Ad

Tag: foreignminister salman khursheed

After Khursheed Now Ally Omar Also Guns at “Modi”for Touching Balochistan

[Srinagar,Delhi]After Khursheed Now Ally Omar Also Guns at PM for Raising Balochistan
After Cong’s Salman Khursheed Now Its Ally NC’s Omar Abdullah Lashes Out at Centre for Raising Balochistan
Former chief minister Of J&K Omar Abdullah today lashed out at the Centre for raising the issue of Balochistan at a time when Kashmir has been hit by violence.The Prime Minister Narendra Modi also referred to Balochistan in his Independence Day speech yesterday
Omar wrote on twitter.
“6 protestors dead in Kashmir in 24 hours but WTH let’s go sort out Balochistan since we are doing such a good job in J&K at the moment!”
Following the all-party meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi on August 12, the Centre decided to raise the issue of human rights violations in Balochistan province of Pakistan.Omar Absented This Meeting
Earlier Ex MEA In Congress Regime Salman Khursheed Also Criticized PM Modi For Touching Pakistan’s Weak Nerve POK+Bulochistan+Gilkit
Photo Caption
File Photo
All Party Meeting Chaired By PM

६७ वें स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात के भुज से दिल्ली के लाल किले तक जम कर राजनीतिक आतिश बाजी हुई

The children in tricolor formation at the Historic Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.

The children in tricolor formation at the Historic Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.

६७ वें स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात के भुज से दिल्ली के लाल किले तक जम कर राजनीतिक आतिश बाजी हुई
पूरे देश में आज [ गुरुवार को] बड़े हर्षोल्लास के साथ 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।भुज के लालन कॉलेज से लेकर दिल्ली के लाल किले तक राजनीतिक आतिश बाजी भी हुई | पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में हर्षोल्लास का माहौल है । सड़कों पर आजादी के तराने गाए जा रहे हैं। मिठाईयां बांटी जा रही हैं। बच्चे, बूढ़े व जवान सबके हाथों में तिरंगा दिख रहा है। हर जगह उमंग और उल्लास का माहौल है। राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी राजधानी में गर्व से तिरंगा झंडा फहराया। छत्तीसगढ़ और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने अपने राज्यों के राजधानी में तिरंगा झंडा फहराया और राज्य की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।लाल किले से पी एम् ने जहाँ लग भग आधे घंटे में अपनी सरकार के दस साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तो वही नरेन्द्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज से पीएम के भाषण की धज्जियां उड़ाने के लिए लग भग एक घंटे का समय लिया
.प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यूपीए की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि अभी कुछ ही फासला तय किया है पर मंजिल बहुत दूर है. वहीं, मोदी का स्वतंत्रता दिवस संबोधन पूरी तरह से राजनीतिक था. जिसमें भ्रष्टाचार, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर पीएम और कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला गया.
बी बी सी के जुबैर के अनुसार पीएम के भाषण में एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स की झलक थी तो मोदी के भाषण में भावी पीएम की ललक थी|
|कश्मीर के मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्लाह ने किश्तवाड़ की सांप्रदायिक हिंसा पर लगातार आलोचना झेलने से दुखी होकर सवाल दागा कि आखिर कश्मीरियों के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जाता है। उमर ने कहा कि हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जाता है कि जैसे कि हम भारत की मुख्यधारा का हिस्सा ही न हों।
गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज से देश को संबोधित करते हुए बहस के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को ही खुली चुनौती दे डाली।उन्होंने पी एम् से कहा कि आप तो देश चला रहे हैं। लेकिन गुजरात और दिल्ली की रेस हो जाए, पता चल जाएगा कि आप क्या कर रहे हैं, हम क्या कर रहे हैं? मोदी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को सभी अहम मुद्दों पर बहस की चुनौती देता हूं।’
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी के पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना पर उन्हें नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी राजनेता को दूसरों की बुराई नहीं करनी चाहिए।
भाजपा से छिटके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से ही नरेंद्र मोदी को गुजरात के औद्योगिक विकास के मॉडल पर घेरा। उन्होंने अपने इनक्लूजिव ग्रोथ मॉडल को मोदी के विकास के मॉडल से बेहतर बताया और कहा कि उनका मॉडल सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करता है।
कांग्रेस के नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ,आदतन ,मोदी को ‘खलनायक’ बताने में देर नही लगाई ।
सीनियर कांग्रेस नेता और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हर आदमी अपने घर में शेर होता है।
photo caption
Tricolour balloons released in the sky after the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh’s address to the Nation from Red Fort, on the occasion of 67th Independence Day, in Delhi on August 15, 2013.

पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री खुर्शीद आलम खान [९४] का निधन : डॉ. मन मोहन सिंह ने शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधान मंत्री डॉ. मन मोहन सिंह ने पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री खुर्शीद आलम खान [९४] के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया
प्रधानमंत्री श्री सिहं ने पूर्व विदेश मंत्री श्री खुर्शीद आलम खान की मृत्‍यु पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।
पी एम् ने कहा कि श्री खुर्शीद आलम खान के निधन से राष्‍ट्र ने एक महान सपूत और लोक सेवक खो दिया है।
अपने शोक संदेश में डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि डॉक्‍टर खान ने कई क्षेत्रों में देश को अपना योगदान दिया। उन्‍होंने कहा कि देश की आधुनिक, उदार और लोकतांत्रिक राजनीति में विदेश नीति, शिक्षा प्रणाली और विधायी क्षेत्र में उनका विशेष योगदान रहा है।
उन्‍होंने कहा कि श्री खान संवैधानिक मूल्‍यों और स्‍वतंत्रता आंदोलन के संस्‍थपकों द्वारा बताए गए आदर्शों के प्रति वचनबद्ध थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशमंत्री+ सांसद + शिक्षाविद् के रूप में उन्‍होंने जो कार्य किए हैं, उनका अनुकरण आने वाली पीढि़यों को करना चाहिए।
खुर्शीद आलम खान मौजूदा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के पिता होने के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत जाकिर हुसैन के दामाद भी थे|

“आप” पार्टी ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनीतिक शरण देने से इंकार करने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस को पटखनी देने को उतरी आम आदमी पार्टी [आप] ने आज व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन [ Edward Snowden ] को राजनितिक शरण देने से इंकार किये जाने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की है|
आप पार्टी ने आज एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जिस तरह से अमेरिका के विश्व में जासूसी के कार्यक्रम की हिमायत करके आम जन की निजता के अधिकार का हनन किया है, वोह दुर्भाग्य पूर्ण है|
एडवर्ड स्नोडेन ने विश्व के नागरिकों कि निजता हनन के षड्यंत्र को उजागर किया और हमारे अधिकारों कि रक्षा का प्रयास किया ऐसे व्हिसल ब्लोअर को आज दर दर भटकना पड़ रहा है| यहाँ तक की शरणागत को शरण देने और मेहमान नवाजी के लिए सुप्रसिद्ध भारत में भी उसे राजनितिक शरण नहीं दी गई|
आप पार्टी ने कहा है कि भारत को अमेरिका कि एक कालोनी बना कर रखने के बजाय उसे पर्याप्त जवाब दिया जाना चाहिए| इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण दी जानी चाहिए

सलमान खुर्शीद के अश्व मेघ यज्ञ घोड़े के साउदी अरब में आगमन से २५ लाख भारतीयों की निकासी रुकेगी ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़े विदेश मंत्री जनाब सलमान खुर्शीद साहब ने अपने अश्व मेघ यज्ञ का रथ साउदी अरब की तरफ मौड़ दिया है|ओये अब वहां काम कर रहे लगभग २५ लाख भारतीयों की आवाज दबाई नही जा सकेगी उन्हें भी लगेगा कि उन्हें भी सुनने वाला कोई है| इसके अलावा ऊर्जा सुरक्षा और आतंकवाद निरोधी सहयोग पर भी रास्ता निकाला जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के ही डा प्रणव मुखर्जी साहब ने भी २००८ में ऐसे ही तेवर दिखाए थे लेकिन उसके बाद वहां नई श्रम नीति[निताकत१९९४ ] के नाम पर निकासी की तलवार के नीचे आये भारतीयों की संख्या २७००० तक पहुँच गई है|और अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह संख्या तीन लाख [ स्किल +अन स्किल] तक पहुँच सकती है|और स्थिति बिगड़ने पर यह संख्या २५००००० तक पहुँच सकती है|ये अधिकतर साउथ के ही हैं | बेशक आप अपना राजनितिक प्रभाव साउथ में बढाना चाहते हो लेकिन अब इतनी नौकरियां खुले आम केवल इन्ही के लिए तो भारत में क्रियेट करने से रहे |