Ad

Tag: FirstAidInRail

भारतीय रेल मंत्रालय रेलगाडि़यों में चिकित्‍सा फर्स्‍ट एड उपलब्ध कराएगी:दूरसंचार अभी दूर

भारतीय रेल मंत्रालय अब रेलगाडि़यों में चिकित्‍सा के लिए फर्स्‍ट एड उपलब्ध कराएगी |दूरसंचार सेवा सुविधा अभी दूर है |
रेल यात्रियों को आवश्‍यकता पड़ने पर फर्स्‍ट एड प्रदान करने के लिए यात्रियों को ले जा रही गाडि़यों में फर्स्‍ट एड बॉक्‍स उपलब्‍ध कराए गए हैं। इसके अलावा लंबी दूरी की कुछ विशेष रेलगाडि़यों में अधिक समुचित उपचार सामग्री वाले फर्स्‍ट एड बॉक्‍स रखे गए हैं। रेलगाडि़यों में तैनात कुछ कर्मचारियों को फर्स्‍ट एड सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। रेलगाडि़यों में यात्रा कर रहे चिकित्‍सकों की आवश्‍यकता पड़ने पर सेवाएं ली जा रही हैं ताकि जरूरतमंद यात्रियों तत्‍काल चिकित्‍सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
रेल मंत्रालय के अनुसार आवश्‍यकता पड़ने पर आपात स्थिति में रेलगाडि़यों को मार्ग में ही बिना निर्धारित स्‍टेशनों पर रोका जा सकता है। स्‍टेशन मास्‍टरों के पास उनके स्‍टेशन के नजदीक सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्‍टरों, औषधालयों के नाम पते और नंबर उपलब्‍ध हैं ताकि वे ऐसी स्थिति में उनकी सेवाएं ले सकें।
जहां तक दूरसंचार सेवा का प्रश्‍न है इसे देश भर की सभी गाडि़यों में अनिवार्य करने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है।