Ad

Tag: Fivequestions

भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला में “ऐऐपी”को राष्ट+महिला+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया

[नई दिल्ली]भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए”आप “पार्टी को राष्टविरोधी+महिला विरोधी+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया|
आज की प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी सवालों का जवाब नहीं देते तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा |केवल पांच सवाल ही नहीं अगर जरूरी हुआ तो पांच सौ सवाल भी पूछे जा सकते हैं |उन्होंने पुराने सवालों को जस्टिफाई करते हुए कहा कि चूंकि आप पार्टी द्वारा इन सवालों के अभी तक जवाब नहीं दिए गए हैं ,इसीलिए जनता की जानकारी के लिए इन्हें उठाते रहना जरूरी है|इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को शाजिया इल्मी से बहस करने की चुनौती भी दी गई है।उधर “आप” पार्टी ने आरोपों का जवाब ना देते हुए उलटे भाजपा के विज्ञापन पोस्टर में अन्ना हज़ारे का अपमान करने का आरोप लगाया
निर्मला सीतारमन ने कहा कि केजरीवाल ने अब तक पिछले सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके जवाब सुनकर ही वोट दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम पुराने सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हम वही सवाल पूछ रहे हैं जिनके जवाब “आप” ने अब तक नहीं दिए हैं।
भाजपा द्वारा पूछे गए आजके पांच सवालों के साथ चुनाव आयोग और ऐ ऐ पी की वेबसाइट की कटिंग भी लहराई गई
१]२०१४ में हुए चुनाव के चंदे का हिसाब चुनाव आयोग को क्यूँ नहीं दिया गया ?आम आदमी पार्टी देश के बाहर से फंड ले रही है।
२]आम आदमी पार्टी भारत विरोधी तत्वों से मिलकर दिल्ली में कैंपेन चला रही है| पाकिस्तान +बांग्लादेश+दुबई से वोट मांगने के लिए फोन क्यों किए जा रहे हैं?
३]”आप” महिला विरोधी क्यों है?शाजिया इल्मी+नीना आदि महिलाओं का आप पार्टी से पलायन क्यूँ हो रहा है।
४]चुनाव आयोग +हाई कोर्ट समेत संवैधानिक संस्थाओं का अपमान क्यों करती है ‘आप’?
५]”आप” ने दिल्ली में लोकायुक्त को मजबूत क्यों नहीं बनाया?

दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे

[नई दिल्ली]दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे भाजपा ने दिल्ली फतह करने के लिए “आप” पार्टी के पुराने आरोपों वाले दावँ को आप पार्टी के विरुद्ध ही इस्तेमाल करते हुए प्रतिदिन पांच सवाल पूंछने शुरू किये
यद्धपि आज पूछे गए पाँचों सवाल पुराने आरोपों का ही संकलन है लेकिन इससे “आप” का विचलित होना स्वाभाविक है
भाजपा कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री निर्मल सीतारमण और राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और”आप” पार्टी पर पांच सवाल दागे |सरकारी सुरक्षा लेने+जेट हवाई जहाज में सफर करने+सरकारी+गाड़ियों का इस्तेमाल करने+शीला दीक्षित के खिलाफ केस क्यूँ नहीं करने आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए |इनमे से अधिकांश प्रश्न अरविन्द केजरीवाल के इर्द गिर्द ही रहे|
पार्टी प्रक्ताओं ने बताया के प्रतिदिन पांच सवाल पूछे जायेंगे|गौरतलब है के “आप” पार्टी भी इसी प्रकार पूर्व में प्रश्नो के माध्यम से आरोप लगाती रही हैं|