहीं का रहने भी देंगे या नही ?

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे ना कि अति सुरक्षित पी एम ओ में उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती हैइसके अलावा आग का समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे बताया जा रहा है और आग को बुझाने के लिए साढ़े सात का समय उछाला जा रहा है ऐसे में एक घंटे की आग को बुझाने के लिए आई दमकल गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गयाइसके अलावा झल्लेविचारानुसार दमकल के महा निदेशक का अस्थाई Satireकार्यभार भी इसी दिन किसी और को सौंपा गया है इसीलिए बौखलाने की जरुरत नही ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी ही हैं टालने के बजाय इनका उत्तर अपलोड किया जाना चाहिए

सशस्त्र सीमा बल और दमकल जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए भी अतिरिक्त महानिदेशक बनाये

सशस्त्र सीमा बल और दमकल जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए फुल टाइम महानिदेशक के बजाय फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किये गए हैं |
श्री अरविन्द राजन को सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री अरविन्द राजन भारतीय पुलिस सेवा (केएल-77) सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार 01 मई, 2014 से संभालेंगे। वह इस पद का अतिरिक्त प्रभार तब तक संभालेंगे, जब तक इस पद के लिए नियमित आधार पर अथवा अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं होती। श्री अरुण चौधरी, सशस्त्र सीमा बल के वर्तमान महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (बीएच-77) 30 अप्रैल, 2014 को सेवानिवृत्त होंगे।
राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो के निदेशक श्री आर आर वर्मा भारतीय पुलिस सेवा (बीएच- 78) दमकल सेवाओं सिविल डिफेंस एवं होम गार्डस के महानिदेशक का अतिरिक्‍त पदभार संभालेंगे। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा |
सोर्स :ब्यूरो/एस एस बी